आज हम बात करने वाले है एक रीजनल फिल्म के बारे में जो की मराठी में रिलीज़ हुवी एक होर्रो मूवी है, इस फिल्म में आपको Amruta Subhash मुख्या किरदार में देखने को मिलते है। अगर आप एक ऐसे फिल्म देखना कहते हो जिसमे आपको बढ़िया एक्टिंग और सुपर डायरेक्शन देखने को मिले तो ये वो वाली फिल्म है, Jarann फिल्म को डायरेक्टर Rushikesh Gupte जीने डायरेक्ट और लिखा है, और ये फिल्म देख कर मराठी मूवी को अंडर एस्टीमेट आगे से नहीं करोगे।
Table of Contents

Jarann Movie Review
जी दोस्तों मैंने देखि जरण फिल्म, इस फिल्म में आपको राधा नाम के एक लड़की की कहानी देखने को मिलते है जिसे अमृता सुभाष ने निभाया है, तो कहानी कुछ ऐसी है राधा का एक पूर्ण हवेली होता है, जिसमे रहती है एक औरत जिसे जादू टोन के वजा से घरसे निकला जाता है, पर घर से जाते जाते वो इस घरके छोटी लड़की पर करती है Jarann यानि की जादूटोना और वो छोटी लड़की ही इस फिल्मं की मुख्या किरदार है, और राधा बढे होकर घर को वापस आतेी है तो उसके आगे क्या होता है ये इस फिल्म की कहानी है।
मूवी फर्स्ट हाफ में मुझे इतने प्रोमिसिंग नहीं लगरही थी पर इस मूवी का सोल है सेकंड हाफ, जी है दोस्तों सेकंड हाफ यानि इंटरवल के बाद इस मूवी में अलग ही जान आजाती है और स्टोरी में जो टुईस्ट देखने को मिलते है वो देखते हुवा आपके नजर यहवहा नहीं होने वाली है, अभी तक मैंने ऐसे मराठी फिल्म नहीं देखि थी और में आप सबसे रिक्वेस्ट करता हु की इस फिल्म को जा कर जरूर देखे, ये फिल्म subtites के सात अवेलेबल है।
Jarann Movie Cast
Role | Name |
---|---|
Lead Actress | Amruta Subhash |
Actress | Anita Date Kelkar |
Supporting Actress | Seema Deshmukh |
Supporting Actor | Rajan Bhise |
Actress | Jyoti Malshe |
Actor | Kishor Kadam |
Actor | Vikram Gaikwad |
Actress | Avanee (Avani) Joshi |
Actress | Durva Deodhar |
Director & Writer | Rushikesh Gupte |
Presenter | Anees Bazmee |
आपको ये फिल्म क्यू देखनी चाहिए?
अगर आपको होर्रर फिल्म देखना पसंद है और काफी समय से आप ऐसे फिल्म की तलाश में हो जो आपको सस्पेंस हॉरर का मजा दे तो, ये फिल्म आपको जरूर देखनी चाहिए, इस फिल्म आपको जरूर पसंद ऐगी अगर आपको मराठी नहीं अति है तभी आप इस फिल्म को Subtitles के सात देख सकते हो।
Jaraan Movie Rating from Jagruk Samachar
ये फिल्म हमने देखि है और इस फिल्म को देखने के बाद एक्टर के लिए 4 की रेटिंग देना चाहुगा ५ में से overall फिल्म को में 3.5 की रेटिंग देना पसंद करूँगा।
Also read: sitaare zameen par review
Pingback: Sitaare Zameen Par Review: ऐसे फिल्म अपने अभी तक नहीं देखि होगी - Jagruk Samachar
Pingback: Panchayat Season 4 Review: जानिए कैसी है ये सीरीज क्या आपको ये सीजन देखना चाहिए? - Jagruk Samachar