Top 5 Best 5G Smartphones Under 20000 March 2024

आज में आपको बाटने वाल हु Top 5 Best 5G Smartphones Under 20000 रूपए में। वैसे तो मार्किट में बहुत सारि रेंज के स्मार्ट फ़ोन्स बिकते है जैसे की १०००० से १ लाख तक पर जो रेंज सब से ज्यादा पॉपुलर है वो है Smartphones Under 20000 की रेंज।

स्मार्टफोन के मार्किट में बहुत सारि कंपनी आपको देखने को मिलेगी जो की २०००० के रेंज में स्मार्टफोन लांच करते है पर हम आपको Best 5 Smartphone Under 20000 बताने वाले है। इस लिस्ट में आपको अलग अलग ब्रांड के स्मार्ट फ़ोन देखने को मिलने वाले है। और अगर आप स्मार्टफोन अंडर २०००० ढूंढ रहे हो तो ये आर्टिकल आपको बहुत हेल्प करने वाला है।

हमने कुछ चीजे राखी हे जो की Top 5 Best 5G Smartphones Under 20000 में होने ही चाहिए। जैसे की smartphone under 20000 5g होना चाहिए। और Smartphone under 20000 with AMOLED display होना चाहिए। उसमे बैटरी अछि होनी चाहिए और इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर होना चाहिए। Smartphone under 20000 with best Processor भी होना ही चाहिए, ये कुछ चीजे है को की बेस्ट स्मार्टफोन अंडर २०००० में होनी ही चाहिए।

Top 5 Best 5G Smartphones Under 20000

  1. LAVA BLAZE CURVE 5G
  2. iQOO Z9 5G
  3. POCO X6 5G
  4. Realme 12+ 5G
  5. MOTO G84 5G

LAVA BLAZE CURVE 5G FULL SPECIFICATION

इस लिस्ट में जो सबसे पहिला स्मार्टफोन है वो एक इंडियन ब्रांड का है जिसका नाम लावा ब्लेज़ कर्वे 5G है।ये स्मार्टफोन हाली में लांच होवा था और ये एक बहुत Smartphone under 20000 with AMOLED display होने वाला है। बात करे इस स्मार्ट फ़ोन के स्पेसिफिकेशन की तो इस स्मार्ट फ़ोन में हमें कर्वे अमोलेड डिस्प्ले देखने को मिलजाता है। सात ही आपको 120Hz का फ़ास्ट रिफ्रेश रेट भी देखने को मिलजाता है। इस फ़ोन में डीमेंसिटी मेडिएटेक ७०५० का ८ बैंड्स का प्रोसेसर देखने को मिलता है।

स्टोरज की बात करे तो इस में आपको 8Gb ram और 128/256 Gb Rom देखने को मिलता है। फ़ोन में आपको इंडिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलजाता है कैमरा की बात करे तो ये Smartphone under 20000 with Best camera की लिस्ट में भी अता है। इस में आपको 64MP + 8MP + 2MP | 32MP फ्रंट कैमरा देखने को मिलता है।

FeatureSpecification
Announced2024, March 05
StatusAvailable. Released 2024, March 11
Dimensions161.8 x 74 x 8.8 mm (6.37 x 2.91 x 0.35 in)
Weight189 g (6.67 oz)
BuildGlass front (Dragontrail Star 2), glass back (Gorilla Glass 3)
SIMDual SIM (Nano-SIM, dual stand-by)
DisplayAMOLED, 120Hz, HDR10+, 6.67 inches, 1080 x 2400 pixels
OSAndroid 13, planned upgrade to Android 14
ChipsetMediatek Dimensity 7050 (6 nm)
CPUOcta-core (2×2.6 GHz Cortex-A78 & 6×2.0 GHz Cortex-A55)
GPUMali-G68 MC4
Memory128GB 8GB RAM, 256GB 8GB RAM, UFS 3.1
Main Camera64 MP wide, 8 MP ultrawide, 2 MP macro
Selfie Camera32 MP
SoundLoudspeaker, stereo speakers, no 3.5mm jack
ConnectivityWi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac/6, Bluetooth 5.2, GPS, GLONASS, FM radio, USB Type-C 2.0
SensorsFingerprint (under display, optical), accelerometer, gyro, proximity, compass
BatteryLi-Po 5000 mAh, non-removable, 33W wired charging
ColorsIron Glass, Viridian Glass
Price₹17,999

iQOO Z9 FULL SPECIFICATION

अगर आपको गेमिंग करने की लिए समरफोने चाहिए तो Top 5 Best 5G Smartphones Under 20000 के लिस्ट में ये एक ऐसा फोन है जिसमे आपको बहुत अच्छी गेमिंग देखने को मिलने वाली है। iQOO Z9 में आपको 6.67 इनचेस का फुल HD अमोलेड डिस्प्ले देखने को मिलता है। ये स्मार्टफोन आपको 120Hz के फ़ास्ट रिफ्रेश के सात देखने को मिलता है।

ये फ़ोन Smartphone under 20000 with best Processor की लिस्ट में अता है बात करे इस के प्रोसेसर की तो इसमें आपको मेडिएटेक डीमेंसिटी का 7200 प्रोसेसर देखने को मिलता है। कैमरा की बात करे तो इस में आपको रियर में २ ही कैमरा देखने को मिलता है जो की कुछ इस प्रकार है 50MP + 2MP | 16MP फ्रंट कैमरा। इस फ़ोन में आपको एंड्राइड १४ ऑउटफ थे बॉक्स देखने को मिलता है। iQOO Z9 Price in India की बात करे तो इस फ़ोन की कीमत 19,999 /- का देखे को मिलजाता है।

FeatureSpecification
Display6.67 inches AMOLED, 120Hz, HDR, 1080 x 2400 pixels
ChipsetMediatek Dimensity 7200 (4 nm)
CPUOcta-core (2×2.8 GHz Cortex-A715 & 6x Cortex-A510)
GPUMali-G610 MC4
Memory128GB 8GB RAM, 256GB 8GB RAM, microSDXC (shared SIM slot), UFS 2.2
Main Camera50 MP wide, 2 MP depth, 4K@30fps video
Selfie Camera16 MP wide, 1080p@30fps video
Battery5000 mAh, 44W wired charging
OSAndroid 14, Funtouch 14
ColorsBrushed Green, Graphene Blue
Price₹19,999

POCO X6 FULL SPECIFICATION

अगर आप बहुत ज्यादा वीडियोस देखते हो और आपके लिए डिस्प्ले का अच्छा होना बहुत ज्यादा जरुरी है तो हमने आपके लिए ऐसा फ़ोन लाया है जो की Best Display Smartphone Under 20000 के लिस्ट में अता है। इस फ़ोन में आपको 6.67 इनचेस का 1.5k resolution वाला अमोलेड डिस्प्ले देखने को मिलता है। ये फ़ोन 120Hz के फ़ास्ट रिफ्रेश रेट के सात अता है।

प्रोसेसर की बात करे तो इस फ़ोन में आपको Snapdragon 7s Gen 2 का प्रोसेसर देखने को मिलता है। कैमरा परफॉरमेंस की बात करे तो आप इस फ़ोन से अच्छे फोटोज निकल सकते हो इस फ़ोन में आपको 64MP + 8MP + 2MP | 16MP फ्रंट कैमरा देखने को मिल जाता है। Poco X6 Price in India की बात करे तो ये फ़ोन आपको 20,999/- का देखने को मिलजाता है पर ऑफर्स में ये फ़ोन आपको २०००० के अंदर मिलजाएगा।

