Bajaj Pulsar NS400z: Launch Date, Price and Specification.

Bajaj कंपनी की अगर किसी बाइक को लोगो ने बहुत पसंद किया है तो वो है Bajaj Pulsar Ns . इस के सरे मॉडल जैसे की ns१२५ ऑन रोड कीमत, ns१६० और ns२०० को लोगो ने बहुत पसंद किया और बहुत समय से लोग Bajaj Pulsar ns400z का इंतज़ार कर रहे थे।

Pulsar ns400z के बारे में आपको सब इस ब्लॉग में पता चलने वाला है की क्या है इस बाइक की कीमत और किन फीचर्स के सात आती है ये ns400z . सबसे पाहिले में आपको बता दू की इस बाइक के लुक्स काफी अलग दिया गया है। ये नाही ns200 जैसी है नाही n250 जैसी। ये इन दोनों बाइक का मिक्सउप है।

Pulsar ns400 एक नेक्ड बाइक है जो की अपने लुक्स और डेसिंग को लेकर काफी चर्चा में है इस बाइक में आपको कोई कमी नहीं देखने को मिलती है। आगे हम बात करने वाले है pulsar ns400z on road price के बारे में और बजाज पल्सर ns४०० स्पेसिफिक्शन के बारे में।

Pulsar ns400z price

Bajaj Pulsar Ns400Z Price

सबसे पाहिले बात करे Bajaj Pulsar ns400 on road price in India की, तो ये बाइक का प्राइस हर सिटी में आपको अलग अलग देखने को मिलने वाला है जैसे की बात करे pulsar ns400z on road price mumbai की तो, मुंबई में इस बाइक की कीमत 2,28,464 रूपए है। अगर दिल्ली की बात करे तो वहा पर इस बाइक का प्राइस 2,21,064 है। अगर आपको अपने सिटी का प्राइस चेक करना है तो आप निचे टेबल में देख सकते हो।

CityLocationOn-road Price (₹)
MumbaiMaharashtra2,28,464
BangaloreKarnataka2,43,892
DelhiDelhi2,21,064
PuneMaharashtra2,28,464
HyderabadTelangana2,28,464
ChennaiTamil Nadu2,24,764
KolkataWest Bengal2,24,764
LucknowUttar Pradesh2,24,691
Bajaj Pulsar ns400z Price

Bajaj Pulsar ns400z Specification

बात करे बजाज पल्सर ns400 के स्पेसिफिकेशन की तो इस बाइक में आपको LED लाइट का सेटअप देखने को मिलजाता है। इस बाइक में आपको १२ लीटर का फ्यूल टैंक देखने को मिलता है। ns400 के वेट की बात करे तो इस बाइक का वेट 174kg है सीट हाइट की बात करे तो 807mm की seat height है।
इस बाइक में आपको 168mm की ग्राउंड क्लीयरेंस मिलजाती है।

CategorySpecification
Power & Performance
Displacement373 cc
Max Power39.4 bhp @ 8800 rpm
Max Torque35 Nm @ 6500 rpm
Brakes, Wheels & Suspension
Front Suspension43 mm Upside-Down Forks
Rear SuspensionMonoshock Absorbers
Braking SystemDual Channel ABS
Front Brake TypeDisc
Dimensions & Chassis
Kerb Weight174 kg
Seat Height807 mm
Ground Clearance168 mm
Features
Touch Screen DisplayNo
Instrument ConsoleDigital
OdometerDigital
SpeedometerDigital

Pulsar ns400Z Engine

किसी भी बाइक में उसका Engine एक बहुत बड़ा specs मना जाता है। इस pulsar ns400 में आपको 373cc का एक पावर फूल इंजन मिलता है जो बाइक को 39.4 bhp @ 8800 rpm की max power प्रधान करता है। और 35 Nm @ 6500 rpm max Torque प्रधान करता है। इस बाइक में आपको ६ स्पीड गियर बॉक्स देखने को मिलजाता है।

Brakes, Wheels & Suspension

Bajaj Pulsar ns400z के ब्रैकिंग सिस्टम की बात करे तो इस बाइक में Dual Channel ABS मिलजाता है। फ्रंट में आपको 320mm की बड़ी डिस्क ब्रेक देखने को मिलति है। फ्रंट में आपको 43 mm Upside-Down Forks सस्पेंशन देखने को मिलजाते है। बाइक का front टायर आपको 110/70/17 प्रोफाइल का मिलजाता है।

और रियर की बात करे तो यहाँ पर आपको Monoshock Absorbers मिलजाते है जिन्हे आप एडजस्ट भी करसकते हो। बाइक में रियर में आपको 230mm की डिस्क ब्रेक मिलती है। और आपको यहाँ पर रेडियल टायर्स देखने को मिलते है पीछे की तरफ। टायर प्रोफाइल की बात करू तो आपको यहा पर 140/70/17 का रेडियल टुबलेस टायर मिलजाता है।

Full Digital Meter Console

बात करे pulsar ns400 के मीटर कंसोल की तो इस बाइक में आपको फुल डिजिटल मीटर कंसोल देखने को मिलजता है। इस मीटर में पको बहुत सरे फीचर देखने को मिलजाते है। यहा पर आपको Gear Indicator, Low Fuel Indicator भी मिलजाते है। इस बाइक में आपको Odometer, Speedometer और Tachometer भी मिलजाते है।

इस डिजिटल मेटेर में आपको Call/SMS Alerts देखने को मिलता है। यहा पर आपको Mobile App Connectivity का ऑप्शन भी मिलजाता है। बाइक में आपको चार्जिंग पोर्ट भी मिलजाता है। और आपको ४ राइडिंग मोड भी मिलजाते है। रोड मोड, स्पोर्ट मोड, रेन मोड और ऑफरोड मोड। इस बाइक में आपको bluetooth का ऑप्शन मिलजाता है।

Additional Features

एडिशनल फीचर्स की बात करे तो Bajaj Pulsar ns400z में आपको Adjustable Levers देखने को मिलजाते है। बाइक में आपको मोबाइल बैटरी चार्जिंग स्टेटस देखने को मिलते है। और आपको music control, Lap Timer और ride by wire technology देखने को मिलजाती है।

Lights

बाइक में आपको फंक्शनल LED प्रोजेक्टर्स देखने को मिलजाते है बाइक में आपको इंडीकेटर्स भी led देखने को मिलते है। ns400 में रियर में भी led देखने को मिलते है।

ये भी पढ़े: 2024 Bajaj Pulsar 220F Full Specification, Updates and Price

ये भी पढ़े: 2024 Hero HF Deluxe:100cc के ये भेतरीन बाइक आपको देती है बढ़िया माइलेज जानिए इस बाइक के बारे में सारी जानकारी।

5 thoughts on “Bajaj Pulsar NS400z: Launch Date, Price and Specification.”

  1. Pingback: 2024 Bajaj Pulsar 220F Full Specification, Updates and Price - Jagruk Samachar

  2. Pingback: Hero Splendor Electric Bike Price 2024: हीरो की दुमदार बाइक का क्या है दाम इंडिया में? - Jagruk Samachar

  3. I have been surfing online more than 3 hours today yet I never found any interesting article like yours It is pretty worth enough for me In my opinion if all web owners and bloggers made good content as you did the web will be much more useful than ever before

  4. Pingback: Bajaj Avenger 400 : Launch Date, Price and Specification. - Jagruk Samachar

  5. Pingback: TATA Harrier EV: Launch Date, Price, And Features - Jagruk Samachar

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *