Madame Web Movie Review – मैडम वेब मूवी रिव्यु

Madame Web Movie Review in Hindi

आज में आप को मैडम वेब मूवी का रिव्यू देना वाला हू कया आप को ये मूवी देखनी चाइए या नई। मैडम वेब में आपको डकोटा जॉनसन देखने को मिलेगी जो की कैसेंड्रा वेब का किरदार निभा रही है। सिडनी स्वीनी एक्टर आप को जूलिया कारपेंटर के किरदार में देखने को मिलेगी। फिल्म में और भी बहुत अच्छे एक्टर देखने मिलेंगे। सिलेस्टी ओ कोनॉर एक्ट्रेस और ईमा रॉबर्ट देखने मिलेंगे। ये मूवी आप को इंग्लिश और हिंदी में देखने मिलेगी ।
फ्लिम की कहानी सन 1973 में पेरू के जंगलों में स्टार्ट होती है जहा पर मैडम वेब की मां पेरू के जंगलों में मकड़ी यो पर रिसर्च कर रही होती है तभी उने जिस मकड़ी की तलाश थी वो मिल जाती है तो उनका सती उसके मैडम वेब की मां को मार कर भाग जाता है। तभी उसी जंगलों में रहने वाले कुछ सुपर पावर मानव उसकी मां को बचाने आ जाते है पर उसकी मां तो नही बच पाती हैं पर उनके पेट में मैडम वेब होती है जो की उस जंगलों में जन्म लेती हैं।
आगे की फिल्म सन 2003 में आ जाती है जहा पर मैडम वेब को कुछ प्रीडिक्ट होने लगता है की एक आदमी किन ही तीन लड़कियों को मार ने वाला है। तो मैडम वेब उन लड़की यो को बचाने में लग जाती है। जो आदमी उन तीन लड़कियों को मरना चाहता है उसने भविष्य में देखा होता है कि वो ही तीन लड़किया उसे मरने वाली है। तो इसी लिए वो उन लड़की यो को मरना चाहता है।

इसे फिल्म को कया आप को देखना चाइए या नहीं?

ये मूवी आप को इतना बोर कर देगी की आप आधी मूवी देख कर ही थिएटर से बहार आ जाओ गे मेरे हिसाब से आप को ये मूवी नही देखनी चाइए। मूवी को देखते वक्त आप को ऐसा लगेगा की आप स्पाइडर मैन की कोई मूवी देख रहें हो जहा सभही स्पिड्स मैन हैंबस उन लोगो के हातो से जली नही निकलती है।

Aslo Read

Yodha Movie Teaser Review

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *