Oppo A5x स्मार्टफोन में मिलता है 6000mAh बड़ी बैटरी 120Hz की रिफ्रेश रेट और पावरफुल प्रोसेस जानिए फ़ोन की कीमत

अगर आप एक ऐसे 5G स्मार्टफोन की तलाश में हो जो 13 हज़ार के कीमत पर आपको अच्छी बैटरी, शानदार परफॉरमेंस और एक अच्छी फोटो भी क्लिक करके देदे तो Oppo A5x आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन हो सकता है।

Oppo=A5x-

भेतरीन डिस्प्ले

इस फ़ोन में आपको Oppo के तरफ से 6.67 inches, 107.2 cm2 का IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है, डिस्प्ले परफॉरमेंस को स्मूथ करने के लिए कंपनी ने इस फ़ोन में आपको 120Hz की रिफ्रेश रेट दी है, ये फ़ोन 720 x 1604 pixels के सात अता है, दिन के उजाले में भी आप इस फ़ोन को आराम से चला सकते हो क्यू की इस में आपको 1000 nits की पीक ब्राइटनेस देखने को मिलती है।

दमदार प्रोसेसर

Oppo A5x फ़ोन में आपको Mediatek Dimensity 6300 (6 nm) चिपसेट पर अता है, जिसे आपको अच्छी परफॉरमेंस देखने को मिलती है, इस फ़ोन के OS की बात करे तो यहाँ पर आपको Android 15 और Oppo का ColorOS 15 देखने को मिलता है। इस फ़ोन में आपको 4GB रैम और 128GB स्टोरेज देखने को मिलता है।

ये भी पढ़े: Oppo K13x launch date, specs and Price

बढ़िया कैमरा

Oppo के इस फ़ोन में आपको 32MP का प्राइमरी कैमरा देखने को मिलता है जिसे आप अच्छी क्वालिटी में फोटोज निकल सकते हो, इस फ़ोन के सेल्फी कैमरा की बात करे तो आपको यहाँ पर 5MP का फ्रंट कैमरा मिलता है जो की एक अच्छी क्वालिटी में आपके फोटो को क्लिक करता है।

बैटरी और चार्जर

हर किसी को आज के समय फ़ोन में बड़ी बैटरी चाहिए होती है इसी बात को धयान में रकते हुवा Oppo A5x में कंपनी ने 6000 mAh की बड़ी बैटरी दी है, इस बैटरी को आप 45W के वायर्ड चार्जर से चार्ज कर सकते हो।

इस फ़ोन की कीमत कितनी है

Oppo A5x इस 5G स्मार्टफोन को कंपनी ने काफी काम प्राइस में लॉन्च किया है, इस फ़ोन की कीमत अभी आपको 12,999 देकने को मिलता है, अगर आपके पास अभी इतने पैसे नहीं है तो आप इस फ़ोन को आप EMI ऑप्शन के सात भी खरीद सकते हो

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में जो भी जानकरी दी गई है वो सारि जानकारी आपको ब्रांड के ओफ्फिकल पेज पर भी देखें को मिलती है, कंपनी इस फ़ोन के प्राइस और स्पेक्स को आने अनुसार बदल सकती है इस लिए फ़ोन खरीदने से पाहिले ब्रांड के ओफ्फिकल पेज पर जाकर सारि जानकारी फिर एक बार चेक करले।

5 thoughts on “Oppo A5x स्मार्टफोन में मिलता है 6000mAh बड़ी बैटरी 120Hz की रिफ्रेश रेट और पावरफुल प्रोसेस जानिए फ़ोन की कीमत”

  1. Pingback: 256GB स्टोरेज के साथ 6000mAh battery वाले Oppo Reno 14 फोन की कीमत - Jagruk Samachar

  2. Pingback: Oppo K13x launch date, specs and Price - Jagruk Samachar

  3. Pingback: iphone का होगा खेल ख़तम Oppo का ये जबदरस्त 5G फ़ोन, 12GB रैम और 5630 mAh की बैटरी की सात जानिए कीमत - Jagruk Samachar

  4. Pingback: 128GB स्टोरेज 6.78 inches AMOLED डिस्प्ले के सात पेश है iQOO Neo 10R, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन - Jagruk Samachar

  5. Pingback: Vivo X200 FE में मिलने वाले है ये 4 बढ़िया Specification - Jagruk Samachar

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *