iphone 16 Series Full Specification and Full Details in Hindi

तो आज में आपको बताने वाला हुव २०२४ में रिलीज़ होने वाले iphone के 16 सीरीज के बारे में। इस सीरीज के सरे फ़ोन्स के बारे में हम आपको सारी जानकारी देने वाले है। आपको में बता दू हर बार की तारा इस बार भी apple ने iphone 16 को बहुत सरे अलग अलग वैरिएंट में लांच करने वाले है। जो की कुछ इस प्रकार होने वाला है। iphone 16, iphone 16 Plus, iphone 16 Pro, और आखरी iphone 16 Pro Max.

इस iphone 16 सीरीज में आपको पिछले साल की तारा ही दो फ्रेम देखने को मिलने वाली है एल्युमीनियम और टिटेनियम। बात करे इस के बटन को लेकर तो apple company इस नए iphone में और २ बटन को ऐड कर रहे है।

Design: डिज़ाइन की बात करे तो इस बार कंपनी ने इस फ़ोन में कैमरा का पोस्टिव चेंज किया है। पाहिले के मुकाबले इस के २ वैरिएंट iphone 16 और 16 Plus में आपको चेंज देखने को मिलने वाला है या पर आपको अभी vertical कैमरा position देखने को मिलने वाले है। । और बात करे iphone 16 Pro और Pro Max की तो वो आपको पाहिले के तारा ही देखने को मिलने वाले है।

Display : बात करे डिस्प्ले की तो पाहिले के मुकाबले इस 16 सीरीज में डिस्प्ले की size को बढ़ाया गया है। यहाँ iphone 16 में 6.1 इंच के डिस्प्ले मिलने वाली है और iphone 16 Plus में 6.7 इंच की डिस्प्ले देखने को मिलने वाली है। और अगर बात करे iphone 16 Pro की तो आपको यहाँ पर 6.27 इंच की डिस्प्ले देखने को मिलसकती है और iphone 16 Pro Max में 6.86 इंच की बड़ी डिस्प्ले मिलने वाली है।

Battery: बात करे बैटरी पर्फोमन्स काया होने वाली है तो इस सीरीज में आपको बटेर में तो कोई चंगेज़ देकने को नहीं मिलने वाला है पर आपको बटेर चार्जिंग में फर्क देखने को मिलने वाला है। पाहिले आपको 27 watt हुवा करता था पाहिले अभी आपको 40watt चार्जिंग स्पीड देखने को मिलने वाला है।

Chipset: बात करे फ़ोन के पर्फोमन्स की तो बेस वैरिएंट में आपको बहुत अच्छा अपग्रेड देखने को मिलने वाला है iphone 16 और 16 Plus में आपको A18 चिप देखने को मिलने वाला है और Pro और Pro Max में आपको A18 Pro मिलने वाला है।

Camera: कमर के बारे में बात करे तो iphone 16 और 16 Plus में आपको 48MP + 12MP Ultra Wide कैमरा सेंसर देखने को मिलने वाले है। और Pro और Pro Max मॉडल में आपको 48MP + 48MP Ultra Wide और 12MP Telephoto लेंस देखने को मिलने वाले है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *