Redmi Note 14 Pro 5G- दोस्तों आज हम बात करने वाले एक ऐसे 5G स्मार्टफोन के बारे में इसके लॉन्च होते से ही मार्केट में इस फोन को खरीदने के लिए बड़ी आग लग चुकी है।
जी हां दोस्तों मैं बात कर रहा हूं MI के तरफ से आने वाले Redmi Note 14 Pro 5G स्मार्टफोन के बारे में इस फोन में आपको 200Mp कैमरा, 5110mAh की बैटरी और एक बड़ी डिस्प्ले दी गई है।

दमदार पावरफुल प्रोसेसर
Redmi Note 14 Pro 5G इस फोन में कंपनी ने Mediatek Dimensity 7300 Ultra (4nm) चिपसेट दिया है जिससे कि फोन की परफॉर्मेंस काफी अच्छी निकल कर आती है फोन को और भी स्मूथ करने के लिए इस फोन में कंपनी ने Mali-G 615 MC2 जीपीयू दिया है।
रेडमी का यह फोन एंड्रॉयड 14 वजन के साथ आता है इस फोन में आपको 3 साल के मेजर एंड्रॉयड अपडेट्स देखने को मिलते हैं और यह फोन HyperOS के साथ आता हैं।
बड़ी और क्लियर डिस्प्ले
Redmi Note 14 Pro 5g इस स्मार्टफोन में आपको 6.67 inch की Amoled डिस्प्ले देखने को मिल मिलती है, redmi काये फोन 120Hz फर्स्ट रिफ्रेश रेट के साथ आता है, इस स्मार्टफोन में आपको HDR10+ और Dolby vision का सपोर्ट भी मिलता है।
डीएसएलआर कैमरा की क्वालिटी
रेडमी के इस स्मार्टफोन में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है इस स्मार्टफोन के रियर कैमरे की बात करूं तो 200Mp का में कैमरा आपके यहां पर देखने को मिलता है जिससे कि काफी बढ़िया फोटोस और वीडियो निकाल कर आती है।
अब बात करें इस फोन के फ्रंट कैमरा की तो यहां पर आपको 20Mp सेल्फी कैमरा देखने को मिलता है जिससे कि आप एक अच्छी क्वालिटी की फोटो और वीडियो निकाल सकते हैं।
ये भी पढ़े: iQOO Z10R Full Specification: जानिए क्या है iQOO Z10R फ़ोन की खासियत
बड़ी बैटरी और फास्ट चार्जिंग
Redmi Note 14 Pro 5G ये फोन अपने बड़ी बैटरी के कारण बहुत ही ज्यादा मशहूर हो चुका है इस स्मार्टफोन में आपको 5110mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिलती है इस बैटरी को 45W के फास्ट चार्जर से कुछ ही समय में फुल चार्ज कर सकते हो।
किफायती धाम
Redmi Note 14 Pro 5g स्मार्टफोन के प्राइस के बारे में बात करें तो वह आपको काफी रीजनेबल देखने को मिलता है, यह फोन दो वेरिएंट में उपलब्ध है, इस स्मार्टफोन का स्टार्टिंग प्राइस 22,999 देखने को मिलता है और टॉप वेरिएंट का प्राइस 24,999 देखने को मिलता है।
यह स्मार्टफोन आपको क्यों खरीदना चाहिए
अगर आपका बजट 25000 के अंदर है और आप चाहते हैं एक ऐसा 5g स्मार्टफोन जिसमें आपको एक बड़ी डिस्प्ले एक अच्छी बैटरी लाइफ और बढ़िया कैमरा मिले तो Redmi Note 14 Pro 5G आपके लिए बढ़िया ऑप्शन हो सकता है ।
Pingback: पप्पा के लिए ख़रीदे Oppo का ये धमाके दर 5G स्मार्टफोन 12GB रैम और 4500 MAh की बड़ी बैटरी के सात - Jagruk Samachar
Pingback: सिर्फ ₹13,999 के प्राइस पर लॉन्च होने जा रहा है Motorola Moto G86 Power, 50 MP कैमरा, 8GB रैम और P-OLED डिस्प्ले - Jagruk Samachar