Table of Contents
Samsung Galaxy Ring
वैसे तो आज के समय पर टेक्नोलॉजी ताजी से बड रही है तो इस बढ़ती टेक्नोलॉजी में आप को स्मार्ट रिंग भी देखने को मिल रहे है जो की सैमसंग कंपनी के तरफ से आरही है, वैसे तो सैमसंग मोबाइल्स और स्मार्ट वाच बनते है पर इस बार उन्होंने एक स्मार्ट रिंग बनाई है।
सैमसंग की ये रिंग आपको ३ कलर ऑप्शन के सात देखने को मिलते है, ये रिंग आपको गोल्ड, सिल्वर, और ब्लैक कलर में देखने को मिलती है। Samsung Galaxy Ring की बात करे तो इस रिंग में आपको 9 साइज देखने को मिलते है। जितना बड़ा साइज होगा उतनी अच्छी बैटरी लाइफ आपको देखने को मिलते है। वैसे तो सैमसंग ने अपने Samsung Galaxy Ring के बारे में जाता बताया तो नहीं है पर जो भी बाते भर आई है वो में आपको बताऊंगा।
Samsung Galaxy Ring Features
Samsung Galaxy Ring के स्पेसिफिकेशन की बात करे तो इस रिंग में आपको सेंसर्स देखने को मिलते है, जैसे की हार्ट रेट मॉनिटरिंग सेंसर और स्लीप मॉनिटरिंग सेंसर्स भी है जिसके मदत से आपको अपने सोने की जानकरी प्राप्त होगी, आप इस सैमसंग गैलेक्सी रिंग को सैमसंग की हेल्थ आप से कनेक्ट करके अपने हेल्थ के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हो, ये आप आपको आपकी हेल्थ सुधर ने के बारे में भी गाइड करेगी।
Samsung Galaxy Ring Launch Date in India
सैमसंग वैसे तोस्मार्टफोन बनाने के लीये जाना जाता है, और सैमसंग और भी टेक के प्रोडक्ट्स भी बनता है, जैसे की स्मार्ट वाच और एअरपॉड्स, पर इस बार सैमसंग ने एक नया प्रोडक्ट बनाया है, Samsung Galaxy Ring इस रिंग को आप पहन कर अपने हेल्थ के बारे में जानकारी भी प्राप्त कर सकते हो, Samsung Galaxy Ring Launch Date In India की बात करे तो सैमसंग ने अभी तक इस रिंग को कब लांच करने वाले है इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है पर ये रिंग आपको २०२४ के आखिर तक देखने को मिल सकती है।
Samsung Galaxy Ring Price In India
ये रिंग आपको ९ साइज में देखने को मिलने वाली है, जितना बड़ा इस साइज का रिंग आप लोगे उतनी बड़ी बैटरी आपको इस रिंग में देखने को मिलेगी, Samsung Galaxy Ring Price In India की बात करे तो इस रिंग की प्राइस अभी तक फिक्स नहीं की गई है। सैमसंग गैलेक्सी रिंग एक अछि प्राइस के सात लांच हो सकते है।
Samsung Galaxy Ring Design
Samsung Galaxy Ring Desing की बात करे तो ये रिंग आपको ३ कलर ऑप्शन के सात देखने को मिलते है, इस रिंग के डेसिंग एक दम अच्छी है इस रिंग को सैमसंग ने जिन ३ कलर में लाने के बारे में सोच है वो गोल्ड, सिल्वर और मेटालिक ब्लैक ये सरे ही कलर बहुत अचे दिक्ते है।
ये भी पढ़िए
Pingback: OnePlus Watch 2 Release Date - Jagruk Samachar
Pingback: Coolnut Power Bank 60000mah Review:पावर फूल बैटरी वाला made in India पावर बैंक - Jagruk Samachar