Bajaj Avenger 400: नमस्ते ! दोस्तों आज हम बात करने वाले है, सब से जयादा डिमांड में होने वाली बाइक यानि की Bajaj Avenger 400 या कहे, Bajaj Avenger 400 in India के बारे में। दोस्तों इंडियन मार्किट में बजाज के गाड़ियों को लोग बहुत बड़ी मात्रा में पसंद करते है। बजाज के कुछ ऐसे मॉडल की बाइक्स है जिन्हे लोगो ने बहुत ज्यादा प्यार दिया है, जैसे की बजाज का Pulsar 220 हो या फिर Bajaj pulsar ns400 हो।
भारतीय लोगो का बजाज कंपनी पर बहुत भरोसा है, इस लिए हाय पर लोग बजाज के दमदार बाइक्स को पसंद करते है। इस आर्टिकल में आज हम बजाज के तरफ से आने वाली एक ऐसी बाइक के मॉडल की बात करने वाले है जिसे लोगो ने बहुत प्यार दिया है कर इसलिए कंपनी ने इस बाइक में एक और मॉडल लेन का प्लान किया है। जी है दोस्तों मई बात कर रहा हु Bajaj Avenger मॉडल के बारे में इस बाइक के Avenger 160 और Avenger 220 को लोगो ने अच्छा response दिया है। इसी कारण से कंपनी ने इस बाइक में एक और मॉडल लांच करने का फैसला लिया है। हा तो मै बात कर रहा हु Bajaj Avenger 400 के बारे में, इस बाइक को बजाज बहुत जल्द लांच करने वाला है।
Table of Contents
Bajaj Avenger 400 Launch Date In India | बजाज एवेंजर ४०० कब लांच होगा ?
तो बजाज कंपनी के तरफ से आने वाले New Bajaj Avenger 400 Launch Date In India की तो सूत्रों की मने तो ये बाइक आपको 16 January, 2025 को इंडिया में लॉच होते दिख सटी है। इस बाइक को लेकर भारत में लोगो के बिच बहुत उत्सा है। बजाज एवेंजर ४०० का लोग बड़े दिल से इंतज़ार कर रहे है।
Bajaj Avenger 400 Features And Specification | बजाज एवेंजर ४०० में क्या फीचर्स है ?
बात कर Bajaj Avenger 400 Features And Specification के बारे में तो इस बाइक में आपको सिंगल सिलिंडर ४ स्टोके Water Cooled इंजन देखने को मिलने वाला है। इस बाइक में आपको 373.2 cc का एक power फूल इंजन देखने को मिलने वाला है।
ये बाइक आपको ४० से ४२ HP के पावर प्रधान करके दे सकती है। इस बाइक के torque के बात करे तो ये बाइक आपको ३४ से ३६ NM का troque प्रधान करके दे सकती है।
बाइक के माइलेज की बात करे तो ये आपको २५ से २६ तक की माइलेज दे सकती है। इस बाइक में आपको अच्छी ब्रैकिंग देखने को मिलने वाली है। जहा पर आपको ड्यूल डिस्क देकने को मिलने वाली है।
2025 Bajaj Pulsar Ns125 Abs Review
Bajaj Avenger 400 Price in India | बजाज एवेंजर ४०० का दाम कितना है ?
वैसे तो ४०० cc के bike का दाम ज्यादा ही होता है पर Bajaj Avenger 400 का दाम 1.6 Lakhs देखने को मिलसकता है। अगर इस प्राइस में ये बाइक लांच होती है तो इस बाइक को लोग बहुत ही ज्यादा प्यार देने वाले है।
Pingback: 180cc की बाइक में आपको मिलने वाले भेतरीन फीचर्स, टीवीएस अपाचे आरटीआर 180 - Jagruk Samachar
Pingback: 2025 Bajaj Pulsar NS125: Bajaj ने लॉच किया है Pulsar ns125 Abs मॉडल - Jagruk Samachar