Hero Glamour Xtec 125 के सेगमेंट में आने वाली एक बाइक है, हीरो के इस बाइक को भी लोगो ने बहुत प्यार दिया है, २०२५ में आपको इस बाइक में क्या देखने को मिलने वाला है इस आर्टिकल में आपको ये जानने को मिलने वाला है।

पावरफुल इंजन
हीरो के तरफ से आने वाले इस बाइक में आपको 124.7 cc का एयर कूल्ड इंजन देखने को मिलता है, ये इंजन 7500 rpm पर 10.72 bhp की मैक्स पावर देता है और 6000 rpm पर 10.6 Nm का मैक्स टार्क प्रधान करता है। ये एक पेर्ट्रोल बाइक है इसमें आपको ५ स्पीड गियर बॉक्स देखने को मिलता है।
मॉडर्न डिज़ाइन
हीरो ने इस बाइक को एक मॉडर्न लुक दिया जिसे ये बाइक योंग्सटर्स के बिच काफी चर्चा में आचुकी है, इस बाइक में आपको डिजिटल मीटर LED हेडलैम्प्स, ब्रेक और टेल लाइट्स भी आपको LED देखने को मिलती है, जिसे बाइक काफी मॉडर्न और अट्रैक्टिव लगती है, ये बैंक आपको ४ कलर ऑप्शन से सात देखने को मिलती है लाल,कला, ग्रे और नीले।
टॉप स्पीड और माइलेज
Hero के इस बाइक में आपको ५ स्पीड गियर बॉक्स मिलता है, जिसे आपको 95 kmph की टॉप स्पीड मिलती है, बात करे Hero Glamour Xtec Mileage की तो ये बाइक आपको 50KMPL से 54KMPL तकि माइलेज प्रधान करती है।
व्हील्स और ब्रैकिंग
इस बाइक आपको Integrated Braking System देखने को मिलता है, फ्रंट और रियर दोनी ही तरफ आपको 130mm के ड्रम ब्रेक्स देखने को मिलता है,इस बाइक में आपको डिस्क ब्रेक का ऑप्शन भी देखने को मिलता है। बाइक में आपको 18 inche के टुबलेस टयेर्स देखने को मितला है।
सर्विस और मेंटेनेंस
बाइक के स्मूथ परफॉरमेंस के लिए बाइक को टाइम पर सर्विस करना काफी जरुरी होता है, इस बाइक की पाहिले सर्विस आपको 500kms से 750kms के बिच करनी है २ सर्विस आपको 3000-3500 Kms/160 Days, ३ सर्विस आपको 6000-6500 Kms/260 Days और ४ सर्विस आपको 9000-9500 Kms/12000-12500 Days पर करवानी है।
धसू फीचर्स
इस बाइक में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल देखने को मिलता है, इस फ़ोन में आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का ऑप्शन देखने को मिलता है, सात आपको Turn by Turn Navigation भी मिलजाता है बाइक में आपको रियर टाइम माइलेज इंडिकेटर मिलता है,कॉल SMS अलर्ट जैसे और भी फीचर्स आपको इस बाइक में मिलता है।
किफायती कीमत
Hero Glamour Xtec के कीमत की बात करे तो इस बाइक का एक्स-शोरूम प्राइस ₹ 90,212 देखने को मिलत्ता है मुंबई में और ओन रोड प्राइस आपको ₹ 1,08,919 की देखने को मिलती है, हर सिटी में इस बाइक के प्राइस में आपको अंतर देखने को मिलसकता है, इस लिए अपने नजदिकी डीलर डीलर से संपर्क करे।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में हमने जो भी जानकारी आपको दी है वो सारी जानकारी अपोक इंटरनेट पर आसानी से प्राप्त हो जाती है, कंपनी बाइक के फीचर्स और प्राइस में कबि भी बदलाव कर सकती है, बाइक को खरीदने से पाहिले अपने नजदीकी डीलर से बाइक की सारि डिटेल्स जानलीजिए या फिर Hero के ओफ्फिकल साइट पर जाकर क्रॉस चेक कर लीजिए।
Pingback: TVS Raider 125 के दमदार इंजन के करण मिलती है 59.5 kmpl की माइलेज, जानिए इस बाइक की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे मे