Pushpa 2: Pushpa Pushpa Song Review

साउथ के फिल्मो का हर कोई आज के समय पर दीवाना है। पिछले कुछ सालो से बॉलीवुड कुछ कमल की फिल्मे नहीं लापरहा है और वही दूसरी जगहा पर साउथ वाले अच्छी और बड़ी फिल्में दे रहे है। थोड़े दिनों पहिले ही Pushpa 2 का टीज़र आया था और आज पूषा २ का एक song रिलीज़ किया गया है।

कैसा है पुष्पा २ का पुष्प पूषा song?

तो दोस्तों पुष्पा के मेकर्स ने इस के सेकंड पार्ट के पाहिले गाने का लिरिकल वि वीडियो को आज रिलीज़ किया है। इस सांग में आपको एक दमदार लिरिक्स सुनने को मिलते है जिसमे आपको पुष्पा के बारे में अच्छी बाते बताई जाती है। गाने में आपको पुष्पा का एक डांस स्टेप देखने को मिलता है जो की बहुत ही बढ़िया दिखाई देता है।

गाने में आपको एक और नई चीज़ देखने को मिलते है जो की इस के डाइलोगे को लेकर है, Pushpa: The Rise मी आपको पुष्पा जुकेगा नहीं ऐसे सुने को मिलता है पर इस के सेकंड पार्ट में आपको पुष्पा बिलकुल जुकेगा नहीं ऐसा सुने को मिलता है।

गाना तो वैसे बहुत अच्छा है और अट्रैक्टिव है जिसे सुनगर आपको पुष्पा के पावर का पता चलता है। पुष्पा का डांस देखने के बात आपकी आखे खुलिकी खुली रहे जाएगी।

पुष्पा २ रिलीज़ डेट?

पुष्पा के दूसरे पार्ट का लोग बहुत बे सबरी से इंतज़ार कर रहे है। इस फिल्म के पाहिले पार्ट ने लोगो को पुष्पा का दीवाना बना दिया है। पुष्पा २ के रिलीज़ डेट की बात करे तो ये फिल्म आपको १५ अगस्त को सिनेमा घरो में देखने को मिलने वाला है। मूवी को लेकर फंस की expectation बहुत बढ़ चुकी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *