अगर आपका बजट 25 हज़ार रूपए है और आपको ऐसा स्मार्टफोन चाहिए जिमे आपको अच्छी और बड़ी डिस्प्ले, अच्छे क्वालिटी का कैमरा और भेतरीन पावर वाला प्रोसेसर देखने को मिलता है, Infinix GT 30 Pro 5G स्मार्टफोन को कंपनी ने अभी ही 7 जून को लॉन्च किया है, और इस आर्टिकल में आपको इस फ़ोन के बारे में सारी जानकरी पढ़ने को मिलने वाली है।

स्मूथ डिस्प्ले एक्सप्रिएंस
Infinix GT 30 Pro 5G+ स्मार्टफोन में आपको 6.78 inches, की AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलती है जो की 1224 x 2720 pixels की है, ये डिस्प्ले Corning Gorilla Glass 7i के प्रोटेक्शन के सात अता है, जिसे आपको फ़ोन के गिर कर टूटने का दर काम होता है, डिस्प्ले परफॉरमेंस को बढ़ा ने के लिए इस स्मार्टफोन में आपको 144Hz की फ़ास्ट रिफ्रेश रेट दी गई है।
बढ़िया परफॉरमेंस के लिये तगड़ा प्रोसेसर
इस फ़ोन में infinix ने काफी कुछ अपग्रेड किया है जिसे आपको अच्छी परफॉरमेंस मिलती है, इस स्मार्टफोन में कंपनी ने Mediatek Dimensity 8350 Ultimate (4 nm) चिसेट के सात लॉन्च कर रही है, इस फ़ोन में आपको एंड्राइड १५ का सपोर्ट देखने को मिलता है ये फ़ोन XOS 15 OS के सात अता है, फ़ोन क परफॉर्माने में आपको कोई भी दिक्कत नहीं होने वाली है।
रैम और कीमत
Infinix GT 30 Pro 5G+ के आपको २ वैरिएंट देखने को मिलते है, पहिला 8GB रैम और 256GB स्टोरेज इस वैरिएंट की कीमत आपको फ्लिपकार्ट पर ₹24,999 देखने को मिलती है, बात करे दूसरे वैरिएंट की तो ये आपको 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के सात देखने को मिलती है, जिसकी कीमत आपको ₹26,999 देखने को मिलती है, ऑफर और और भी अन्य ऑप्शन से आप इस फ़ोन पर अधिक डिस्काउंट भी आप सकते है।
ये भी पढ़े: 128GB स्टोरेज 6.78 inches AMOLED डिस्प्ले के सात पेश है iQOO Neo 10R, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन
अच्छी क्वालिटी के कैमरा
Infinix GT 30 Pro 5G+ स्मार्टफोन में आपको अच्छे कॅमेरास दिए गए है, जिसे आपको अछि क्वालिटी के फोटोज देखने को मिलते है, इस फ़ोन में आपको रियर में ड्यूल कैमरा मिलता है, 108MP का wide कैमरा और अगर 8MP का ultrawide कैमरा देखने को मिलता है, इस कैमरा से आप 4K 60fps में वीडियो शूट करसकते हो। इस फ़ोन के फ्रंट कैमरा की बात करे तो फ्रंट में अपोक 13MP का सेल्फी कैमरा दिया है, इस कैमरा से आप 4K 30fps में वीडियो शूट करसकते हो।
बढ़िया बैटरी बैकअप
Infinix GT 30 Pro 5G+ को कंपनी ने काफी सोच समज कर बनाया है जिसे कारण वो जानते थे की लोगो को बैटरी की प्रॉब्लम काफी ज्यादा दिकक्त देती है, जिसे ध्यान में रकते हुवे कंपनी ने इस फ़ोन में 5500 mAh की बड़ी बैटरी दी है, कस फ़ोन को आप 45W wired चार्जिंग का सपोर्ट देखने को मिलता है।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में होने आपको जो भी जानकारी दी है वो सारी आपको इंटरनेट पर आसानी से देखने को मिलती है, इस फ़ोन के प्राइस और स्पेक्स में कंपनी कभी से बदलाव करसकती है, फ़ोन को खरीदने से पाहिले इस फ़ोन के ओफ्फिकल पेज पर जाकर इस फ़ोन की जानकारी जोरू ले ले।
Pingback: Realme GT 7 PRO PRICE | Realme GT 7 PRO की कीमत क्या है - Jagruk Samachar