Nothing Phone 2a: Specification, Price And Camera

Nothing Phone 2a Price in India

आज हम बात करने वाले है एक ऐसे स्मार्टफोन ब्रांड के बारे में जिसने Indian मार्किट में कम समय में धूम मचा कर रख दी है। जी है दोस्तों में बात कर रहा हु Nothing Phone के बारे में। दोस्तों nothing ब्रांड ने अपना गया फ़ोन मार्केट में लॉच कर दिया है इस फ़ोन का नाम उन्होंने Nothing Phone 2a रखा है।

इस आर्टिकल में Nothing Phone 2a के बारे में सारी जानकारी आपको प्राप्त होने वाली है। जैसे की Nothing Phone 2a Price और nothing phone 2a specifications के बार में। इस आर्टिक्ल को पूरा पढ़े।

Nothing phone 2a price in India

Nothing Phone 2a Price in India

बात करे nothing phone 2a price के बारे में तो इस फोन का दाम इस फ़ोन के वैरिएंट पर आधारित है, जैसे की अगर आप Nothing Phone 2A 8Gb Ram और 128Gb Rom लेते हो इस का प्राइस २३,९९९ /- रखा गया है। और अगर बात करे 8Gb Ram और 256Gb Rom की तो ये आपको २५,९९९/- का पड़े गा। और बात करे हायर वैरिएंट की 12Gb Ram और 256Gb Rom तो उपका प्राइस आपको २७,९९९/- पढ़े गा।

Nothing Phone 2a Specification and Features

Display

Nothing phone 2a display: सबसे पाहिले बात करे nothing phone 2a के डिस्प्ले की तो इस फ़ोन में आपको AMOLED, 1B colors डिस्प्ले मिलजाता है। 120Hz का फ़ास्ट रिफ्रेश रेट और HDR10+ का सपोर्ट भी देखने को मिलजाता है। डिस्प्ले साइज की बात करे तो 6.7 इंच का बड़ा डिस्प्ले मिलजाता है। और आपको यहाँ पर Corning Gorilla Glass 5 का प्रोटेक्शन भी देखने के लिये मिलता है।

Performance

Nothing phone 2a performance: अब सबसे important बात फ़ोन के प्रोसेसर कर performance की तो इस फ़ोन में आपको Android 14 और Nothing OS 2.6 देखने क मिलता है जो की बहोत smooth है। और आपको इस फोन में Mediatek Dimensity 7200 Pro (4 nm) चिपसेट मिलजाता है। और Octa-core (2×2.8 GHz Cortex-A715 & 6x 2.0 Cortex-A510) CPU मिलता है जिस्से फ़ोन की स्पीड बहुत ही बढ़िया देखने को मिलती है।

Camera

Nothing phone 2a camera specs: ज्यादा तर लोग फ़ोन को कैमरा के वजा से खरीदते है तो आओ बात करते है इस फ़ोन के कैमरा की, इस फ़ोन में आपको ड्यूल कैमरा देखने को मिलते है। जो की दोनों कैमरा 50Mp के है, एक कैमरा 50MP wide lens के सात आता है और एक 50MP Ultrawide के सात। इस फ़ोन के बैक कैमरा से आप 4K वीडियो 30fps में रिकॉर्ड कर सकते हो और 1080p आप 60 और 120fps में रिकॉर्ड कर सकते हो। और फ्रंट कैमरा की बात करे तो इस फ़ोन में आपको 32MP का सेल्फी कैमरा मिलजाता है जिसे आप 60fps तक की वीडियो 1080P में निकल सकते हो।

Battery

इस फ़ोन के Batter Life के बारे में बात कर तो फ़ोन में आपको 5000mAh का बड़ा बैटरी देखने को मिलता है। कंपनी की माने तो ये फ़ोन 43 Watt के charger से ५०% २३ मिनट में होता है, १००% १ घंटे में हो जाता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *