Nothing Phone 3a and Nothing Phone 3a pro Full Specification
जी Nothing ने लॉच करदिया है अपना नया फोन, Nothing 3a और 3a pro को इंडिया में, इस फ़ोन में आपको बहुत सारि नाइ चीजे देखने को मिलने वाली है, Nothing 2a के बाद ये नया फ़ोन ब्रांड की तरफ से लांच किया गया है। इस फ़ोन में क्या क्या नए फीचर्स है और इंडोनू फ़ोन का क्या दाम है दोनों फ़ोन में किया अंतर है इस आर्टिकल में आपको ये सारि जानकारी देखने को मिलने वाली है।
Nothing Phone 3a and 3a pro Price
Nothing Phone 3a and 3a pro Price इन इंडिया की बात करे तो इस फ़ोन की कीमत कंपनी ने काफी सोच समाच कर रखा है, Nothing 3a का दाम की बात करे तो कंपनी इस फ़ोन को २५,००० के अंदर सेल करने वाले है और Nothing 3a pro को ३०,००० के अंदर सेल करने वाले है। ऑफर में ये फ़ोन आपको अच्छी प्राइस पर भी देखने को मिल सकते है।
Nothing Phone 3a and 3a pro Specification
Nothing के इस फ़ोन की स्पेसिफिकेशन की बात करे तो दोनों ही फ़ोन में आपको 6.77-inch AMOLED, 120Hz, 1080×2392 pixels, Panda Glass वाला एक मजबूत डिस्प्ले देखने को मिलजाता है। प्रोसेसर की बात करे तो दोनों फ़ोन में आपको Qualcomm Snapdragon 7s Gen 3 देखने को मिलजाता है।
फ़ोन के स्टोरेज की बात करू तो दोनों ही फ़ोन में आपको 8Gb/12Gb Ram के वैरिएंट है, जीका स्टोरेज 128GB / 256GB है। इस में आपको Android 15 with Nothing OS 3.1 देखने को मिलजाता है, ३ साल का आपको एंड्राइड अपडेट और ४ साल का सिक्योरिटी अपडेट देखने को मिलने वाला है।
दोनों फ़ोन में आपको तिरपले कैमरा देखने को मिलता है, रियर में आपको 50MP का मैन, 50MP का Telephoto, और 8MP का Ultrawide. फ्रंट में आपको 3a में 32MP का सेल्फी कैमरा और Pro में 50Mp का सेल्फी कैमरा मिलता है।
Category
Nothing Phone 3a
Nothing Phone 3a Pro
Display
6.77-inch AMOLED, 120Hz, 1080×2392 pixels, Panda Glass
6.77-inch AMOLED, 120Hz, 1080×2392 pixels, Panda Glass
दोनों ही फ़ोन में आपको 5000 mAh की बड़ी बटेर मिलजाती है, फ़ोन के सात आपको चार्जर नहीं मिलता है, इस फ़ोन को आप ५०वाट के फ़ास्ट चार्जर से १ घंटे के अंडर फुल चार्ज कर सकते हो। इस फ़ोन में पको एक एक्स्ट्रा बटन देखने को मिलता है जिस पर क्लिक करके आप स्क्रीनशॉट ले सकते हो, और उसके बरमे जानकारी स्टोर करसकते हो।
Pingback: Vivo T4x 5G काम कीमत पर अच्छा फ़ोन | Vivo T4x 5G Full Specification - Jagruk Samachar
Pingback: vivo v26 pro 5g Price, Specification And Camera - Jagruk Samachar