
आज हम बात करने वाले है POCO स्मार्टफोन ब्रांड के तरफ से आने वाले इस नए फ़ोन POCO F7 के बारे में, इस फ़ोन के प्रीमियम लुक्स और हेइ क्वालिटी डिस्प्ले को देख कर आपके होच उड़ने वाले है।
Table of Contents
डिस्प्ले और डिज़ाइन
POCO F7 5G में आपको 6.83 इंच का AMOLED डिस्प्ले देखने मिलने वाला है, और सात आपको यहाँ पर 68B colors, Dolby Vision, HDR10+ का सपोर्ट भी देखने मिलने वाला है, इस स्मार्टफोन में आपको 120Hz का फ़ास्ट रिफ्रेश रेट देखने को मिलने वाला है।
कैमरा एकदम शानदार
स्मार्टफोन खरीदते वकत हर कोई चाहता है की वो इस फ़ोन से अच्छे क्वालिटी फोटोज और वीडियोस क्लिक कर सके, और इस फ़ोन में वो पॉसिबल है, Poco F7 में हमें रियर में 50MP का प्राइमरी लेंस और 8MP का ultrawide लेंस देखने को मिलने वाला है।
सेल्फी कैमरा की बात करे तो इस फ़ोन में आपको 20MP का फ्रंट कैमरा लेंस देखने को मिलने वाला है, फ़ोन के बैक कैमरा से आप 4k क्वालिटी में वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हो और फ्रंट कैमरा से आप FullHD वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हो, क्वालिटी के मामले में ये फ़ोन कोई भी कोम्प्रोमाईज़ नहीं करती है।
बैटरी और चार्जिंग
7550 mAh की बड़ी बटेर के सात लांच होने की सम्भावना है इस फ़ोन की, इस फ़ोन को आप 90W के फ़ास्ट चार्जर से चार्ज कर सकते हो और ये फ़ोन 22.5 W का रिवर्स चार्जिंग भी सपोर्ट करता है।
प्रोसेसर और परफॉर्मेंस
POCO F7 5G फ़ोन Qualcomm SM8735 Snapdragon 8s Gen 4 (4 nm) प्रोसेसर के सात आने वाला है, जहा पर आपको Adreno 825 GPU देखने को मिलने वाला है, ये फ़ोन Android 15 वर्शन के सात आने वाला है, फ़ोन में इतना तगड़ा प्रोसेसर होने के कारण आपको एकदम स्मूथ एक्सपीरियंस देखने को मिलने वाला है।
ये भी पढ़े: 9 लाख से भी ज्यादा का antutu score है इस Samsung Galaxy A56 फ़ोन का ऐसे कोनसा प्रोसेसर दिया गया है
मेमोरी और स्टोरेज
POCO के इस F7 में कोई भी मेमोरी स्लॉट नहीं होने वाला है, ये फ़ोन आपको २ वैरिएंट में देखने को मिलने वाला है 256GB 12GB RAM, और 512GB 12GB RAM ये फ़ोन अभी इन दो वैरिएंट में ही लांच होने वाले है।
कीमत और उपलब्धता
POCO कंपनी अपने इस ने फ़ोन POCO F7 को 24/06/2025 को ठीक शाम ६ बजकर ३० मिनट पर लांच करने वाले है, इस फ़ोन की प्राइस को लेकर अभी तो कोई अपडेट नहीं आया है, कुछ वेबसाइट की मने तो कंपनी इस फ़ोन को ३० हज़ार के अंदर लांच कर सकती है, अगर ऐसा होता है तो ३० हज़ार रूपए में आने वाला ये एक शानदार फ़ोन बन सकता है।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में जो जानकारी दी गई है वो आपको इंटरनेट पर और ब्रांड के ओफ्फिकल वेबसाइट पर भी देखने को मिलती है समय के अनुसार इस फ़ोन के प्राइस में बदलाव आसकते है, अगर आप ये फ़ोन खरीदने का सोच रहे हो तो ब्रांड के ओफ्फिकल पेज से सारी जारकरी एक बार चेक करले।
Pingback: Samsung का Galaxy S25 की चारो ओर हो रही है चर्चा जानिए क्या बात है इस फ़ोन में - Jagruk Samachar