इंडियन मार्किट में पोको के फ़ोन्स को लोग बहुत पसंद करते है। हार्ली में ये खबर आई है की पोको अपना नया फ़ोन मार्किट में lauch करने वाला है। ये फ़ोन चाइना Redmi Turbo 3 के नाम से लांच हो चूका है। और जल्द ही ये फ़ोन आपको इंडिया में POCO F6 के नाम से लांच होते हुवे दिखने वाला है।
आपको में ये बता दू की जभी भी POCO F सीरीज के फ़ोन लांच करता है तो वो बढ़िया पर्फोमन्स और सेप्सीफिकेशन के सात अति है। इस से पाहिले पोको ने अपना POCO F5 फ़ोन लांच किया था। F5 की प्राइस वैसे तो 40k थी पर पोको का नया फ़ोन POCO F6 ( Redmi Turbo 3) को 30k अंदर लांच करसते है। अभी इस फ़ोन की प्राइस कन्फर्म नहीं की गई है।
Table of Contents
POCO F6 Launch Date in India | इंडिया में कब लांच होगा पोको f6

बात करे poco f6 launch date in India की तो इस फ़ोन का लांच डेट अभी कन्फर्म नहीं किया गया है। पर ये फ़ोन आपको मई के आखरी हफ्ते में देखने को मिलसकता है। अगर आपको पोको के फ़ोनस अच्छे लगते है तो आपको थोड़ा इंतज़ार करना चाहिए।
POCO F6 Price In India | POCO F6 का दाम कितना है?
आप के मान में ये सवाल अत होगा की इस फ़ोन का प्राइस कितना है में आपको बता दू की POCO F6 (Redmi Turbo 3) एक ३० हज़ार के अंदर आने वाला फ़ोन है। अगर आप कोई फोन ढूंढ रहे हो जो ३० हज़ार में अच्छा पर्फोमन्स दे तो आप इस फ़ोन के सात जा सकते हो। इस फ़ोन का प्राइस अभी कन्फर्म नहीं किया गया है।
POCO F6 (Redmi Turbo 3) Specification
Display
बात करे इस फ़ोन के स्पेसिफिकेशन और डिटेल्स की तो ये फ़ोन आने वाला है 6.67 इनचेस 1.5K AMOLED डिस्प्ले के सात आने वाला है। जो की 120Hz के फ़ास्ट रिफ्रेश रेट और 2400nits के पीक ब्राइटनेस के सात आएगा। डिस्प्ले के बेसेल्स बहुत ही ज्यादा पतले है।
Performance
पर्फोमन्स की बात करे तो ये फ़ोन आपको Snapdragon 8s Gen 3 के सात देखने को मिलने वाला है। ये इंडिया का पहिला फ़ोन होने वाला है जो इस प्रोसेसर पर आ रहा है। इस फ़ोन के अन्तुतु स्कोर की बात करू तो 1548156 है।
Camera
ज्यादा तर लोग फ़ोन को photos निकालने और reels बनाने के लिये करदिते है और उन्हें बढ़िया कैमरा पर्फोमन्स चाहिए होता है तो आपको इस फ़ोन में वो भी मिलजाता है। POCO F6 aka Redmi Turbo 3 में आपको ड्यूल कैमरा देखने को मिलजाता है जिसमे से रियर में आपको 50MP + 8MP कैमरा सेंसर देखने को मिलजाते है और सेल्फी कैमरा की बात करे तो आपको यहाँ पर 20MP का फ्रंट कैमरा मिलजाता है।
Multimedia
फ़ोन में सबसे ज्यादा मजा मूवीस और वेब सीरीज देखने में अता है और इस फ़ोन में भी आपको वो मजा मिलने वाला है ये फ़ोन Dolby Atmos के स्पीकर और Dolby Vision का सपोर्ट देखने को मिलजाता है जिसे की आपको मल्टीमीडिया के मज़े मिलने वाले है।
ये भी पढ़े: मोटो रोला का ये फ़ोन मात्र १३,९९९ में वो भी 8GB Ram के सात जानिए कब होगा ये फ़ोन लांच इंडिया में।
ये भी पढ़े: Oppo Find X7 Ultra Full Specification
I have been surfing online more than 3 hours today yet I never found any interesting article like yours It is pretty worth enough for me In my opinion if all web owners and bloggers made good content as you did the web will be much more useful than ever before