जी दोस्तों Oppo के तरफ से आने वाला Oppo Find X8 एक प्रीमियम केटेगरी का फ़ोन है जो की iphone जैसे स्मार्टफोन को सिदा टक्कर देता है, इस फ़ोन में आपको बढ़िया कैमरा दमदार परफॉरमेंस के लिया अच्छा प्रोसेसर और फ़ोन में आपको बड़ी बैटरी भी देखने को मिलती है, इस आर्टिकल में हम इस फ़ोन के बारे में आपको पूरी जानकारी देगे।

Table of Contents
बड़ा डिस्प्ले और स्मूद एक्सपीरियंस
Oppo Find X8 में 6.59 inches, 105.6 cm2 की बड़ी डिस्प्ले देखने को मिलती है, 1256 x 2760 पिक्सेल का ये डिस्प्ले एक अमोलेड़ डिस्प्ले है जिसमे आपको 120Hz की फ़ास्ट रिफ्रेश रेट और HDR10+ और Dolby Vision का सपोर्ट देखने को मिलता है, डिस्प्ले के प्रोटेक्शन की बात करे तो फ़ोन में आपको कोर्निंग गोरिल्ला गिलास 7i का सपोर्ट देखने को मिलता है।
परफॉर्मेंस और प्रोसेसर
Oppo Find X8 परफॉरमेंस की बात करे तो इस फ़ोन में आपको Mediatek Dimensity 9400 (3 nm) का चिपसेट देखने को मिलता है, ये फ़ोन Android 15 के सात अता है फ़ोन के परफॉरमेंस को और भी बढ़ा ने के लिए कंपनी ने इस फ़ोन में आपको Immortalis-G925 GPU भी दिया है जिसे फ़ोन की परफॉरमेंस काफी हद एक बड सके।
कैमरा क्वालिटी
एक प्रीमियम फ़ोन को लोग इस लिए भी खरीदते है की उन्हें अच्छी क्वालिटी का कैमरा मिले जो की आपको इस Oppo Find X8 में देखने को मिलता है, इस फोन में आपको ट्रिप्पले कैमरा सेटअप देखने को मिलता है, 50MP का Wide लेंस 50MP का periscope telephoto लेंस और 50MP का ultrawide लेंस देखने को मिलता है, इस रियर कैमरा से आप अच्छी फोटो के सात सात 4K क्वालिटी में वीडियो भी रिकॉर्ड कर सकते हो।
Oppo Find X8 के फ्रंट कैमरा की बात करे तो आपको यहाँ पर 32MP का सेल्फी कैमरा मिलता है जिसे आप 4k 60fps पर वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हो, अगर आप को फ़ोन वीडियो या फोटोज के लिए चाहिए तो ये फ़ोन आपके लिए बढ़िया ऑप्शन हो सकता है।
स्टोरेज और कीमत
Oppo Find X8 मार्किट में उपलब्ध है जिसमे आपको 256GB स्टोरेज और 12GB की रैम देखने को मिलती है, इस फ़ोन के प्राइस की बात करे तो फ्लिपकार पैर इस फ़ोन की कीमत आपको ₹69,999 देखने को मिलती है, अगर आप फ़ोन को ऑफर में ख़रीदते हो तो ये फ़ोन आपको 65,000 का भी देखने को मिलसकता है।
ये भी पढ़े: OPPO A79 5G – बड़ी 6.72 inch की डिस्प्ले 5000 mAh की बैटरी और 33W SUPERVOOC फ़ास्ट चार्जिंग के सात
बैटरी बैकअप
हर किसी स्मार्टफोन उसे की पहाली डिमांड एहि होती है की फोनी में बढ़िया बैटरी बैकअप और फ़ास्ट चार्जिंग मिले, और Oppo Find X8 में आपको 5630 mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिलती है इस बैटरीको चार्जर करने के लिया आप 80W wired चार्जर का इस्तेमाल कर सकते हो, जिसे की फ़ोन काम समय में अधिक से अधिक चार्ज हो सके।
शानदार फीचर्स
इस स्मार्टफोन में आपको बहुत सरे फीचर्स भी देखने को मिलते है, इस फ़ोन में आपको इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिलता है और आपको ब्लूटूथ वर्शन 5.4 मिलता है, इस स्मार्टफोन के अन्तुतु स्कोर की बात करू तो 2751909 (v10) देखने को मिलता है और GeekBench: 8885 (v6) देखने को मिलता है।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में हमने Oppo Find X8 के बारे में जो भी जानकारी आपको दी है वो आपको इंटरनेट पर आसानी से देखने को मिलजाती है, इस फ़ोन के प्राइस और स्पेसिफिकेशन में कंपनी अपने तरफ से कभी भी बदलाव कर सकती है तो फ़ोन खरीदने से पाहिले आप ब्रांड के ओफ्फिकल साइट पर जाकर इस फ़ोन की सारी डिटेल्स एक बार चेक करले।
Pingback: OPPO A79 5G - बड़ी 6.72 Inch की डिस्प्ले 5000 MAh की बैटरी और 33W SUPERVOOC फ़ास्ट चार्जिंग के सात - Jagruk Samachar