Honda Hornet 2.0 Specification: भारत में आए दिन बाइक्स लॉन्च होते है, और उसी कारण एक बुएर ये सोच नहीं पता है की उसे कोनसी बाइक खरीदनी चाहिए, हर किसी के अपनी पसंद होती है, किसी को रेसिंग बाइक पसंद है किसी को नेक्ड बाइक और किसी को एवरेज देने वाली डेन्ट कोई भी बाइक, पर बहुत लोग ऐसे होते है जिनसे ये सारि खुबिया एक बाइक में चाहिए होती है, तो दोस्तों आपके लिए खुश खबर है की होना मोटर्स ने लॉन्च करदी है अपनी नई Honda Hornet 2.0 का 2025 वैरिएंट मार्किट में जानिए इस बाइक के अपडेट के बारे में, इस बाइक का डायरेक्ट कॉम्पिटोर खुद Honda NX200 बाइक से है।

Table of Contents
डिज़ाइन ऐसे की सबको दीवाना बनादे
हौंडा के तरफ से आने वाले इस बाइक में आपको एक अग्रेसिव लुक देखने को मिलता है, इस बाइक में आपको LED हेडलाइट LED टेल लाइट देखने को मिलते है, 790 mm की हाइट देखने को मिलती है, ये बाइक 12 litres के फ्यूल टैंक के सात अति है, इस कारण बाइक काफी बल्कि दिक्ति है।
दमदार पावर और परफॉरमेंस के सात
हौंडा के इस बाइक में आपको 184.4 cc का पावरफुल एयर कूल्ड इंजन देखने को मिलता है, ये इंजन 8500 rpm पर 17.03 bhp की पावर जेनरेट करता है और 6000 rpm पर 15.9 Nm का टार्क जेनरेट करती है। Hornet बाइक ५ स्पीड गियर बॉक्स के सात अति है।
माइलेज में भेतरीन
हौंडा की ये बाइक लुक्स में तो बढ़िया है, सात ही इस बाइक में आपको बढ़िया माइलेज देखने को मिलत्ता है, ये हौंडा की होर्नेट 42.3 kmpl से लेकर 45 kmpl तक की मिलगे देती है, इस बाइक की टॉप स्पीड 130 kmph है।
भरोसे मंद ब्रेकिंग सिस्टम
Honda Hornet 2.0 में आपको बढ़िया इंजन और टॉप स्पीड के सात इस बाइक में आपको अच्छी ब्रेकिंग सिस्टम भी देखने को मिलजाती है, Hornet 2.0 में आपको Dual Channel ABS देखने को मिलता है, जिसे एक अच्छी ब्रैकिंग पर्फोमन्स मिलती है।
बाइक के फ्रंट में आपको 276 mm का डिस्क मिलता है और रियर में आपको 220 mm का डिस्क देखने को मिलता है। इस बाइक में आपको 17 इंच के Alloy व्हील्स देखने को मिलते है, और फ्रंट में 110/70 – 17 सेक्शन के तुबेलेस टायर्स और रियर में 140/70 – 17 सेक्शन के तुबेलेस टायर्स।
सस्पेंशन की जानकारी
इस बाइक में फ्रंट में आपको Upside down Fork (USD) देखने को मिलता है, और रियर में आपको अडजस्टेबले Monoshock सस्पेंशन देखने को मिलता है।
सर्विस और मेंटेनन्स
बाइक के परफॉरमेंस को बरक़रार रखने केलिए हर बाइक को टाइम से सर्विस करना काफी जरुरी होता है, वाइस ही अच्छी परफॉरमेंस को अपने के लीये आपको इस बाइक को टाइम से सर्विस करवानी चाहिए
१. पाहिला सर्विस आपको 750-1000 Kms/15-30 दिनों के बिच करणी चाहिए
२. दूसरी सर्विस आपको 5500-6000 Kms/165-180 दिनों के बिच करनी चाहिए
३. तिस रे सर्विस आपको 11500-12000 Kms/350-365 दिनों के बिच करनी चाहिए
फीचर्स से भरपूर
Honda Hornet 2.0 में आपको डिजिटल 4.2 inch का TFT डिस्प्ले देखने को मिलता है, इस बाइक को आप ब्लूटूथ से मद्धम से फ़ोन कनेक्ट कर सकते हो, बाइक में आपको Turn by Turn Navigation का फीचर मिलाता है इस बाइक में आपको SMS अलर्ट देखने को मिलता है और गियर इंडिकेटर, फ्यूल इंडिकेटर, oil इंडिकेटर जैसे बहुत सरे फीचर्स मिलते है।
किफायती कीमत
Honda Hornet 2.0 के 2025 मॉडल में आपको प्राइस में भी बदलाव देखने को मिलता है, इस बाइक की मुंबई एक्स-शोरूम प्राइस ₹ 1,57,480 और ये बाइक ₹ 1,86,745 में ऑन रोड प्राइस पर मिलती है।
दिल्ली में इस बाइक की एक्स-शोरूम प्राइस ₹ 1,57,480 देखने को मिलती है और ₹ 1,83,967 ऑन रोड प्राइस देखने को मिलती है।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में आपको जो भी जानकारी दी गई है वो सारि जानकरी इंटरनेट पर उपलब्ध है, अगर आप इस बाइक को खरीदना कहते हो तो Honda Offical साइट डिटेल्स जरूर वेरीफाई करले।
Pingback: Honda को टक्कर देने आचुकी है TVS Ntorq 125, 46.5 kmpl की माइलेज, जानिए क्या है इसकी कीमत - Jagruk Samachar
Pingback: 94 km सिंगल चार्ज में 69 kmph के टॉप स्पीड के सात पेश है VIDA V2 EV स्कूटर, जानिए कीमत, और स्पेक्स - Jagruk Samachar
Pingback: Unicorn की नई मॉडल पावरफुल इंजन के सात मार्किट में हुवी लॉन्च, 50 Kmpl तक के माइलेज के सात - Jagruk Samachar