Nothing 3a VS Nothing 3a pro, क्या है दोनों फ़ोन में अंतर?

Nothing Phone 3a and Nothing Phone 3a pro Full Specification

जी Nothing ने लॉच करदिया है अपना नया फोन, Nothing 3a और 3a pro को इंडिया में, इस फ़ोन में आपको बहुत सारि नाइ चीजे देखने को मिलने वाली है, Nothing 2a के बाद ये नया फ़ोन ब्रांड की तरफ से लांच किया गया है।
इस फ़ोन में क्या क्या नए फीचर्स है और इंडोनू फ़ोन का क्या दाम है दोनों फ़ोन में किया अंतर है इस आर्टिकल में आपको ये सारि जानकारी देखने को मिलने वाली है।

Nothing Phone 3a and 3a pro Price

Nothing Phone 3a and 3a pro Price इन इंडिया की बात करे तो इस फ़ोन की कीमत कंपनी ने काफी सोच समाच कर रखा है, Nothing 3a का दाम की बात करे तो कंपनी इस फ़ोन को २५,००० के अंदर सेल करने वाले है और Nothing 3a pro को ३०,००० के अंदर सेल करने वाले है। ऑफर में ये फ़ोन आपको अच्छी प्राइस पर भी देखने को मिल सकते है।

Nothing Phone 3a and 3a pro Specification

Nothing के इस फ़ोन की स्पेसिफिकेशन की बात करे तो दोनों ही फ़ोन में आपको 6.77-inch AMOLED, 120Hz, 1080×2392 pixels, Panda Glass वाला एक मजबूत डिस्प्ले देखने को मिलजाता है। प्रोसेसर की बात करे तो दोनों फ़ोन में आपको Qualcomm Snapdragon 7s Gen 3 देखने को मिलजाता है।

फ़ोन के स्टोरेज की बात करू तो दोनों ही फ़ोन में आपको 8Gb/12Gb Ram के वैरिएंट है, जीका स्टोरेज 128GB / 256GB है। इस में आपको Android 15 with Nothing OS 3.1 देखने को मिलजाता है, ३ साल का आपको एंड्राइड अपडेट और ४ साल का सिक्योरिटी अपडेट देखने को मिलने वाला है।

दोनों फ़ोन में आपको तिरपले कैमरा देखने को मिलता है, रियर में आपको 50MP का मैन, 50MP का Telephoto, और 8MP का Ultrawide. फ्रंट में आपको 3a में 32MP का सेल्फी कैमरा और Pro में 50Mp का सेल्फी कैमरा मिलता है।

CategoryNothing Phone 3aNothing Phone 3a Pro
Display6.77-inch AMOLED, 120Hz, 1080×2392 pixels, Panda Glass6.77-inch AMOLED, 120Hz, 1080×2392 pixels, Panda Glass
ProcessorQualcomm Snapdragon 7s Gen 3Qualcomm Snapdragon 7s Gen 3
RAM8GB / 12GB8GB / 12GB
Storage128GB / 256GB128GB / 256GB
Main CameraTriple:
– 50MP (f/1.88, OIS, EIS)
– 50MP Telephoto (f/2.0, 2x optical zoom, EIS)
– 8MP Ultrawide
Triple:
– 50MP (f/1.88, OIS, EIS)
– 50MP Periscope Telephoto (f/2.55, 3x optical zoom, OIS, EIS)
– 8MP Ultrawide
Front Camera32MP50MP
Battery5000mAh, 50W wired charging (50% in 19 mins, 100% in 56 mins)5000mAh, 50W wired charging (50% in 19 mins, 100% in 56 mins)
OSAndroid 15 with Nothing OS 3.1Android 15 with Nothing OS 3.1
Dimensions163.5 x 77.5 x 8.35 mm, 201g163.5 x 77.5 x 8.39 mm, 211g
SIMNano-SIM + Nano-SIMNano-SIM + Nano-SIM + eSIM
Other FeaturesIP64 rating, Glyph Interface, In-display fingerprint sensorIP64 rating, Glyph Interface, In-display fingerprint sensor
Price in IndiaStarting at ₹22,999Starting at ₹27,999
AvailabilityFrom March 11, 2025From March 15, 2025

Nothing Phone 3a और 3a pro इंडिया में कब लॉच होगा

लॉच डेट की बात करू तो, Nothing 3a ११ मार्च, २०२५ को लॉच होगा और 3a pro, १५ मार्च, २०२५ को लॉच होगा। इन दोनों ही फ़ोन को आप ऑनलाइन या ऑफलाइन मार्किट से खरीद सकते हो।
Vivo T4x 5G Full Specification
vivo v26 pro 5g Price, Specification And Camera

Nothing Phone 3a aur 3a pro फीचर्स

दोनों ही फ़ोन में आपको 5000 mAh की बड़ी बटेर मिलजाती है, फ़ोन के सात आपको चार्जर नहीं मिलता है, इस फ़ोन को आप ५०वाट के फ़ास्ट चार्जर से १ घंटे के अंडर फुल चार्ज कर सकते हो। इस फ़ोन में पको एक एक्स्ट्रा बटन देखने को मिलता है जिस पर क्लिक करके आप स्क्रीनशॉट ले सकते हो, और उसके बरमे जानकारी स्टोर करसकते हो।

2 thoughts on “Nothing 3a VS Nothing 3a pro, क्या है दोनों फ़ोन में अंतर?”

  1. Pingback: Vivo T4x 5G काम कीमत पर अच्छा फ़ोन | Vivo T4x 5G Full Specification - Jagruk Samachar

  2. Pingback: vivo v26 pro 5g Price, Specification And Camera - Jagruk Samachar

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *