अगर आप एक मिडिल क्लास फॅमिली से सी आते है और आपका बजट काम है और आप एक 5G स्मार्टफोन खरीदना कहते हो, जिसमे एक अच्छा प्रोसेसर हो बढ़िया कैमरा हो और बैटरी लाइफ भी अच्छी हो तो POCO M7 Pro 5G के तरफ आपको जरुर जाना चाहिए।

पावरफुल प्रोसेसर
POCO कंपनी ने अपने इस फ़ोन में Mediatek Dimensity 7025 Ultra (6 nm) चिपसेट दिया है जिसे फ़ोन का परफॉरमेंस काफी तगड़ा निकल कर अता है, परफॉरमेंस को और भी बढ़िया करने के लिए इस फ़ोन में IMG BXM-8-256 GPU दिया गया है जो इस फ़ोन को और भी स्मूथ बना देता है।
बड़ी डिस्प्ले
Poco M7 Pro 5G में कंपनी ने 6.67 inches, 107.4 cm2 का पंच होल डिस्प्ले दिया है, ये डिस्प्ले अमोलेड डिस्प्ले है, जहा पर आपको Dolby Vision, HDR10+, का सपोर्ट भी देखने को मिलता है, Poco ने इस फोन में 120Hz का फ़ास्ट रिफ्रेश रेट भी दिया है। डिस्प्ले को प्रोटेक्ट करने के लिया आपको यहाँ पर कोर्निंग गोरिल्ला गिलास 5 का सपोर्ट भी मिलता है।
भेतरीन क्वालिटी वाला कैमरा
इस फ़ोन में आपको ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है, जहा पर आपको 50MP का प्राइमरी कैमरा कर 2MP का डेप्थ लेंस देखने को मिलता है, इस कैमरा से आप FULLHD वीडियो रिकॉर्ड करसकते हो, फ़ोन के सेल्फी कैमरा की बात करू तो आपको यहाँ पर 20MP का फ्रंट कैमरा मिलता है जिस से आप अच्छी फोटो और FullHD वीडियो रिकॉर्ड सकते हो।
बैटरी बैकअप
Poco M7 Pro 5G में कंपनी ने Li-Po 5110 mAh की बटेर का इस्तेमाल किया है, इस बैटरी को आप काफी समय तक सिंगल चार्ज में चला सकते हो, Poco का ये फ़ोन 45W wired चार्जर को सपोर्ट करता है, इस फ़ोन को आप ३०मिनट में फुल चार्ज कर सकते हो।
फ़ोन को काम कीमत पर कैसे ख़रीदे
POCO का ये फ़ोन आपको ऑनलाइन साइट पर 12,999 इस प्राइस पर देखने को मिलता है, अगर फिर भी ये फ़ोन आपके बजट में न आए तो आप अपना पुराण फ़ोन एक्सचेंज करके इस फ़ोन को 11,999 के कीमत पर भी अपना बना सकते हो। और अगर फिर भी ये फ़ोन आपके बजट में ना आए तो आप इस फ़ोन को EMI ऑप्शन से अपना बना सकते हो।\
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में जो जाणकारी दी गई है तो १००% परफेक्ट हो उसकी कोई भी गारंटी नहीं है, तो फ़ोन खरीदने से पाहिले इस फ़ोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन को एक बार चेक जरूर करे।