Oppo Reno 8 Pro 5G: अगर आप एक 5G स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहे हो तो आपको Oppo के इस फ़ोन को अपने ऑप्शन में जरूर रकना चाहिए, Oppo Reno 8 Pro 5G Smartphone में आपको 12 GB RAM और 256 GB ROM देखने को मिलता है, सात ही इस फ़ोन में आपको 120Hz फ़ास्ट रिफ्रेश रेट 80W फ़ास्ट चार्जर जिसे कही खुबिया देखने को मिलते है।

अबतक की बड़ी अमोलेड डिस्प्ले
Oppo Reno 8 Pro 5G के डिस्प्ले क्वालिटी की तो लोग काफी तारीफ करते है, इस फ़ोन में कंपनी ने 6.7 inch की अमोलेड डिस्प्ले, ये फ़ोन 1080 x 2412 pixels रसोलुअशन के सात अता है, डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए इस फ़ोन में आपको Corning Gorilla Glass 5 का सपोर्ट भी देखने को मिलता है, ओप्पो के इस फ़ोन में HDR10+ और 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट भी दिया है।
पावर से भरा हुवा प्रोसेसर
Oppo Reno 8 Pro Smartphone को फ़ास्ट और स्मूथ करने के लिए, ओप्पो ने इस फ़ोन में आपको Mediatek Dimensity 8100 Max चिपसेट दिया है, ये फ़ोन Mali-G610 MC6 GPU के सात अता है जिसे इस फ़ोन की पर्फॉर्मन्स काफी अच्छी निकल कर अति है, ये फ़ोन 12 GB RAM और 256 GB ROM ऑप्शन के सात आती है।
कैमरा से निकले 4k क्वालिटी में वीडियो
ओप्पो ने अपने इस नए Reno 8 Pro में ट्रिप्पले कैमरा सेटअप दिया है, रियर में आपको 50MP+8MP+2MP का कैमरा देखने को मिलता है, इस बैक कैमरा से आप 4K वीडियो 30fps पर शूट कर सकते हो, फ़ोन के सेल्फी कैमरा की बात करे तो इस फ़ोन में 32 MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है जीसे आप FullHD वीडियो शूट कर सकते हो।
बैटरी और फ़ास्ट चार्जिंग का ऑप्शन
Oppo Reno 8 Pro 5G में आपको 4500 mAh Lithium-ion Polymer Battery देखने को मिलती है, ये फ़ोन 80W wired चार्जर से ४५% मात्र १० मिनट में हो जाता है, जिसे ये फ़ोन काम समय में ज्यादा चार्जर हो जाता है।
कैसे पा सकते है इस फ़ोन को डिस्काउंटेड प्राइस पर
Oppo Reno 8 Pro 5G Smartphone के 12GB वैरिएंट की कीमत आपको ऑनलाइन पर ₹25,999 देखने को मिलती है, अब बात करते है आप इस फ़ोन को डिस्काउंटेड प्राइस पर कैसे खरीद सकते हो, आप इस फ़ोन को फ्लिपकार्ट से ऑनलाइन कार्ड ऑप्शन के सात काम दाम पर खरीद सकते हो सात ही आप इसे एक्सचेंज ऑफर के सात भी खरीद सकते हो जिसे आपको ये फ़ोन काफी काम दाम में देखने देखने को मिलता है।
निष्कर्ष: अगर आप एक ऐसा 5G स्मार्टफोन ढूंढ रहे हो जिसमे अच्छे कैमरा हो अच्छी बैटरी, रैम और स्टोरेज हो तो ओप्पो का ये फ़ोन आपके लिए बढ़िया ऑप्शन हो सकता है।
Pingback: 12GB रैम के सात अता हुवा लॉन्च Vivo V50 Ultra 5g स्मार्टफोन, जिसमे मिलता है 125W का फ़ास्ट चार्जर - Jagruk Samachar