MAA movie review: Kajol की ये नई फिल्म BoxOffice पर मचा रही है अपना धमाल

Maa-Movie-Review-In-Hindi
Maa-Movie-Review-In-Hindi

Maa Movie Review: अजय देवगन ने शयतान फिल्म के बाद अपनी अगली फिल्म Maa को थेटर्स में रिलीज़ कर दिया है, आज इस आर्टिकल में हम बात करने वाले है “MAA” इस फिल्म के रिव्यु के बारे में तो ये आर्टिकल पूरा पढ़े।

MAA एक मैथोलॉजिकल फिक्शनल होर्रो फिल्म है जिसे अजय देवगन ने प्रोडूस किया है, इस फिल्म के लीड रोले में उन्ही के पतनी Kajol देखने को मिलती है, इस फिल्म को २७ जुलाई को सिनेमा घरो में रिलीज़ किया गया है।

दोस्तों माँ एक ऐसा शब्द है जिसे हर हिंसन किसी भी परस्तीति में पुकारता है, माँ वो है जो हमें जन्म तो देती ही है पर सात ही हमें हिमत और होसला भी देती है की काम सब कर सकते है।

इस फिल्म में भी आपको ऐसा ही कुछ देखने को मिलता है, इस फिल्म में पको कहानी देखने को मिलती है एक गांव की जिसका नाम चंदरपुर की जहा के लोग का मानना है की गांव में एक दैत्य है जो गांव की बच्ची को उठा कर ले जाता है, अब वो दैत्य ऐसा क्यू करता है और सिर्फ लकड़ी यो को ही क्यू लेकर जाता है वो आपको फिल्म देखने पर ही पता चलने वाला है।

MAA Movie Review in Hindi

शैतान फिल्म के बाद अजय देगें ने होर्रो जोन में एक और नई मोइवे Maa को रिलीज़ किया है, जिसे में आपको Kajol देखने को मिलती है, ९० टीज़ के समय काजोल जिस तारा एक्टिंग करती थी उसी तारा पुरे नेचुरल तरीके से इस फिल्म में भी काजल ने एक्टिंग की है।

ये फिल्म २ घंटे १५ मिनट के रन टाइम के सात आती है, मूवी में आपको बड़े तोर पर CGI और VFX का इस्तेमाल देखने को मिलता है, मोइवे में आपको माँ और बाटी के बिच की केमिस्ट्री देखने को मिलती है।

मूवी में एक दैत्य दिखाया गया है जो गांव की छोटी बच्ची यो को उठा कर ले जाता है, इस फिल्म में Ambika यानि काजोल के बाटी फास जाती है, और वो अपने बेटी को इस सब से किस तारा भार निकलती है वो आपको इस फिल्म को देखने के बाद ही समाज में आने वाला है।

ये मोइवे जड़ बड़ी नहीं है इस मूवी को देखते हुवे आपको थोड़ा भी बोर नहीं होता है, २ घंटे १५ मिनट कब निकल जाते है वो पता है नहीं कहलता है, ये मोइवे काफी एंगेजिंग है। इस मूवी को जब आप बड़े परदे पर देखते हो तो बहुत से जगा आपको अचानक दर भी लग जाता है।

इस मूवी में मूवी में आपको बढ़िया बगराउण्ड म्यूजिक द्केहने मिलता है, मूवी में आपको कोई भी सांग्स नहीं देखने को मिलते है जिसे मूवी में कोई भी रूकावट नहीं अति है और मूवी अच्छी परफॉर्म करती हहि। इस पुरे फिल्म में पको बस एक ही गण देखने को मिलता है जो की माँ काली पर आधारित है।

इस मूवी जो कहानी है वो आपको हिन्दू माइथोलॉजी में जैसे माँ काली और रक्त बीज की कहानी जैसे देखने को मिलती है बस उसे थोड़ा मोडेर टच दिया गया है। मोवी की स्टोरी तो काफी बढ़िया देखने को मिलती है।

क्या माँ मूवी को देखने चाहिए ?

दोस्तों अगर आपको भी एक हॉरर फिल्मे देखने पसंद है तो आपको इस मूवी को जरूर देखना चाहिए इस मूवी में। मूवी की बढ़िया स्टोरी और एक्टर्स की बढ़िया एक्टिंग के कारन मूवी का सपर हिट होना फिक्स है।

Rating: 3.5 out of 5.

Maa मूवी को कितने की रेटिंग ?

इस मूवी को रेटिंग देने की बात करू तो मूवी के एक्टर को में ५ में से ४ स्टार देना पसंद करूँगा, मूवी के स्टोरी को ५ में से ३.५ स्टार और मूवी के VFX को ५ में से ३ स्टार और overall मूवी को ५ में से ३.५ स्टार देना कहूंगा।

Maa Movie Cast

Actor/ActressRole
KajolAmbika “Maa” (Protective mother)
Ronit RoyJoydev (Key supporting character)
Indraneil SenguptaShuvankar
Kherin SharmaShweta (Ambika’s daughter)
Jitin GulatiSarfaraz
Gopal SinghBikash
Surjyasikha DasNandini
Yaaneea BharadwajYoung Priestess
Aashit ChatterjeeJagdish
Roopkatha ChakrabortyDeepika
Naveen SandhuSupporting Role
Aayushi LahiriSupporting Role
Vibha RaniSupporting Role
Nazneen MadanSupporting Role
Ajitabh SenguptaSupporting Role
Dibyendu BhattacharyaCameo Appearance

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *