पप्पा के लिए ख़रीदे Oppo का ये धमाके दर 5G स्मार्टफोन 12GB रैम और 4500 mAh की बड़ी बैटरी के सात

Oppo Reno 8 Pro 5G: हल फिलाल में मार्किट में बहुत सरे 5G स्मार्टफोन लॉन्च हुवे है, हर फ़ोन की कोई ना कोई खुभी होती है, किसी फोन में बढ़िया कैमरा होता है तो किसी में आपको बड़ी बैटरी, अच्छा डिस्प्ले और पावरफुल प्रोसेसर देखने को मिलता है।

Oppo-Reno-8-pro-5g

पर इस आर्टिकल में हम जिस फ़ोन के बारे में बात करने वाले है, उसमे आपको ये सारि चीज़े देखने को मिलती है, जी हा दोस्तों में बात कर रहा हु ओप्पो ब्रांड के तरफ से आने वाले Oppo Reno8 Pro 5G के बारे में इस फ़ोन में आपको 50 MP का camera बड़ी बैटरी और एक अच्छा प्रोसेसर देखने को मिलता है।

अच्छी पिचर क्वालिटी

Oppo Reno 8 Pro 5G में आपको अच्छी पिचर क्वालिटी के लिया बड़ी 6.7 inch की अमोलेड डिस्प्ले दी गई है, डिस्प्ले परफॉरमेंस को और भी अच्छा करने के लिए इस फ़ोन में ओप्पो ने HDR10+ का सपोर्ट दिया है, जिसे आपको 1080 x 2412 pixels की अच्छी रसोलुअशन देखने को मिलती है, इस फ़ोन में आपको 120Hz का फ़ास्ट रिफ्रेश रेट भी दिया गया है।

खतरनाक परफॉरमेंस

Oppo Reno 8 Pro 5G में कंपनी ने बढ़िया परफॉरमेंस के लिया Mediatek Dimensity 8100 Max (5 nm) चिपसेट दिया है, जिसे फ़ोन आपको अच्छी परफॉरमेंस प्रधान करता है, परफॉरमेंस में कोई भी कमी ना रहे जाये इस लिए कंपनी ने इस फ़ोन में Mali-G610 MC6 GPU दिया है।

खूबसूरत फोटोज और हाई क्वालीटी वीडियो शूट

इस फ़ोन में कंपनी ने बढ़िया कैमरा सेटअप दिया है, ओप्पो का ये फ़ोन ट्रिप्पले कैमरा सेटअप के सात लॉन्च हुवा है, इस फ़ोन में आपको रियर में 50MP + 8MP + 2MP का कैमरा दिया गया है, इस फ़ोन के बैक कैमरा से आप 4K वीडियो 30fps पर शूट करसकते हो।

बात करे इस फ़ोन के फ्रंट कैमरा की तो, ओप्पो ने इस फ़ोन में 32 MP का सेल्फी कैमरा दिया है, जिसे आप 1080p क्वालिटी में अच्छी फोटोज और वीडियो क्लिक कर सकते हो।

बड़ी बैटरी लाइफ जो पूरा दिन चले

हर स्मार्टफोन यूजर एक ऐसा फ़ोन चाहता है जिसे उसे अच्छी बैटरी परफॉरमेंस भी देखने को मिलने उसी बात को ध्यान में रकते हुवे ओप्पो ने अपने इस फ़ोन में 4500 mAh की बड़ी बैटरी दी है, जिसे आप इस फ़ोन को आराम से पूरा दिन सिंगल चार्जर पर उसे करसकते हो, ये फ़ोन 80W के वायर चार्जर को सपोर्ट करता है, जिसे इस फ़ोन को आप काफी काम समय में ज्यादा चार्जर करसकते हो।

काम दाम पर मिल रहा है ये फ़ोन

ओप्पो का ये फ़ोन अपने प्रीमियम डिज़ाइन और अच्छे फीचर्स के लिए जाना जा रहा है, इस फ़ोन में आपको 12GB रैम और 256GB स्टोरेज देखने को मिलता है, इस फ़ोन की कीमत आपको ₹25,999 filpkart पर देखने को मिलरही है, अगर आप इस इस फ़ोन को डिस्काउंटेड प्राइस पर खरदीना कहते हो तो आप इसे ऑनलाइन flipkart से कार्ड ऑफर लगाकर ख़रीदे जिसे आपको ये फ़ोन अच्छी प्राइस पर देखने मिलसकता है।

ये फ़ोन आपको क्यू खरीदना चाहिए

आये दिन मार्किट में बहुत सारे 5G स्मार्टफोन लॉन्च हो रहे है, पर ओप्पो का ये फ़ोन अपने जबरदस्त परफॉरमेंस के लिए जाना जा रहा है, अगर आप अपने पापा या मम्मी को की 5g फ़ोन गिफ्ट करना कहते हो तो ये फ़ोन आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है, और अगर आप ओप्पो का कोई और फ़ोन खरीदना कहते हो तो आप oppo reno 13 pro के तरफ देख सकते हो।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में आपको जो भी जानकारी दी गई है वो सारि इंटरनेट पर उपलब्ध है, इस फ़ोन के प्राइस में आपको बदलाव देखने को मिल सकते है, अगर आप को ये आर्टिकल पसंद आया तो जरूर शेयर करे और कुछ सुझाव हो तो वो भी बताये

1 thought on “पप्पा के लिए ख़रीदे Oppo का ये धमाके दर 5G स्मार्टफोन 12GB रैम और 4500 mAh की बड़ी बैटरी के सात”

  1. Pingback: Oppo का ये 5G फ़ोन मार्किट में मचा रहा है धूम 12GB रैम 80W के चार्जर के सात हुवा लॉन्च जानिए पूरी खबर - Jagruk Samachar

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *