
दोस्तों आप सब ने अंतिम फिल्म तो देखि ही होगी, अंतिम फिल्म को लोगो ने बहुत पसंद किया था उस फिल्म के लीड रोले में थे आयुष शर्मा जो की सामान खान के बहनोई है। दोस्तों आपको में बता दू की आयुष शर्मा अपनी एक और धमके दर फिल्म से बॉलीवुड को हिलाने वाले है। आयुष शर्मा अपनी नई फिल्म बहुत जल्द लेन वाले है। आपको में बता दू की आयुष शर्मा ने अंतिम फिल्म से लोगो के दिलो को जितलिया था।
अंतिम फिल्म में जिस्तारा आयुष शर्मा ने अपनी बॉडी पर काम किया था उसे देख सब दांग रहे गए थे। वैसे ही आयुष शर्मा ने अपनी वाले वाली फिल्म रुस्लान में अपनी बॉडी पर काम किया है। दोस्तों आयुष की नई फिल्म रुस्लान का टीज़र आया है और आपको भी ये जानना होगा की कैसा है रुस्लान मूवी टीज़र।
कैसा है रुस्लान मूवी टीज़र?
दोस्तों आयुष शर्मा की फिल्म अंतिम अपने तो जरूर देखि होगी जिसमे आयुष शर्मा सलमान खान के अगेंस्ट में दिखाई दिए थे। और अब आयुष शर्मा की नई फिल्म रुस्लान आने वाली है जिसका अभी टीज़र आया है। बात करे रुस्लान टीज़र कैसा है? तो दोस्तों टीज़र से तो ऐसे ही लगरहा है की जो मैन करैक्टर (आयुष शर्मा) का कुछ पास्ट दिखाया जाने वाल है जो की भूरा होता है टीज़र में ये भी दिखाया गया है की हीरो एक आर्टिस्ट होसकता है।
टीज़र में ऐसा भी दिखाया गया है की हीरो अपने पास्ट के वजा से गैंस्टर वाले रूप में भी जाता है जैसे की अपने KGF फिल्म में भी देखा होगा। दोस्तों इस फिल्म में आपको साउथ के जगपति बाबू भी दिखाई देने वाले है जो की एक पुलिस का किरदार करने वाले है। दोस्तों मूवी के स्टोरी काया है वो तो हमें ट्रेलर देखने के बाद ही पता चल पाएगा।
रुस्लान फिल्म कब रिलीज़ होगी?
आयुष शर्मा की पिछली फिल्म लोगो को बहुत पसंद आई थी उसी कारन से लोग आयुष शर्मा के फिल्म को बहुत पसंद करने लगे है। मैं आपको बता दू की लोगो को रुस्लान फिल्म का बहुत बेसब्री से इंतज़ार है। मैं आपको बता दू की रुस्लान २०२४ फिल्म 26 अप्रैल 2024 को सनीमा घरो में बड़े परदे पर लगने वाली है।
एक्शन से भरपूर है रुस्लान का टीज़र
आपको मैं ये बात बता दू की Ruslaan मूवी एक थ्रिलर मूवी होने वाली है जिसमे आपको इमोशन भी देखने को मिलने वाला है। दोस्तों रुस्लान टीज़र रिव्यु की बात करे तो ये टीज़र फुल एक्शन से भरपूर देखने को मिलता है। इस टीज़र में जो आयुष शर्मा की बॉडी को दिखाया गया है वो बहुत ही भेतरीन है। रुस्लान मूवी की स्टोरी का तो ज्यादा पता नहीं चला इस टीज़र से पर ये मूवी एक धमाके दार फिल्म साबित हो सकती है।
Pingback: Yodha Movie Review, कैसे है योद्धा फिल्म काया आपको इसे देखना चाहिए - Jagruk Samachar