256GB स्टोरेज के साथ 6000mAh battery वाले Oppo Reno 14 फोन की कीमत

Oppo कंपनी बहुत ही जल्द अपने इस नए स्मार्टफोन को मार्केट में लॉन्च करने वाली है इस फोन में आपको बेहतरीन स्टोरेज और एक तगड़ा पावरफुल प्रोसेसर देखने को मिलता है ओप्पो के इस फोन में एक बढ़िया डिस्प्ले और एक DSLR के टक्कर वाला कैमरा देखने को मिलता है इस आर्टिकल में हम इस फोन के बारे में सारी जानकारी आपको बताने वाले हैं।

oppo-reno-14

डिजाइन और लुक्स

Oppo Reno 14 ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आने वाला है इस फोन की लुक काफी प्रीमियम देखने को मिलती है यह फोन आपको 4 कलर ऑप्शन के साथ देखने को मिलने वाला है जिसमें आपको Tranquil Green, Brilliant White, Black और Green कलर देखने को मिलेंगे।

दमदार प्रोसेसर

Oppo Reno 14 5G फोन में आपको Mediatek Dimensity 8350 (4 nm) चिपसेट देखने को मिलने वाला है और साथ ही इसके परफॉर्मेंस को बढ़ाने के लिए इस फोन में आपको Mali G615-MC6 GPU देखने को मिलने वाला है यह फोन एंड्रॉयड वर्जन 15 पर आने वाला है जिससे फोन की परफॉर्मेंस काफी बढ़िया देखने को मिलने वाली है।

खूबसूरत डिस्प्ले

Oppo के इस फोन में आपको 6.59 inches की अमोलेड डिस्पले देखने को मिलती है और साथ ही इस फोन में आपको HDR10+ का सपोर्ट देखने को मिलने वाला है। डिस्पले की प्रोटेक्शन के लिए इस फोन आपको Corning Gorilla Glass 7i या Crystal Shield Glass देखने को मिल सकती है इस डिस्प्ले में आपको 120Hz का फास्ट रिफ्रेश रेट देखने को मिलने वाला है।

बैटर और चार्जिंग

इस फोन में हमे 6000 mAh की बड़ी बैटरी देखें को मिलते है, ये फोन 80W के चार्जर को सपोर्ट करता है, और आपको यहां 33W का रिवर्स चार्जिंग का ऑप्शन देखने को मिलता है।

कैमरा और कॉलिट

Oppo Reno 14 में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है, 50MP का वाइड कैमरा, 50MP का टेलीफोटो कैमरा और 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा देखने को मिलता है, जिससे आप अच्छी क्वालिटी की फोटो निकल सकते हो और 4K क्वालिटी में वीडियो भी रिकॉड कर सकते हो। फोन के रियर कैमरा की बात करते तो इस फोन में आपको 50MP का सेल्फी कैमरा देखने को मिलता है, उस कैमरा से आप 4k क्वालिटी में वीडियो रिकॉड कर सकते हो।

ये भी पढ़े: Oppo A5x स्मार्टफोन में मिलता है 6000mAh बड़ी बैटरी 120Hz की रिफ्रेश रेट और पावरफुल प्रोसेस जानिए फ़ोन की कीमत

कीमत और उपलब्ता

Oppo के इस फ़ोन की स्टार्टिंग प्राइस अपोक 33,000 देखने को मिलने वाला है, इस होने को आप ऑनलाइन फ्लिपकार्ट और अमेज़न वेबसाइट से भी खरीद सकते हो।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में जो जानकारी दी गई है वो आपको इंटरनेट पर और ब्रांड के ओफ्फिकल वेबसाइट पर भी देखने को मिलती है समय के अनुसार इस फ़ोन के प्राइस में बदलाव आसकते है, अगर आप ये फ़ोन खरीदने का सोच रहे हो तो ब्रांड के ओफ्फिकल पेज से सारी जारकरी एक बार चेक करले।

3 thoughts on “256GB स्टोरेज के साथ 6000mAh battery वाले Oppo Reno 14 फोन की कीमत”

  1. Pingback: 9,999 के कीमत पर 5000mAh की बड़ी बैटरी,और तगड़े प्रोसेसर के सात अता है Lava Storm Play - Jagruk Samachar

  2. Pingback: 12000 की कीमत 128GB स्टोरेज कैसे साथ आता है Samsung Galaxy F15 का यह 5G स्मार्टफोन - Jagruk Samachar

  3. Pingback: DSLR कैमरा को भी पीछे छोड़ दिया vivo X200 FE स्मार्टफोन ने, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन - Jagruk Samachar

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *