Infinix smartphone brand के तरफ से आने वाला है एक और दमदार स्मार्टफोन, जी है दोस्तों ये फ़ोन एक बजट सेगमेंट का फ़ोन होने वाला है, जी है दोस्तों में बात कर रहा हु Infinix Note 50x स्मार्टफोन के बारे में।
Infinix Note 50x 5g फ़ोन होने वाला है, ये फ़ोन अबतक का सबसे सस्ता 5g स्मार्टफोन होने वाला है, जी हा दोस्तों infinix का ये फ़ोन मार्त्र 1X,9XX में आपको देखने को मिलने वाल है।
Infinix के तरफ से आने वाले इस फ़ोन में आपको 50Mp का रियर कैमरा मिलने वाला है और सात ही आपको Mediatek Dimensity 7300 चिपसेट भी देखने को मिलने वाला है।
इस आर्टिकल में आगे हम इस फ़ोन के Launch date, Price और स्पेसिफिकेशन के बारे में बात करने वाले है तो आर्टिकल को आखिर तक पढ़े।
Infinix Note 50x Launch Date
India में आए दिन कोई न कोई स्मार्टफोन लांच हो रहा है, और अब Infinix brand ने भी इरादा बना लिया है एक New 5g Budget स्मार्टफोन लांच करने का, जी है दोस्तों Infinix लांच कर रहा है अपना नया फ़ोन Infinix Note 50x 5g को India में। इस फ़ोन का कंपनी Flipkart पर गुरुवार को यानि ३ April, 2025 को लांच करने वाला है।
Infinix Note 50x 5G Price
पिछले कुछ सालो में इंफीनिक्स ब्रांड ने भारत में अपनी अछि वैल्यू बनाइए है, अब लोग इस फ़ोन को अच्छे से जानते है और इस पर अपना भरोसा भी दिखते है , वैसे तो Infinix कंपनी अपने बजट फ़ोन के लिए ही जनि जाती है, और अब एक और बजट 5g smartphone इंडिया में लांच कर रहे है इस फ़ोन की Price कंपनी ने अभी 10,499/- राखी है
कंपनी इस फ़ोन को एक अच्छे प्राइस पे लांच कर रही है, १०,९९९/- में अगर आपको एक अच्छा 5g स्मार्टपोने मिलता है तो वो काफी अच्छी बात है, अगर आप का बजट १० हज़ार रूपए है तो आपको इस फ़ोन को अपने ऑप्शन में जरूर रखना चाहिए।
Infinix Note 50x 5G Full Specification
स्मार्टफोन खरीदते वक्त हर किसे के मन में ये सवाल होता है की इस फ़ोन का performance कैसा होगा, फ़ोन में अच्छा कैमरा तो होगा ना, ये सरे सवाल, उस हमरे मनमे एते है।
Performance: Infinix के इस फ़ोन में हमें Mediatek Dimensity 7300 Ultimate (4 nm) का पावरफुल परफॉरमेंस वाला चिपसेट देखने को मिलने वाला है, सात ही इस फ़ोन में हमें latest Android 15 का सपोर्ट देखने को मिलता है।
ये फ़ोन २ वैरिएंट में आने वाले है एक 6GB/128GB और 8GB/128GB दोनों वैरिएंट के प्राइस में कुछ ज्यादा अंतर आपको नहीं देखने को मिलने वाला है।
Camera: आज के समय बच्चे हो या बूढ़े हर किसी को फ़ोन और वीडियो निकलना होता है, और उसे फसबुक्क, इंस्टा पर अपलोड करना होता है, इस लिए फ़ोन का कैमरा अच्छा होना बहुत ही जरुरी होता है।
Camera के बारे में बात करू तो Infinix note 50x में आपको 50Mp का रियर कैमरा और 8Mp का सेल्फी कैमरा देखने को मिलने वाला है। रियर कैमरा से आप 4k वीडियो शूट करसकते हो वो भी 30fps पर और FullHD वीडियो शूट कर सकते हो 60fps पर।
Display: इस स्मार्टफोन में हमें 6.67 इनचेस का IPS LCD डिस्प्ले मिलने वाला है, जो की 120Hz रिफ्रेश रेट के सात आने वाला है, जिसकी मदत से अपोक काफी स्मूथ एक्सपीरियंस देखने को मिलने वाला है।
ये फ़ोन २ वैरिएंट में आने वाले है एक 6GB/128GB और 8GB/128GB दोनों वैरिएंट के प्राइस में कुछ ज्यादा अंतर आपको नहीं देखने को मिलने वाला है।
Battery: आज के समय स्मार्टफोन में एक अच्छा बैटरी बैकअप होना काफी जरुरी होता है, और Infinix 50x में हमें 5500mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिलने वाला है, और इस बड़ी बैटरी को चार्ज करने के लिए एक फ़ास्ट चार्जर का होना बहुत ही important है, तो इस बात को ध्यान में सकते हुवे कंपनी ने इस फ़ोन के सात 45watt का फ़ास्ट चार्जर भी देने वाली है।
Features: Note 50x में आपको ब्लूटूथ वर्शन 5.4 देखने को मिलता है जो की अबतक का लेटेस्ट वर्शन है, आपको यहाँ पर Side-mounted फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिलने वाला है, USB Type-C 2.0 होने वाला है।
Conclusion
इस आर्टिकल में हमने आपको Infinix ब्रांड के तरफ से आने वाले Infinix Note 50x 5g के बारे में बात की है, ये फ़ोन कब लांच होने वाला है और इस फ़ोन का प्राइस क्या है, अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया हो तो इस आर्टिकल को शेयर करे।
हाली में हमने Google Pixel 9a के बारे में सारी जानकारी दी है अगर आपको इस फ़ोन के बारे में जानना है तो आप visit करे jagruksamachar.com पर।