आज हम बात करने वाले हीरो की तरफ से आने वाली Hero Xtreme 250R बाइक के बारे में इस बाइक में आपको बहुत बढ़िया फीचर्स बहुत दमदार इंजन देखने को मिलता है इस बाइक को इस प्राइस में देखकर आपको बाइक के फीचर्स पर भरोसा नहीं होने वाला है ,इस आर्टिकल में हम इस बाइक के बारे में आपको सारी जानकारी देने वाले हैं।
बवाल परफॉर्मेंस
हीरो ने इस बाइक में अच्छी परफॉर्मेंस के लिए 249.03 cc का लिक्विड कूल इंजन दिया है, ये इंजन बाइक को 29.5 bhp की Max Power 9250 rpm पर देती है, इस बाइक के टॉर्क की बात करेंतो 7250 rpm पर यह बाइक 25Nm का मैक्स टॉर्क प्रदान करती है। इस दमदार इंजन से आपको अच्छी परफॉरमेंस देखने को मिलती है।
भरोसेमंद ब्रेकिंग सिस्टम
Hero Xtreme 250R मैं आपको जिस तरीके से बढ़िया इंजन देखने को मिलता है वैसे ही आपको अच्छा ब्रेकिंग सिस्टम भी देखने को मिलता है, कंपनी ने इस बाइक में Switchable ABS दिया है। हीरो ने इंस बाइक में आपको ड्यूल डिस्क ब्रेक देखने को मिलते हैं फ्रेंड डिस्क की बात करें तो यहां आपको 320 mm का देखने को मिलता है, रियर में आपको 230 mm डिस्क ब्रेक देखने का मिलता है।
Xtreme 250R मैं आपको 17 इंच एलॉय व्हील देखने को मिलते है, टायर साइज की बात करे तो फ्रंट में आपको 110/70 – 17 सेक्शन का टायर देखने को मिलता है, रियर टायर साइज की बात करो तो 150/60 – 17 सेक्शन रियर टायर देखने को मिलता है।
माइलेज में कैसी है
Xtreme 250R बाइक में आपको 11.5 litres का फ्यूल टैंक देखने को मिलता है। हीरो के ये बिक 6 स्पीड गैर बॉक्स के सात आती है, माइलेज की बात कर तो ये बाइक आपको 36 kmpl तक की माइलेज देती है, 250cc के इंजन के होते हुवे भी ये बाइक आपको अच्छी माइलेज देती है वो काफी है अच्छी बात है।
बेहतरीन फीचर्स
तो बात करें Hero Xtreme 250R Features की तो इस बाइक में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और LCD डिस्प्ले देखने को मिलती है, इस बाइक में आपको bluetooth कनेक्टिविटी और Sms अलर्ट जैसे फीचर्स देखन को मिलते है।
हीरो के इस बाइक में आपको लो फ्यूल इंडिकेटर, लो आइल इंडिकेटर, सर्विस रिमाइंडर इंडिकेटर जिसे और भी फीचर्स देखने को मिलते है । हीरो के इस बाइक में सारी लाइट LED देखने को मिलती है।
इस बाइक की क्या कीमत है
250 सीसी की बहुत सारी बाइक मार्किट में अवेलेबल है और उनकी प्राइस आपको हाई देखने को मिलते हैं, फिर बात करें Xtreme 250R के प्राइज की तो ये बाइक आपको ₹1,80,000 एक्सशोरूम कीमत पर दिल्ली में देखने को मिलते हैं, इस बाइक के ऑन रोड प्राइस दिल्ली की बात करें तो ₹2,07,633 देखने को मिलती है। इस बाइक की मुंबई में ऑन रोड प्राइस ₹ 2,13,033 देखने को मिलती है।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में आपको जो भी जानकारी दी गई है वो सारी जानकारी आपको इंटरनेट पर आसानी से देखने को मिलता है, कंपनी इस बाइक के फीचर्स और कीमत में बदलवाकर सकती है, तो अगर आप इस बाइक को खरीदने का सोचरहे हो पहले ऑफिसल वेब सीट पर जाकर जानकारी वेरिफाई करले।
Pingback: Royal Enfield Hunter 350 क्यू है लोगो को एंटनी पसंद,, जानिए प्राइस और स्पेक्स के बारे में - Jagruk Samachar