FeatureSpecification
Display6.67 inches AMOLED, 120Hz, Dolby Vision
Resolution1220 x 2712 pixels, 446 ppi density
ChipsetQualcomm Snapdragon 7s Gen 2
CPUOcta-core (4×2.40 GHz Cortex-A78 & 4×1.95 GHz Cortex-A55)
GPUAdreno 710
Memory256GB 8GB RAM, 256GB 12GB RAM, 512GB 12GB RAM, UFS 2.2
Main Camera64 MP wide, 8 MP ultrawide, 2 MP macro
Selfie Camera16 MP wide
Battery5100 mAh, 67W wired charging
OSAndroid 13, MIUI 14, planned upgrade to Android 14, HyperOS
ColorsBlack, White, Blue

REALME 12 PLUS 5G FULL SPECIFICATION

Smartphone under 20000 5g के लिस्ट में आने वाला अगला फ़ोन Realme के तरफ से हाली में लांच हुवा फ़ोन Realme 12+ 5G स्मार्टफोन है। इस फ़ोन में आपको 6.67 इनचेस का फुल HD OLED डिस्प्ले देखने को मिलता है। प्रोसेसर की बात करे तो इस फ़ोन में आपको MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर देखने को मिलता है।

Realme 12+ Price in India की बात करे तो ये फ़ोन आपको 20,999/- का मिलता है अगर आप कार्ड या ऑफर का यूज़ करे तो ये फ़ोन आपको 20000 के अंदर देखने को मिलजाता है। अगर आपको Realme 12+ के बारे में ज्यादा जनन है तो आप Realme 12+ Launch Date पर क्लिक करे।

FeatureSpecification
Display6.67 inches AMOLED, 120Hz, HDR10+, 1080 x 2400 pixels
ChipsetMediatek Dimensity 7050 (6 nm)
CPUOcta-core (2×2.6 GHz Cortex-A78 & 6×2.0 GHz Cortex-A55)
GPUMali-G68 MC4
Memory128GB 8GB RAM, 256GB 8GB RAM, 512GB 12GB RAM
Main Camera50 MP wide, 8 MP ultrawide, 2 MP macro
Selfie Camera16 MP wide
Battery5000 mAh, 67W wired charging
OSAndroid 14, Realme UI 5.0
ColorsPioneer Green, Navigator Beige
Price20,999/-

mOTO G84 5G FULL SPECIFICATION

दोस्तों मोटो रोला कंपनी इंडिया में अभी बहुत अच्छे फ़ोन्स लांच कर रही है काम दामों में उन्ही में से एक है Moto G84 5G, Specification की बात करे तो इस फ़ोन में हमें 6.5 इनचेस का फुल HD pOLED display देखने को मिलता है। और साती ही हमें 120Hz का फ़ास्ट रिफ्रेश रेट भी मिलता है। प्रोसेसर की बात करे तो इस फ़ोन में हमें Snapdragon 695 6nm का चिपसेट देखने को मिलता है ये फ़ोन Smartphone under 20000 with best Processor के लिस्ट में भी आता है।

Camera की बात करे तो आपको 50MP का रियर और 16MP का फ्रंट कैमरा देखने को मिलजाता है। ये फ़ोन में आपको एंड्राइड १४ देखने को मिल जाता है।

FeatureSpecification
Display6.5 inches P-OLED, 120Hz, 1080 x 2400 pixels
ChipsetQualcomm Snapdragon 695 5G (6 nm)
CPUOcta-core (2×2.2 GHz Kryo 660 Gold & 6×1.7 GHz Kryo 660 Silver)
GPUAdreno 619
Memory256GB 8GB RAM, 256GB 12GB RAM, microSDXC
CamerasMain: 50 MP wide, 8 MP ultrawide; Selfie: 16 MP wide
Battery5000 mAh, 30W wired charging
OSAndroid 13, planned upgrade to Android 14
OtherIP54 dust and splash resistant, NFC, FM radio
Price17,999/-

Narzo 70 Pro 5G full Specification

OnePlus Nord CE4 Launch Date in India

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *