Motorola Edge 50 Pro: मोटो रोला इंडिया की एक भरोसेमंद स्मार्टफोन कंपनी है, जिसपर लोग अपनी आखे बंद करके भरोसा करते है और उसी भरोसे को मजबूद करने के लिए मोटोरोला ने अपना नया फ़ोन Motorola Edge 50 Pro को भारतीय मार्किट में लॉन्च करदिया है।
इस फ़ोन में आपको 125W का फ़ास्ट चार्जिंग देखने को मिलता है, 12GB रैम और 256GB की बड़ी स्टोरेज देखने को मिलती है और एक बड़ा डिपस्ले जिसे आपको अच्छी picture क्वालिटी देखने को मिलती है।

पावरफुल प्रोसेसर | Motorola Edge 50 Pro Processor
Motorola Edge 50 Pro Processor की बात करे तो कंपनी ने इस फ़ोन में Qualcomm SM7550-AB Snapdragon 7 Gen 3 (4 nm) चिपसेट दिया है जिसे की आपको अच्छी परफॉरमेंस देखने को मिलती है, फ़ोन के परफॉरमेंस को और भी स्मूथ करने के लिया इस फ़ोन में आपको Adreno 720 GPU दिया गया है, जिसके कारण आपको बहुत ही तगड़ी परफॉरमेंस मिलती है।
बड़ी डिस्प्ले | Motorola Edge 50 Pro Display
हर कोई चाहता है की वो एक वैसा फ़ोन ख़रीदे जिसमे उसे अच्छी वीडियो क्वालिटी देखने को मिले, Motorola Edge 50 Pro में कंपनी ने काफी बड़ी 6.7 inch की P-OLED डिस्प्ले दी है, जिसे आप अच्छी क्वालिटी में वीडियो मूवीज देख सकते हो, इस फ़ोन में आपको 144Hz का फ़ास्ट रिफ्रेश रेट भी दिया गया है जिसे फ़ोन काफी स्मूथ हो जाता है, फ़ोन में आपको HDR10+ का सपोर्ट भी दिया गया है, डिस्प्ले को प्रोटेक्ट करने के लिया इस फ़ोन में Corning Gorilla Glass देखने को मिलता है।
शानदार कैमरा | Motorola Edge 50 Pro Camera
Motorola Edge 50 Pro में कंपनी ने अच्छे कैमरा फीचर्स दिये है, मोटो के इस फ़ोन में आपको ट्रिप्पले कैमरा सेटअप दिया गया है, रियर में आपको 50 MP+10 MP+13 MP का कैमरा दिया गया है, इस कैमरा से आप 30fps में 4K क्वालिटी की वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हो।
इस फ़ोन के फ्रंट कैमरा की बात करू तो, 50 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है जिसे आप 30fps में 4K क्वालिटी की वीडियो को रिकॉर्ड कर सकते हो।
बड़ी बैटरी बैकअप | Motorola Edge 50 Pro Battery
मोटो रोला इस फ़ोन में आपको 4500 mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिलती है, Motorola Edge 50 Pro को फ़ास्ट चार्जर करने के लिये कंपनी ने इस फ़ोन में आपको 125W wired चार्जर भी दिया है जिसे आप इस फ़ोन के मात्र 18 मिंटो में फुल चार्ज कर सकते हो, ये 125W का फ़ास्ट चार्जर आपको सिर्फ उप्पेर वर्शन में देखने को मिलता है।
कीमत क्या है इस फ़ोन की | Motorola Edge 50 Pro Price
Motorola Edge 50 Pro Price की बात करने से पाहिले में आपको ये बता दू की इस फ़ोन में आपको २ वैरिएंट देखने को मिलते है, इस फ़ोन का जो बेस वैरिएंट 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के सात अता है जिसकी कीमत फ्लिपकार्ट पर आपको ₹27,999 के प्राइस पर देखने को मिलता है, और जो उप्पेर वैरिएंट है 12GB रैम और 256GB वाला जिसकी कीमत आपको ₹29,990 देखने को मिलती है।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में हमने बात की है Motorola Edge 50 Pro के बारे में, इस फ़ोन की सारी जानकारी इंटरनेट पर उपलब्ध है, इस जानकारी की हम कोई भी गारंटी नहीं लेते है, कंपनी इस फ़ोन के कीमत को कभी भी बढ़ा या घटा सकती है।
Pingback: Motorola G96 के स्पेक्स बहुत तगड़े है, 144Hz रिफ्रेश रेट 5500mAh की बड़ी बैटरी जानिए पूरी खबर - Jagruk Samachar