Xiaomi के तरफ से एक नया Tab मार्किट में बहुत ही जल्द लांच होने वाला है, इस तब को १५ हज़ार रूपए के प्राइस के अंदर लांच करने वाले है, इस Pad को कंपनी ने Redmi Pad 2 का नाम दिया है।
Redmi Pad 2 में आपको Mediatek Helio G100 Ultra (6 nm) का चिपसेट देखने को मिलने वाला है, और 9000 mAh की बैटरी भी देखने को मिलने वाली है। ये एक बजट सेगमेंट का Tab होने वाला है, आगे इस Tab के Specification, Price और Launch Date के बारे में बात करेंगे।

Redmi Pad 2 Launch Date in India
बात करे Redmi Pad 2 के Launch Date की तो ये Redmi का pad 2 मार्किट में 24 जून को लांच होने वाला है, और इस Pad में हमें बहुत सारे फीचर्स देखने को मिलते है।
Redmi Pad 2 Price in India
Redmi Pad 2 Price की बात करू तो इस Pad में आपको ३ वैरिएंट देखने क मिलते है, 4Gb+128Gb का प्राइस १३,९९९ देखने को मिलता है, 6Gb+128Gb वैरिएंट का प्राइस १५,९९९ देखने को मिलता है और आखरी 8Gb+256Gb का प्राइस १७,९९९ देखने को मिलता है।
Redmi Pad 2 Specification
Design: इस Pad को Metal unibody डिज़ाइन दिया गया है, जिसे की Pad का लुक निखरके अता है और आपको यहाँ पर ३ कलर ऑप्शन भी देखने को मिल जाते है Graphite Gray, mint Green, and Lavender Purple.
Performance: बात करे इस Redmi Pad 2 के स्पेक्स के बारे में तो इस Pad में हम Mediatek Helio G100 Ultra (6 nm) चिपसेट देखने को मिलता है, जिसे की तब स्मूथ परफॉरमेंस प्रोवाइड करता है, ये pad android 15 वर्शन पर लांच हो रहा है।
Display: ११ इंच की 2.5K crystal-clear display इस Pad में आपको को मिलता है और 90Hz का फ़ास्ट रिफ्रेश रेट जिसे की स्मूथ एक्सपीरियंस आपको देखने को मिलने वाला है, ये डिस्प्ले ऑय केयर डिस्प्ले होने वाला है।
Camera: इस pad में हमें 8MP का Rear Camera देखने को मिलता है, और 5MP का फ्रंट कैमरा भी देखने को मिलता है, जो की आपको अच्छे quality provide करती है।
Battery: इस redmi Pad 2 में हमें 9000mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिलती है, जो की 86 डेज स्टैंड बी है और २३४ घंटो को music playback और 17 घंटो का वीडियो playback प्रधान करती है, और इसे आप 18watt के चार्जर से चार्ज कर सकते हो।
Storage: जिसे में मैंने आपको बताया की इस pad में आपको ३ वैरिएंट देखने को मिलते है 128GB 4GB RAM, 128GB 6GB RAM, 256GB 8GB RAM, इस Pad की स्टोरेज 2Tb तक बड़ा सकते है।
Also Read: Oppo K13x 5g Specification and Price
Conclusion
इस आर्टिकल में हमने Xiaomi Redmi Pad 2 के बारे में बात की है, जितने भी जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिली है वो १००% सही हो ऐसे दावा हम नहीं करते है, अगर आपको ये Pad खरीदना हो तो Redmi के ओफ्फिकल साइट पर जाकर जरुरु पढ़े।
Pingback: Oppo K13x launch date, specs and Price - Jagruk Samachar
Pingback: OnePlus Nord 5 के Specs को देख कर मार्किट में लग चुकी है aag🔥 - Jagruk Samachar