Honda Activa 6G: अगर आप एक स्कूटर लेने एक सोच रहे हो, जिसमे आपको अच्छी माइलेज बढ़िया लुक्स अच्छी पावर और इंजन मिले तो आपको हौंडा के तरफ से आने वाले होंडा एक्टिवा 6G के तरफ जोरू ध्यान देने चाहिए।
जीभी कोई भी कस्टमर स्कूटर लेने का सोचता है तो उसके दिमाग में Honda activa का ही नाम अता है, हौंडा की Activa सीरीज अब तक की सबसे सुसस्फुल स्कूटर मणि यन्ति है, आज हम इस आर्टिकल इस आर्टिकल में एक्टिवा के बरमे आपको सारि जानकरी देने वाले है।

होंडा एक्टिवा 6G 110cc कीमत
Honda Activa की 6G मॉडल अभी आपको मार्किट में उपलब्ध देखने को मिलती है, इस स्कूटर के कीमत की बात करे तो मुंबई में इसकी एक्स शोरूम कीमत ₹ 83,165 देखने को मिलती है, और on road कीमत आपको ₹ 99,020 देखने को मिटी है, हर सिटी में इस के प्राइस में आपको बदलाव देखने को मिल सकता है थोड़ा बहुत।
होंडा एक्टिवा 6g 110cc engine
बात करे Honda Activa 6g 110cc engine के बारे मे तो आपको, 109.51 cc एयर कूल्ड इंजन दिया गया है, ये इंजन 7.88 bhp की max पावर और 9.05 Nm का max टार्क देखने को मिला है, ये इंजन काफी दमदार परफॉरमेंस आपको निकालकर देता है।
होंडा एक्टिवा 6जी माइलेज
हर को चाहता है की वो ऐसे स्कूटर ख़रीदे जो काम पेट्रोम में लम्बा सफर तय कर सके, ही ही सोच को पूरा करने के लिए हौंडा के इस एक्टिवा में आपको 47 kmpl का माइलेज दिया गया है, इस स्कूटर की टॉप स्पीड 85 kmph बताई जा रही है जो की काफी अच्छी मणि जाती है।
टायर्स, ब्रेक और सस्पेंशन
इस स्कूटर में आपको CBS ब्रैकिंग सिस्टम देखने को मिलता है, फ्रंट और बैक आपको 130 mm के ड्रम ब्रेक देखने को मिलते है, इस स्कूटर में फ्रंट में आपको 90/90 – 12 सेक्शन के टायर्स और रियर में 90/100 – 10 सेक्शन के टायर्स देखने को मिलते है। सस्पेंशन की बात करे तो फ्रंट में आपको Telescopic Suspension देखने को मिलते है और रियर में आपको 3 Step Adjustable Suspension देखने को मिलता है।
फीचर्स से भरपूर
होंडा एक्टिवा 6G में आपको Digital इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिलता है, ये 4.2 inch के TFT डिस्प्ले के सात अता है, इस स्कूटर में आपको माइलेज ट्रैकर, चार्जिंग पोर्ट्स और भी कई फीचर्स देखने को मिलते है।
होंडा एक्टिवा 6जी 110cc की कीमत क्या है?
एक्टिवा 6G में आपको ३ वैरिएंट देखने को मिलते है,standard वैरिएंट की on road कीमत ₹ 99,020 और टॉप वैरिएंट की ₹ 1,14,211
एक्टिवा 6G 110cc का माइलेज कितना है?
कंपनी के अनुसार इस स्कूटर का माइलेज 47kmpl है
एक्टिवा 6G की फुल स्पीड कितनी है?
इस एक्टिवा 6G टॉप स्पीड 85 kmph देखने को मिलती है
एक्टिवा 6G में कितने लीटर का fuel टैंक है?
इस स्कूटर में आपको 5.3 litres का फ्यूल टैंक दिया गया है।