Indian 2 Movie Review :कैसे है इंडियन २ फिल्म आइए जानते है।

Indian 2 Movie Review in Hindi: २०२४ में वैसे तो बहुत सारी फिल्मे रिलीज़ होचुकी है। पर एक ऐसे फिल्म भी रिलीज़ होचुकी है जिस के पार्ट १ को लोगो ने बहुत पसंद किया था। जी है में बात कर रहा हु कमल हसन की फिल्म इंडियन के बारे में। इंडियन फिल्म वैसे तो ९ मई १९९६ को रिलीज़ हुवी थी और इस फिल्म को लोगो ने बहुत पसंद किया था और इस फिल्म का दूसरा पार्ट यानि की इंडियन २ सिनेमा घरोमे लग चूका है और आज हम इस ही फिल्म के बारे में रिव्यु देने वाले है की कैसे है कमल हसन की इंडियन 2 फिल्म।

तो सबसे पाहिले में आपको बता दू इंडियन पार्ट १ अगर अपने नहीं देखि है तो आपको ये फिल्म समाज नहीं आने वाली है लिए आपको पाहिले पार्ट १ देखनी चाहिए जो की फुल करप्शन के उप्पर आधारित है। इस फिल्म अपने पाहिले पार्ट के एंडिंग से ही स्टार्ट होती है।

बात करे मूवी की तो मूवी वैसे तो है ३ घंटे की पर आपको में ये बता दू की मूवी काफी ओल्ड लगती है जैसे की ये आज कल के लोगो को धयान में रकते हुवे नहीं बनाई गई है। इस फिल्म का जो पार्ट १ था उसे लोगो ने बहुत पसंद किया था। और उसी चीज़ को ध्यान में रकते हुवे ही में इस फिल्म को देखने के लिये गया था। पर इस फिल्म के डाइलोग और स्क्रीन प्ले को देखते वक्त आपको थोड़ा में मजा नहीं अत है।

इस फिल्म के स्टोरी की बात करे तो ये फिल्म वो ही नार्मल बातो पर बनाई जगी है की करप्शन बढ़ते जा रहा है आम जतना को इसे बहुत तकलीफ हो रही है। तो वइसे ही लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल करके जागरूकता फैला रहे होते है।

दोस्तों आपको सबको मई ये बता दू की इस फिल्म के आखिर में आपको Indian 3 Movie का ट्रेलर भी देखने को मिलता है। जी है आपको में बता दू की बहुत ही जल्द इंडियन ३ फिल्म भी रिलीज़ होने वाली है। जब इस फिल्म के आखिर में क्रेडिट सीन आया तो लोगो में उत्सुकता ही नहीं थी की हमे इण्डिअन 3 Trailer देखने को मिलरहा है।

Leave a Comment