फिर एक बार मार्केट में आग लगा दी है Realme के इस स्मार्टफोन ने

दोस्तों रियलमी ब्रांड ने अपना नया फोन Realme P3 Ultra को इंडिया में लॉन्च कर दिया है इस फोन में आपको 6000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है और साथ ही इस फोन में आपको एक बढ़िया डिस्प्ले भी मिलता है।

Realme-P3-Ultra

डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी

रियलमी ब्रांड के फोंस हमेशा से ही अच्छे क्वालिटी के साथ आते हैं और रियलमी का Realme P3 Ultra फोन भी एक अच्छी क्वालिटी को लेकर अपने साथ आता है रियलमी का यह फोन तीन कलर्स ऑप्शन के साथ आता है जिसमें आपको White,Red और Blue देखने को मिलते हैं अगर मेरी मानो तो रियलमी का यह फोन व्हाइट कलर ऑप्शन में बहुत ही बढ़िया और आकर्षित दिखता है

पावरफुल प्रोसेसर

Relame P3 Ultra मैं आपको एक तगड़ा और पावरफुल प्रोसेसर देखने को मिलता है इस फोन में कंपनी नेDimensity 8350 Ultra 5G Chipset दिया है जिससे कि आपको एक स्मूथ और फास्ट परफॉर्मेंस देखने को मिलता है।

डिस्प्ले ऐसे की ऐसी की मन कुश हो जाए

Realme P3 Ultra – 1.5K Quad-Curved AMOLED Display के साथ आता है रियलमी का यह स्मार्टफोन डिस्प्ले साइज की बात करें तो इस फोन में आपको 6.83 inches की एक बड़ी डिस्प्ले देखने को मिलती है डिस्प्ले बड़ी होने के कारण इस फोन में आपको मूवीस और वीडियो देखने में बहुत ही आनंद मिलता है। अगर आप बहुत ज्यादा फिल्में देखते हैं तो आपके लिए यह फोन एक बढ़िया ऑप्शन हो सकता है।

धांसू कैमरा क्वालिटी

Realme P3 Ultra मैं आपको ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है, फोन के प्राइमरी कैमरा की बात करूं तो 50 मेगापिक्सल का आपको सोने का सेंसर देखने को मिलता है और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा व्हाइट सेंसर देखने को मिलता है जिससे कि एक बहुत ही बढ़िया क्वालिटी की फोटो आती है जो कि सीधा डीएसएलआर को टक्कर देती है।

स्मार्टफोन के फ्रंट कैमरा की बात करूं तो यहां पर आपको 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलता है इस कैमरा से भी आप बहुत ही अच्छी और प्यारी फोटो क्लिक कर सकते हो।

ये भी पढ़े: 9 लाख से भी ज्यादा का antutu score है इस Samsung Galaxy A56 फ़ोन का ऐसे कोनसा प्रोसेसर दिया गया है

बैटरी और चार्जिंग

आज के समय हर कंपनी ऐसे फोंस लॉन्च कर रही है जिसमें बड़ी बैटरी जरूर हो की हर कोई चाहता है कि उनका फोर्स ज्यादा से ज्यादा टाइम तक सिंगल चार्ज पर चलें, और इस चीज को ध्यान में रखते हुए रियलमी वालों ने इस फोन में 6000mAh की बड़ी बैटरी दी है और उसे चार्ज करने के लिए आपको 80W का अल्ट्रा चार्ज देखने को मिलता है।

रेम और स्टोरेज

Realme P3 Ultra आपको ३ वैरिएंट में देखने को मिलता है, 8GB रेम और 128Gb स्टोरेज, 12GB रेम और 256GB स्टोरेज और आखरी 12GB रेम और 256GB स्टोरेज ऑप्शन के सात।

कीमत सबसे काम

Realme P3 Ultra 5G स्मार्टफोन को देख कर ऐसे लगता है की इस फोन की कीमत कमसे काम ३० हज़ार होगी, पर ऐसा नहीं है दोस्तों इस फ़ोन के सबसे पाहिले वेरिएंट की कीमत २४,९९९ देखने को मिलते है और टॉप वैरिएंट की कीमत आपको २६,९९९ देखने को मिलते है।

ये भी पढ़े: बहेतरीन लुक्स और प्रीमियम डेसिंग के सात आने वाले इस OnePlus के 5g स्मार्टफोन में 5850mAh की बड़ी बैटरी, जानिए इस फ़ोन के कीमत और परफॉरमेंस

आपको ये स्मार्टफोन क्यू खरीदना चाहिए

अगर आप एक ऐसा स्मार्टफोन धुन रहे हो जिसे की आप अछि फोटो क्लिक कर सको और जिसे आप एक अच्छी गेमिंग करपये बिना किसी भी Lag के तो रेआलमे का ये स्मार्टफोन आपके लिए एक वरदान है।

Dimensity 8350 Ultra Processor होने के कारण फ़ोन बहुत ही बड्या परफॉरमेंस देता है और आपको गेम खेलते वक्त कोई भी प्रॉब्लम नहीं होता है, अगर आपको बजट 25 हज़ार रूपए है और आप इसी तरीके का फ़ोन ढूंढ रहे हो तो में आपको यही कहूंगा की ये फ़ोन आपके लिए वरदान से काम नहीं है।

डिस्क्लेमर: इस अतिक्ले में आपको Realme P3 Ultra के बारे में जो भी जानकारी दी गई है वो सारी जानकारी आपको रेआलमे के ओफ्फिकल वेबसाइट पर भी आपको देखने को मिलती है, इस फ़ोन के स्पैक्फिकेशन में अगर को भी बदलाव होंगे तो उसकी जमीदारी हमारी नहीं होगी। फ़ोन खरीदने से पाहिले Realme के ओफ्फिकल वेब साइट पर Realme P3 Ultra की सारी जानकारी फिर एक बार जरूर चेक करे।