OPPO F27 Pro Plus 5G Smartphone: अगर आपका बजट १९ हज़ार है और आप एक ऐसा फ़ोन ढूंढ रहे हो जिसमे आपको premium डिज़ाइन, बड़ी डिस्प्ले और बैटरी, अच्छा कैमरा और प्रोसेसर मिले तो ओप्पो का ये OPPO F27 Pro Plus आपके लिए बढ़िया ऑप्शन हो सकता है, ओप्पो का ये फ़ोन 5G है जिसमे आपको काफी अच्छे फीचर्स देखने को मिलते है।

डेसिंग और डिज़ाइन
Oppo के इस OPPO F27 Pro Plus 5G फ़ोन में आपको 6.7 inch की Full HD+ AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलती है, इस फ़ोन में आपको 120Hz रिफ्रेश रेट, 950 nits की पीक ब्राइटनेस और फ़ोन को प्रोटेक्ट करने के लिए Corning Gorilla Glass Victus 2 का सपोर्ट भी मिलता है।
दमदार प्रोसेसर
बात करे OPPO F27 Pro Plus 5G के परफॉरमेंस की तो इस फ़ोन में आपको Mediatek Dimensity 7050 (6 nm) चिपसेट देखने को मिलता है, ओप्पो के इस फ़ोन में आपको Android 14 और ColorOS 14 का सपोर्ट भी देखने को मिलता है, जिसे फ़ोन की परफॉरमेंस में कोई कमी नहीं देखने को मिलती है।
अच्छी कैमरा क्वालिटी
OPPO F27 Pro Plus 5G Smartphone में आपको ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है, फ़ोन के बैक कैमरा की बात करे तो, 64 MP + 2 MP कैमरा लेंस दिए गए है और फ्रंट में 8 MP सेल्फी कैमरा दिया है।
इस फ़ोन के बैक कैमरा से आप 4k क्वॉलिटी में वीडियो शूट कर सकते हो और फ्रंट कैमरा से भी आप 4k क्वालिटी में वीडियो शूट कर सकते हो।
बड़ी बैटरी और फ़ास्ट चार्जिंग
ओप्पो के इस OPPO F27 Pro Plus में आपको 5000 mAh की बड़ी बैटरी और इस बैटरी को आप 67W wired चार्जर से चार्जर कर सकते हो, ओप्पो का ये फ़ोन २० मिंट में ५६% तक चार्जर हो जाता है।
प्राइस और वैरिएंट
ओप्पो का OPPO F27 Pro Plus 5G Smartphone आपको २ वैरिएंट में देखने को मिलता ही, 8GB रैम 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत ₹18,749 देखने को मिलती है, और 8GB रैम 256GB स्टोरेज वारेंट की कीमत ₹20,749 देखने को मिलती है, ऑफर के समय आप इस फ़ोन को आप १८ हज़ार के प्राइस पर भी खरीद सकते हो।
Pingback: सिर्फ ₹13,999 के प्राइस पर लॉन्च होने जा रहा है Motorola Moto G86 Power, 50 MP कैमरा, 8GB रैम और P-OLED डिस्प्ले - Jagruk Samachar
Pingback: 200MP के दमदार कैमरा के सात इस फ़ोन में मिलता है 12GB रेम और 512GB स्टोरेज, जानिए इस Oppo फ़ोन की जानकारी - Jagruk Samachar