
Bajaj Pulsar 150 Bs6: बाइक्स की बात करे तो भारत में लोगो एवरेज वाली बाइक्स को लेना पसंद करते है और इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा 150cc के बाइक्स को लोग ज्यादा पसंद करते है। तो आज हम एक ऐसे बाइक की बात करने वाले है जो की हर भरतिया की पाहिली पसंद मानी जाती है, जी है में बात कर रहा हु bajaj Pulsar 150 Bs6 की, इस बाइक को भारत में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है।
Table of Contents
अगर आप भी 150cc के सेगमेंट की कोई बाइक ढूढ़ रहे हो तो Bajaj Pulsar 150 Bs6 एक बढ़िया विकल्प मानी जाती है, इस बाइक का लुक्स कहो या एवरेज लोगो को ये बाइक बहुत पसंद अति है इस बाइक का २०२४ मॉडल यानि 2024 Bajaj Pulsar 150 मार्किट लांच हो चुकी है।
Bajaj Pulsar 150 Specification
Pulsar 150 भारत के बाइक मार्किट में बहुत समय से राज कर रही है इस बाइक को लोगो ने पहिले से बहुत ही पसंद किया है और ये बाइक बजाज की एक सक्सेस सीरीज है। बात करे Bajaj Pulsar 150 की तो कंपनी ने इस बिके में बहुत सरे बड़े बदलाव किये है।
बात करे bajaj के 150 बाइक के पहिले बदलाव की तो कंपनी ने इस बाइक को एक नया लुक दिया है। बाइक के ग्राफ़िक में आपको नई अपग्रेड देखने को मिलता है। बहुत समय से लोग इस बाइक के नई लुक का इंतज़र कर रहे थे और बजाज ने उसे फुलफिल कर दिया है। ये नया लुक वाकई में बहुत बढ़िया दीखता है।
Bajaj Pulsar 150 के दूसरे बड़े बदलाव की बात करे तो इस बाइक के काउल में आपको साइज का अंतर देखने को मिलता है इस के पहिले वाले Bajaj Pulsar 150 में आपको इस bs6 के काउल से छोटा काउल देखने को मिलता था।
बाइक में आपको 15liter का फियूल टैंक देखने को मिलता है टैंक पर आपको पल्सर का 3D लोगो देखने को मिलता है। सात ही आपको टैंक पर एक टैंक पेड़ देखने को मिलता है।
बाइक के ४ बदलाव की बात करे तो इस बाइक में आपको अभी फुल डिजिटल मीटर कंसोल देखने को मिलजाता है। जब की पुराने वाले Bajaj Pulsar 150 में आपको सेमि डिजिटल मीटर कंसोल देखने को मिलता था। इस डिजिटल कंसोल में आप अपने फ़ोन को ब्लूटूथ के दुवारा कनेक्ट कर सकते हो। जबकि आपको पुराने मॉडल में ये फीचर नहीं देखने को मिलता था।
Bajaj Pulsar 150 Engine
बात करे Bajaj Pulsar 150 के इंजन की तो इस बाइक के टॉप मॉडल में आपको किक स्टार्ट का ऑप्शन नहीं मिलता है जबकि बेस वर्शन में आपको किक और एलेक्ट्रिक स्टार्ट का ऑप्शन देखने को मिलता है।
बाइक के इंजन की बात करे तो यहाँ पर आपको Twin Spark वाला इंजन मिलता है जो की नॉन DTSi टेक्नोलॉजी वाला है। इस बाइक में आपको 149.5cc एयर कूल्ड 4 स्ट्रोक 2 वाल्व Twin Spark इंजन मिलता है जो की आपको 14PS का पावर देता है और 13.25 NM का Torque प्रोडूस करके देता है। बाइक में आपको ५ गियर देखने को मिलते है।
Bajaj Pulsar 150 Price
तो Bajaj Pulsar 150 Bs6 में आपको डिजिटल मीटर कंसोल और नई ग्राफ़िक देखने को मिलते है और इस बाइक की प्राइस की तो एक्स शोरूम प्राइस रु १,१७,९६५/- है और ओन रोड प्राइस रु १,४००००/- है।
Bajaj Pulsar 150 Mileage
बात करे bajaj pulsar 150 के माइलेज की तो इस बाइक में आपको 47KMPL का माइलेज देखने को मिलता है। ऐसा कंपनी का मानना है। माइलेज के मामले में आपको ये बाइक एक अच्छा ववैल्यू प्रोवाइड करती है।
Bajaj Pulsar 150 Top Speed
बजाज पल्सर १५० की ये बाइक एक बजट सेगमेंट की बाइक होने की बावजूद इस बाइक में आपको एक अच्छी स्पीड देखने को मिलते है कंपनी की माने तो ये बाइक आपको 126KMPH के टॉप स्पीड प्रधान करती है जो की एक हाई स्पीड है।
Bajaj Pulsar 150 Seat
Bajaj Pulsar 150 Bs6 में आपको २ मॉडल देखने को मिलते है एक टॉप मॉडल और एक बेस मॉडल टॉप मॉडल की बात करे तो आपको इस में स्प्लिट सीट देखने को मिलता है और बेस वर्शन की बात करे तो उसमें आपको सिंगल सीट देखने को मिलता है।
Pingback: Bajaj Pulsar N250 2024 Model: ११ update के सात आई नई बजाज n 250 बाइक - Jagruk Samachar
Pingback: duke 250 ka kitna dam hai | ड्यूक 250 न्यू मॉडल 2024 - Jagruk Samachar
Pingback: Hero Splendor Electric Bike Price 2024: हीरो की दुमदार बाइक का क्या है दाम इंडिया में? - Jagruk Samachar