164.82 cc का इंजन और 120 kmph की टॉप स्पीड और Dual Channel ABS के सात अति है Bajaj Pulsar N160

Bajaj Pulsar N160 इस बाइक के लोग क्यू हो चुके है दीवाने, नवजनो की पाहिले पसंद बनते जा रही है प्लसर की ये बाइक, इस में आपको स्पोर्ट लुक और डिज़ाइन एक पावरफुल इंजन और अच्छे फीचर्स देखने को मिलते है, इस आर्टिकल में हम इस बाइक के सरे फीचर्स और स्पेक्स के बारे में बात करने वाले है।

दमदार इंजन जो दे भेतरीन परफॉरमेंस

इस बाइक में आपको 164.82 cc का Oil cooled पावरफुल इंजन दिया गया है, ये बाइक 15.68 bhp की मैक्स पावर और 14.65 Nm का मैक्स टार्क देखने को मिलता है, ये बाइक ५ स्पीड गियर बॉक्स के सात अता है, इस बाइक में आपको 120 kmph की टॉप स्पीड देखने को मिलती है, इस सेगमेंट में ये बाइक का इंजन काफी बढ़िया है।

सेफ्टी के लिए बढ़िया ब्रेक्स और टायर्स

Bajaj Pulsar N160 में कंपनी ने अच्छी क्वालिटी के ब्रेकस और टायर्स दिया है, बजाज की ये बाइक Dual Channel ABS के सात अति है, फ्रंट में आपको 300 mm का डिस्क ब्रेक मिलाता है और रियर में आपको 230 mm का डिस्क देखने को मिलता है।

Bajaj Pulsar N160 में आपको 17 इंच के एलाय व्हील्स देखने को मिलते है, फ्रंट टायर साइज की बात करू तो 100/80 – R17 सेक्शन के Tubeless
और रियर में 130/70 – R17 का tubeless टायर्स देखने को मिलता है।

अच्छी माइलेज

जिस तारा पेट्रोल की कीमत बड रही है, हर कोई कहता है ऐसे बाइक जो अच्छे लुक्स के सात तो आए सात ही आपको बढ़िया माइलेज भी दे, Bajaj Pulsar N160 में आपको अच्छी माइलेज देखने को मिलती है, इस बाइक को डेली बेसिस पर चलने वाले लोगो का ये मानना है की ये बाइक आपको 47 kmpl का माइलेज देती है, ARAI certified mileage की बात करे तो वो आपको 51.6 kmpl बताई जाती है।

सर्विस और मेंटेनन्स की जानकारी

हर बाइक को लम्बे समय तक अच्छी कंडीशन में रकने के लिए टाइम से सर्विस करना काफी जरुरी होता है, और आगे हम आपको बताऐगे की आपको ये बाइक सर्विस करनी चाहिए।

ServiceKilometersTime (Days)
1st Service500 – 750 Kms30 – 45 Days
2nd Service4500 – 5000 Kms240 Days
3rd Service9500 – 10000 Kms360 Days

क्या है इस बाइक के फीचर्स

कंपनी ने Bajaj Pulsar N160 में कई सरे फीचर्स दिए है, इस बाइक में आपको सेमि-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, इस इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में आपको LCD डिस्प्ले देखने को मिलता है, रियल टाइम माइलेज, एवरेज फ्यूल कोन्सुम्प्शन जैसे फीचर्स देखने को मिलते है, इस बाइक में आपको बटेर इंडिकेटर लो फ्यूल इंडिकेटर, लो बैटरी इंडिकेटर और भी कई फीचर्स मिलते है।

इस बाइक में आपको LED हेडलाइट, प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स और DRLs देखने को मिलता है, बाइक में जितने भी लाइट है वो आपको लगभग LED ही देखने को मिलते है।

कीमत काफी काम

160 cc के सेगमेंट में आने वाली इस Bajaj Pulsar N160 की मार्किट में काफी डिमांड है, जिस तारा Bajaj Plusar Ns 160 ने मार्किट में अपना दबदबा बनाया है वैसे ही ये बाइक भी कर रही है।

Bajaj Pulsar N160 के एक्स – शोरूम की बात करे तो मुंबई में इस बाइक की कीमत आपको ₹1,22,720 देखने को मिलता है, इस बाइक के ओन रोड प्राइस की बात करे तो ₹1,54,066 आपको मुंबई में देखने मिलती है, हर सिटी में इस बाइक के प्राइस में आपको थोड़ा बहुत फरक देखने को मिलसकता है अगर आपको अपने यहाँ का प्राइस जनना है तो अपने नजदीकी बजाज शोरूम में जाकर आप पता कर सकते हो।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में हमने जो भी जानकारी दी है वो सारी जारकारी आपको इंटरनेट पर देखने को मिलजाती है, कंपनी इस बाइक के फीचर्स और प्राइस में कोई भी बदलाव कर सकती है, तो बाइक खरीदने से पाहिले बाइक के सारी जरनकरी यो को वेरीफाई कर ले।

2 thoughts on “164.82 cc का इंजन और 120 kmph की टॉप स्पीड और Dual Channel ABS के सात अति है Bajaj Pulsar N160”

  1. Pingback: हर कोई क्यू हो चूका है दीवाना TVS Apache RTR 160 4V बाइक का, जानिए कीमत, माइलेज और फीचर्स की पूरी जानकारी

  2. Pingback: होंडा एक्टिवा 6G की प्राइस | Honda Activa 6G Price - Jagruk Samachar

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *