दोस्तों आज हम बात करने वाले है कपिल शर्मा की जो की एक कमेडियन है। जैसा आप सब जैसे कि जानते होंगे कि लोगों को हंसना एक बहुत बड़ा टास्क होता है ऐसी बात नहीं है कि कोई कोई भी लोगों का आसा नीसे हसा सके।
दोस्तों कपिल शर्मा ने अपने जीवन में एक सक्सेसफुल कॉमेडियन बनने के लिए बहुत मेहनत की है। दोस्तों आपको मैं बता दो कि यह कपिल शर्मा एक कॉमेडीशो के विनर रह चुके हैं।
कपिल शर्मा ने अपना एक शो भी लॉन्च किया था जिसका नाम कॉमेडी नाइट्स विदकपिल रखा था दोस्तों यह शो एक सक्सेसफुल शोर ह चुका है जिस्म की फिल्म स्टार अपने मूवी की प्रमोशन करने और सिंगर्स अपने गांव को प्रमोट करने आते है।
मिस्टर कपिल शर्मा का असली नाम कपिल पुंज है। कपिल शर्मा का जन्म 2 अप्रैल 1981 को अमृतसर में हुवा।
कपिल शर्मा कार कलेक्शन
दोस्तों कपिल शर्मा के पास एक रेंज रोवर एवर्क है जो की 70 लाख की है । और दूसरी कार volvo xc90 हैं जो की 78 लाख रुपए की है। और तीसरी कर है मर्सिडीज़ बेंज GLS 400D है जो की 1.14 करोड़ की है ।