Oppo Find X8 Pro – एक बार फिर ओप्पो ने अपने इस फोने के स्पेसिफिकेशन से मार्किट में अपनी पकड़ बना ली है, ओप्पो के इस प्रीमियम फ़ोन में आपको २०० मेगा पिक्सेल का कैमरा देखने को मितला है, जसे आप DSLR कैमरा को भी टक्कर दे सकते हो, इस आर्टिकल में हम इस फ़ोन के बारे में आपको सरी जाणकारी देने वाले है।

दमदार प्रोसेसर जिसे फ़ोन एक्सप्रेस के speed में चले
Oppo Find X8 Pro, ओप्पो ब्रांड के तरफ से आने वाला एक ऐसा फ्लाकशिप स्मार्टफोन है जिसमे आपको दमदार परफॉरमेंस के लिए Mediatek Dimensity 9400 (3 nm) प्रोसेसर दिया गया है, ओप्पो का ये फ़ोन एंड्राइड १५ वर्शन पर आता है, इस फ़ोन में आपको 16GB रैम और 512GB स्टोरेज देखने को मिलता है, इस फ़ोन के परफॉरमेंस को और भी भीतर करने के लिया इस फ़ोन में कंपनी ने Immortalis-G925 GPU भी दिया है।
200MP का कैमरा जो दे DSLR कैमरा को टक्कर
इस फ़ोन में कंपनी ने बढ़िया कैमरा दिया है, जिसकी क्वालिटी DSLR कैमरा जिसे आती है, फ़ोन के रियर कैमरा की बात करे तो यहाँ पर आपको 50MP के ४ कैमरा लेंस देखने को मिलते है, जिसे आप बढ़िया क्वालिटी में वीडियो और फोटो निकल सकते हो। फ़ोन के फ्रंट कैमरा की बात करे तो, इस फ़ोन में ओप्पो ने 32 MP का सेल्फी कमरा दिया है, फ़ोन के फ्रंट कैमरा से भी आप अच्छी फोटो और वीडियो शूट कर सकते हो।
डिस्प्ले क्वालिटी और पिचिर क्वालिटी
Oppo Find X8 Pro इस फ़ोन में ओप्पो ने 6.78 inch का LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया है, ये फ़ोन 1264 x 2780 pixels से सात अता है जिसे आपको अच्छी पिचिर क्वालीटी देखने को मिलती है, डिस्प्ले के स्मूथ पर्फॉर्मन्से के लिए इस फ़ोन में ओप्पो ने 120Hz रिफ्रेश रेट दिया है, ओप्पो का ये फ़ोन Corning Gorilla Glass 7i के प्रोटेक्शन के सात अता है।
बड़ी बैटरी और फ़ास्ट चार्जिंग जो लम्बे समय तक चले
Oppo Find X8 Pro 5G Smartphone में कंपनी ने 5910 mAh की Si/C Li-Ion बैटरी दी है, इस स्मार्ट फ़ोन को आप 80W के वायर चार्जर से आप फुल चार्जर कर सकते हो, सात आप इस फ़ोन को 50W चार्जर और 10W के रिवर्स चार्जर से चार्ज कर सकते हो।
Oppo Find X8 Pro 5G स्मार्टफोन प्राइस
बात करे Oppo Find X8 Pro 5G स्मार्टफोन के प्राइस की बात करे तो इस फ़ोन का 16GB रैम और 512GB स्टोरेज वैरिएंट का प्राइस flipkart पर ₹99,999 देखने को मिलता है। इस फ़ोन को आप ऑफर प्राइस में कार्ड ऑफर के सात और एक्सचज ऑफर के डिस्काउंटेड प्राइस पर खरीद सकते हो।
ये भी पढ़े: धमाके दर प्राइस पर लांच हुवा oppo का ये फ़ोन, 8GB रैम, 5000 mAh बैटरी और प्रीमियम डिज़ाइन के सात
Pingback: Redmi के इस फ़ोन में मिलरही है 45W की फास्चार्जिंग 8Gb रैम और 200MP का कैमरा लेंस जिसे मिले DSLR क्वालिटी की फोटो -
Pingback: ₹7,999 की कीमत पर, 8GB रैम और 80W फ़ास्ट चार्जिंग साइड माउंटेड फिंगररप्रिंट सेंसर और बड़ी डिस्प्ले - Jagruk Samachar