Maidaan Trailer Review: Ajay Devgan की नई फिल्म मैदान का ट्रेलर आ चूका है, वैसे तो ये ट्रेलर बहुत लंबे इंतज़ार के बाद आया है क्यू की ये मूवी का रिलीज़ डेट बहुत बार बदला गया है। Maidaan Movie का रिलीज़ डेट ७ बार बदला गया है जैसे की पइली डेट 27 november,2020 और फिर 11 December,2020 फिर 13 August, 2021 और फिर 3 June,2022 और फिर 23 June,2023 और अब फाइनल डेट आ चुकी है ईद 2024 की। जिसदिन बोल्लोवूड की एक और मूवी आ रही है बड़े मिया और छोटे मिया।
Maidaan Trailer Review
Maidaan का जो ट्रेलर आया है वो एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म होने वाली है। ये एक बायोपिक है सय्यद अब्दुल रहीम जी की और उन्हें रहीम साहब भी कहा जाता था। सय्यद अब्दुल रहीम जी १९५० से लेकर १९६३ तक इंडियन नेशनल टीम के चुके है। उन के कोचिंग के समय को लोग सुन्हेरा समय भी कहेते है। इस मूवी में आपको Ajay Devgan जी देखने को मिलते है जो की सय्यद अब्दुल जी किरदार निभा रहे है। इस मूवी का ट्रेलर तो अच्छा है पर ट्रेलर को देखने में कुछ नया पन नहीं लगरहा था। ये ट्रेलर को देकते वकत चकदे इंडिया जैसे मूवी के याद आती है और गोल्ड जैसे मूवी की भी। वैसे इस मूवी को इतना दर से लाने का करना इसकी कास्टिंग है।
क्यू की फिल्म एक बायोपिक है तो किरदार भी वैसे लगने चाहिए। वैसे तो फिल्म में कास्टिंग अच्छी की गई है। इस ट्रेलर में हम लोगो को दिखाया जाता है की किस तरा सय्यद जी ने छोटे छोटे शैरो के बच्चो को ढूंड कर उन्हें ट्रैन किया फुटबॉल खेलने के लिए और जिस समय किसी हो उम्मीद नहीं थी की इंडिया भी फुटबॉल में कुछ अच्छा कर सकता है उन लोगो को गलत साबित करके आगे बढे।
Maidaan Movie Release Date
Maidaan Movie Release Date की बात करे तो इस मूवी की रिलीज़ डेट ७ बाद बदली जा चुकी है। मै आपको ये बता दू की इस मोइवे को मेकर्स 2024 में ईद के दिन रिलीज़ करने वाले है। इस मूवी का लोग बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है।
Pingback: Sunflower Season 2 Web Series Review,जानिए कैसी है ये वेब सीरीज - Jagruk Samachar
Pingback: Maidaan Movie Review: कैसी है अजय देवगन की मैदान? - Jagruk Samachar