iQOO Z10R Full Specification: अगर आप एक 5G स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहे हो और आपका बजट १८ हज़ार के आसपास है तो रुक जाइए क्यू की कुछ ही दोनों में iQOO लॉन्च करने जा रहा है अपना स्मार्टफोन मार्किट में जिसमे आपको काफी तगड़े फीचर्स और स्पेसिफिकेशन देखने को मिल सकते है।
जी हा दोस्तों इस महीने में iQOO लॉन्च करने वाला है अपना iQOO Z10R स्मार्टफोन जिसमे आपको 44W का फ़ास्ट चार्जर देखने को मिलने वाला है, इस फ़ोन को स्पेशलय vloggers के लिए लॉन्च किया जा रहा है, भारत के फेमस vlogger Saurabh Joshi जी ने भी इस स्मार्टफोन को बेस्ट व्लॉगईन स्मार्टफोन कहा है।

iQOO Z10R Full Specification क्या है?
जभी कोई buyer समर्टफोने खरीदता है वो तो स्मार्टफोन के स्पेक्स को जरूर जाना चाहता है, वैसे ही मैं आपको बता दू की इस फोन में आपको 5700 mAh की बैटरी दी जगी है, सात ही फ़ोन को चार्जर करने के लिया पको फ़ास्ट चार्जर भी दिया गया है, इस फ़ोन के मदत से आप 4k क्वालिटी में बढ़िया व्लॉगिंग कर सकते हो आगे हम इस फ़ोन के सरे स्पेक्स के बारे में डिटेल में बात करने वाले है।
iQOO Z10R Display Specs
हर स्मार्टफोन के ख़ूबसूरती को बढ़ता है फ़ोन का डिस्प्ले और इस iQOO Z10R में हमे 6.77 inch की बड़ी AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलती है, इस फ़ोन में आपको 120Hz का फ़ास्ट रिफ्रेश रेट, पंच होल कुर्वेद डिस्प्ले HDR10+ का सपोर्ट और 1800 nits की पिक ब्रिगटनेस, जो की इस फ़ोन को काफी अच्छी पिचिर क्वालिटी देने में मदत करता है।
iQOO Z10R Performance Specs
बात करे इस स्मार्टफोन के परफॉरमेंस की तो, ये फ़ोन लेटेस्ट Mediatek Dimensity 7400 (4 nm) चिपसेट के सात आने वाला है, इस फ़ोन की antutu score की बातकारे तो वो 750072 देखने को मिलने वाला है, जो की काफी अच्छा मन जाता है, iQOO के इस फ़ोन में आपको 12GB रैम और 256GB स्टोरेज देखने को मिलने वाला है, फ़ोन के परफॉरमेंस में आपको कोई भी कमी नहीं देखने को मिलने वाली है।
iQOO Z10R Camera Specs
iQOO Z10R 5G Smartphone कास तोर पर अपने कैमरा परफॉरमेंस के लिए इस चर्चे का विषय हो चूका है, इस फोन में हमे 4K कैमरा देखने को मिलने वाले है, फ़ोन के रियर कैमरा की बात करे तो यहाँ पर आपको 50 MP का Sony IMX882 लेन्स देखने को मिलने वाला है, इस कैमरा से आप अच्छी फोटो के सात 4K 30fps पर वीडियो भी शूट कर सकते हो।
बात करे इस फ़ोन के फ्रंट कैमरा की तो, उसे भी आप काफी अच्छी फोटोज निकल सकते हो क्यू की फ्रंट में आपको 32MP का कैमरा दिया गया है, फ्रंट कैमरा से भी आप 4K 30fps में वीडियो शूट कर सकते हो, जो इस फ़ोन को के परफेरत budget व्लॉगिंग कैमरा स्मार्टफोन बना देता है।
iQOO Z10R Battery Specs
iQOO के इस फ़ोन में आपको अच्छी बैटरी लाइफ के लिए 5700 mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, इस फ़ोन को चार्ज करने के लिये आपको 44W wired
चार्जिंग का सपोर्ट देखने को मिलने वाला है, ये फ़ोन रेवेर्स चारगीन को भी सपोर्ट करता है।
iQOO Z10R Price in India
आपके मन में एक सवाल आरहा हो गा की इतना बढ़िया स्पेक्स है इस फ़ोन का तो प्राइस भी काफी ज्यादा होगा, तो में आपको बता दू ये फ़ोन आपके बजट में आराम से आने वाला है क्यू की ये फोन मात्र 17,499 के कीमत पर लॉन्च होने वाला है, आप इस फ़ोन को ऑनलाइन वेबसाइट पैर जाकर खरीद सकते हो।
iQOO Z10R Launch Date in India
iQOO Z10R इस फ़ोन के स्पेक्स और प्राइस की बात तो हो गई पर आपको ये बता दू की इस फ़ोन को कंपनी इस महीने यानि 29 जुलाई को लॉन्च करने वाली है, अभी इस फ़ोन के स्पेक्स बहार आए है पर ये फ़ोन आपको बहुत जल्द मार्किट में देखने को मिलने वाला है।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में हमने जो भी जानकारी दी है वो सारि जानकारी इंटरनेट पर आपको देखने को मिलने वाली है, हम इस बात का कोई भी दवा नहीं करते है की १००% जानकारी सच हो तो कृपया फ़ोन खरीदते समय सारि जानकारी जरुर चेक करे।
Pingback: Redmi के इस फ़ोन में मिलरही है 45W की फास्चार्जिंग 8Gb रैम और 200MP का कैमरा लेंस जिसे मिले DSLR क्वालिटी की फोटो -