बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर प्राइस : नमस्ते ! दोस्तों आज हम बात करने वाले है भारत में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली स्कूटर के बारे में, जिसे लोगो ने एक समय पर बहुत ही ज्यादा प्यार दिया है। जी है मै बात कर रहा हु बजाज मोटर्स के तरफ से आने वाली Bajaj Chetak स्कूटर के बारे में। अगर आप एक योंग्सटर है तो आप अपने पापा से पूछ सकते हो की उनके समय इस स्कूटर को लोगो ने या वो खुद कितना पसंद करते थे। में जनता हु आप जिनसे भी पूछो गे वो आपको यही बोलने वाले है कि ये स्क्टूर उस समय हर योंग्सटर के पाहिली पसंद हुवा करती थी। और दोस्तों खुशी की बात ये है की Bajaj मोटर्स ने हाली में Bajaj Chetak 2025 Model को इंडिया में लांच किया है। और इस आर्टिकल में आपको सारी जानकारी मिलने वाली है इस नई बजाज चेतक २०२५ के बार में, तो ये आर्टिकल आखरी तक पढ़े पूरी जानकारी के लिए। |

Table of Contents
बजाज चेतक
बजाज चेतक स्कूटर, Bajaj मोटर्स के तरफ से आने वाली एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है। जिसको हाली में बजाज ने भारत में लांच किया है। इस स्कूटर में आपको बहुत सारे फीचर्स और स्पेसिफिकेशन देखने को मिलने वाले है। इस बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर प्राइस और इसके लुक्स सब चीजों के बारे में हम इस आर्टिकल में बात करने वाले है।
बात करे इस बजाज चेतक ३५०१ के बारे में तो ये स्कूटर आपको ५ कलर(रेड,ब्लू,पिस्ता ग्रीन, एंड हेजल लाइट) ऑप्शन के सात देखने को मिलजाता है। बजाज के तरफ से आने वाली ये स्कूटर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है। बात करे इस स्कूटर में आपको सबसे बड़ा बदलाव क्या देखने को मिलता है तो में आपको बतादू की बाइक इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको बटेर सीट के निचे देखने को मिलती है पर इस बजाज चेतक ३५०१ में आपको बैटरी फ्लोर बोर्ड में देखने को मिलजाती है।
बात करे दूसरे सबसे बड़े बदलाव की तो अभी तक बजाज ने अपने चेतक वैरिएंट में कोई टच स्क्रीन नहीं दिया था पर इस बात Bajaj Chetak 3501 में आपको देखने को मिलजता है।
बजाज चेतक स्कूटर स्पेसिफिकेशन
इस बजाज चेतक ३५०१ में आपको वोही समे हेडलाइट देस्क्टूर खने को मिलते है जो की आपको इसके पाहिले वाले वैरिएंट में देखने को मिलते है। बजाज के चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर ३५०१ को आप सिंगल press में स्टार्ट कर सकते हो। अगर आपके पास इसकी चाबी है तो आपको अगर स्क्टूर से ५ मीटर के धुरी पर हो तो ये सिंगल प्रेस में स्टार्ट हो सकती है।
बात करे इस चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर ३५०१ के बिल्ड क्वालिटी की तो ये स्क्टूर आपको मेटल बॉडी के सात देखने को मिलजाती है, जहा पर आपको मडगार्ड फाइबर प्लास्टिक का देखने को मिलजता है। बॉडी क्वालिटी तो इस चेतक स्कूटर की अच्छी है।
बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर ३५०१ टॉप स्पीड : दोस्तों में आपको बता दू की इस स्कूटर की टॉप स्पीड 72kmh है। इस स्कूटर में आपको ३५ लीटर का बूटसापास देखने को मिलता है। बात बात करे की इस स्कूटर को चार्ज होने में कितना समय लगता है तो ० से ८० परसेंट होने के लिए ये स्कूटर को ३ घंटे लगते है।ये स्कूटर एक बहुत ही अच्छे प्राइस पे हुवी है। सिंगल चार्ज में ये स्कूटर आपको १२० से १३० km तक की रेंज प्रधान करती है।
बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर प्राइस
बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर ३५०१ प्राइस : बात करे इस बजाज चेतक ३५०१ के प्राइस की तो ये स्कूटर आपको १,२७,२४३/- एक्स-शोरूम प्राइस में देखने को मिलजाती है। में आपको ये बता दू की अपगार आपको प्रीमियम फीचर्स चाहिए तो आपको उसके लिए अगल से कुछ अमाउंट पाय करना होता है, जो की ५००० से लेकर ८००० के भींच हो सकता है।
Pingback: Bajaj Avenger 400 : Launch Date, Price and Specification. - Jagruk Samachar