
Table of Contents
Royal Enfield Hunter 350 2024 Bike Review, Price and Specifications in India
हमारे देश में जादतर लोग कार के मुकाबले बाइक ही लेना प्रिफर करते है, क्यू के बाइक से ट्रैवल करके वो ट्रैफिक से बच सकते है, अगर बाइक मार्केट के बात की जाय तो भारत में Royal Enfield की बाइक बहुत जादा पसंद की जाती है, हाली में royal Enfield 350 bike मार्केट में लॉन्च हुई है, royal Enfield bike 2024 की बात करे इस बाइक में नए कलर्स आए है, एक ग्रीन कलर में आती है और एक ऑरेंज दोनो ही कलर की बाइक अच्छी दिखती। बाइक के ऊपर आपको ग्लोसी फिनिश देखने को मिलेगा। हाला की Royal Enfield Hunter 350 2023 और Royal Enfield Hunter 350 2024 दोनो बाइक में कुछ ज्यादा अंतर नहीं है।
Royal Enfield Hunter 350 Bike Price 2024
Royal Enfield Hunter 350 बाइक एक अच्छे performance के सात अति है, Royal Enfield Hunter series की बाइक मार्केट में अच्छा वैल्यू प्रधान करती है अपने बाइक ओनर को ये बाइक एक बढ़िया डिजाइन के सात आती है, ये बाकी अपने नाम के तरह ही रॉयल है, रोयल एनफील्ड हंटर 350 बाइक को आप अपने पसंदसे कस्टमाइज भी कर सकते है, Royal Enfield Hunter 350 Bike Price In India की बात करे तो ये बाइक आपको 2.11 lakh on road मुंबई में मिलती है।

2024 Royal Enfield Hunter 350 Bike Design
Royal Enfield Hunter 350 Design की बात करे तो looks के मामले में ये बाइक एक अच्छी चॉइस है, बाइक आप को दो कलर के ऑप्शन में मिलती है, बाइक के फ्रंट की बात करे तो यहा आपको राउंड शेम में हेलोजन हेड लैंप मिलता है, इंडिकेटर भी आपको राउंड शेप में देखने को मिलेगी, अभी भी रॉयल एनफील्ड हंटर 350 में आपको led लाइट्स देखने को नहीं मिलता है, जो फ्रंट का मडगार्ड है वो आपको ग्लॉसी फिनिश में देखने को मिलता है साथ ही में आप को फ्रंट में 110 सेक्शन के ट्यूब less टायर्स देखने को मिलता है with स्पोक व्हील्स, ओर ये टायर्स आपको बहुत अच्छे ग्रिप के सात देखने को मिलेगा, आपको royal enfield hunter 350 in India me dual डिस्क ब्रेक देखने को मिलता है उसी के सात आप को dual channel abs देखने को मिलता है। 300 mm के डिस्क ब्रेक देखने मिलते है, बेक में आपको 270 mm के डिस्क ब्रेक देखने मिलते है।
2024 Royal Enfield Hunter 350 Bike Engine
इस बाइक की इंजन की बात करे तो या बाइक 350cc सिंगल सिलेंडर एयर प्लस oil cool इंजन देखने मिलता है, और ये इंजन आपको प्रोड्यूस करके देता है 20.4 पीएस की पावर और 27 न्यूटन मीटर टॉर्क मिलता है। तो यह पर आपको बाइक का पावर और टॉर्क बहुत अच्छा देखने मिलता है जिससे आपको एक smooth performance देखने मिलता है। बाइक में आप को 5 speed का गैर बॉक्स देखने मिलता है, और उसी के सात आपको एक छोटा और अच्छा एक्जास्ट देखने को मिलेगा। इसी के सात आपको 13 liters का फूल टैंक देखने को मिलता है। ये बाइक आपको 30 से 35 माइलेज देती है सिटी में और बाइक के सीट्स भी एकदम सॉफ्ट और comfortable देखने को मिलेगा।
Also Read
Pingback: is tvs apache rtr 160 4v a good bike - Jagruk Samachar