आज के बढ़ती महंगाई के समय अगर आप एक ऐसे बाइक ढूंढ रहे हो जिसकी कीमत भी काम हो और जिसे खरीदने के बाद पेट्रोल में भी आपको ज्यादा पैसे खर्च नहीं करने पढ़े, तो मै आपके लिया ढूंढ के लाया हु Honda Shine 100 जिसकी कीमत आपको १ लाख से भी काम देखने को मिलती है और जो आपको अच्छी माइलेज भी प्रधान करती है।
Table of Contents
इंजन की पावर
इस बाइक में आपको 98.98 cc का एयर कूल्ड इंजन देखने को मिलता है, ये बाइक आपको 7500 rpm पर 7.28 bhp की मैक्स पावर प्रधान करीत है, और बात करे टार्क की तो इस बाइक में आपको 5000 rpm पर 8.04 Nm का मैक्स टार्क देखने को मिलता है, जिसे ये पता चलता है की ये बाइक आपको अच्छी पावर प्रधान करती है।
बढ़िया माइलेज
Honda Shine 100 Mileage के बारे में आपको कोई भी चिंता नहीं करनी चाहिए क्यू की इस बाइक में आपको ९ लीटर की फ्यूल टैंक दिया गया है और ये बाइक 4 Speed Manual बॉक्स के सत्ता अति है, इस बाइक के माइलेज की बात करू तो यहाँ पर आपको 65kmpl का माइलेज देखने को मिलजाता है, Honda के इस बाइक की टॉप स्पीड की बात करे तो ये बाइक 85 kmph तक की टॉप स्पीडा आपको प्रोवाइड करती है, इस बाइक में आपको ४ स्पीड गियर बॉक्स दिया गया है।
ब्रेक, टायर और सस्पेंशन
इस बाइक में आपको CBS ब्रैकिंग सिस्टम दिया गया है, Honda के इस बाइक में कंपनी ने 130mm का ड्रम ब्रेक आगे की तरफ दिया है और पीछे की तरफ आपको 110 mm के ड्रम ब्रेक देखने को मिलता है।
कंपनी ने इस बाइक में १७ inch के एलाय व्हील्स दिया है, बाइक के फ्रंट टायर की साइज आपको 2.75 – 17 41P देखने को मिलती है और रियर टायर की साइज 3.00 – 17 50P देखने को मिलती है इस बाइक में आपको tubless टायर्स देखने को नहीं मिलते है।
Honda Shine 100 बाइक में आपको फ्रंट में Telescopic Forks देखने को मिलते है और रियर में आपको Dual Rear Shock Absorbers देखने को मिलता है।

लुक और डिज़ाइन
Honda Shine 100 एक सिंपल और अच्छे लुक्स के सात अति है इस बाइक का वेट 99 kg देखने को मिलता है, इस बाइक के सीट हाइट की बात करे तो यहाँ पर आपको 786 mm की सीट हाइट मिलती है, इस बाइक में हौंडा ने 9 litres का फ्यूल टैंक दिया है, honda shine 100 colours ऑप्शन की बात करू तो इस बाइक में आपको ५ कलर देखने को मिलता है Orange और Black, Green और Black, Gray और Black, Blue और Black, और आखरी Red और Black.
कीमत काफी काम
Shine 100 बाइक आपको बहुत ही काम प्राइस पर देखने को मिलती है इस बाइक का एक्स-शोरूम प्राइस ₹ 68,794 मुंबई में देखने को मिलता है, इस बाइक की कीमत दिल्ली में भी आपको लगभग मुंबई के प्राइस के अस पास ही देखने को मिली है, अब बात कर honda shine 100 on road price
की तो वो आपको ₹ 82,173 देखने को मिलती है।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में हमने जो भी जानकारी दी है वो आरी आपको इंटरनेट पर आसानी से देखने को मिलजाती है, इस बाइक के स्पेसिफिकेशन और कीमत १००% सही है ऐसा दवा हम नहीं करते है, तो बाइक अगर आप इस बाइक को खरीदने का सोच रहे हो तो अपने नजदीकी डीलर से सारी जानकारी लेले।
Pingback: Hero Xtreme 250R | 249.03 Cc के दमदार इंजन के साथ आती है ये बाइक जानिए कीमत और स्पेक्स - Jagruk Samachar
Pingback: 164.82 Cc का इंजन और 120 Kmph की टॉप स्पीड और Dual Channel ABS के सात अति है Bajaj Pulsar N160 - Jagruk Samachar