Royal Enfield Hunter 350 क्यू है लोगो को एंटनी पसंद,, जानिए प्राइस और स्पेक्स के बारे में

350cc के सेगमेंट में हमेंशा से ही Royal Enfield के बाइको का ही रूल रहा है, इस आर्टिकल में हम बात करने वाले है Royal Enfield के ३५० सेगमेंट में आने वाली Hunter 350 बाइक के स्पेसिफिकेशन और प्राइस के बारे में।

दरमार परफॉरमेंस वाला इंजन

Hunter 350 बाइक में आपको 349.34 cc का पावरफुल इंजन देखने को मिलता है, इस इंजन के पावर की बात करू तो हाय पर आपको 20.2 bhp की पावर 6100 rpm पर देखने को मिलती है और 27 Nm का मैक्स टार्क आपको 4000 rpm पर देखने को मिलता है। इस बाइक में आपको ५ स्पीड गियर बॉक्स देखने को मिलता है, इस बाइक की टॉप स्पीड आपको 130 kmph की देखने को मिलती है।

माइलेज और टॉप स्पीड

Royal Enfield Hunter 350 बाइक में आपको 13 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है, इस बाइक के माइलेज की बात करू तो ARAI के अनुसार ये बाइक 36.2 kmpl का माइलेज देती है पर अगर आप ओवेनेर्स के रिव्यु की बात करे तो उनका कहना है की ये बाइक आपको 35 kmpl माइलेज देती है, इस बाइक को आप आराम से लम्भी राइड्स के लील्ये इस्तेमाल कर सकते हो।

ब्रेक्स और व्हील्स

Hunter 350 बाइक को लोग लम्भी राइड्स के लिए ज्यादा तर इस्तेमाल करते है इस बाइक में अच्छे ब्रेक होना बहुत ही जरुरु हो जता है, कंपनी ने इस बाइक में Single Channel ABS दिया है, इस बाइक के फ्रंट बरअक्स की बात करू तो आपको यहाँ पर 300 mm की डिस्क ब्रेक देखने को मिलती है, रियर बरअक्स की बात करू आपको यहाँ पर 153 mm का ड्रम ब्रेक दिया गया है।

इस बाइक में आपको Spoke व्हील्स देखने को मिलते है, रियर और फ्रंट व्हील साइज की बात करू तो वो आपको 17 inch के देखने को मिलते है, टायर्स की बात करू तो सेफ्टी को ध्यान में रकते हुवे आपको इस बाइक में फ्रंट में 100/80 – 17 सेक्शन के टायर्स मिलते है और रियर में आपको 120/80 – 17
सेक्शन के टायर्स देखने को मिलते है, इस बाइक में आपको तुबे टायर्स देखने को मिलते है।

ये भी पढ़े: हर कोई क्यू हो चूका है दीवाना TVS Apache RTR 160 4V बाइक का, जानिए कीमत, माइलेज और फीचर्स की पूरी जानकारी

अन्य जानकारी

Hunter 350 बाइक का कुल वेट 181 kg है इस बाइक के सीट हाइट की बात करू तो वो आपको 790 mm देखने को मिलती है, इस बाइक का ग्राउंड क्लियर 160 mm बताया जा रहा है, इस बाइक में आपको `13 लिटर्स का फ्यूल टैंक देखने को मिलता है, बाइक में आपको 2.6 litres रिज़र्व फ्यूल कैपेसिटी देखने को मिलता है।

बढ़िया फीचर्स

Royal Enfield Hunter 350 में आपको सेमि-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिलता है, इस बाइक में आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का ऑप्शन मिलता है, ब्राइटनेस कण्ट्रोल Turn by Turn Navigation और भी फीचर्स देखने को मिलते है जिसे की लौ बैटरी इंडीकेटर्स, लौ फ्यूल इंडिकेटर जैसे और भी कई फीचर्स है।

सर्विस और मेंटेनन्स

इस बाइक से अच्छी माइलेज और अच्छा परफॉरमेंस पाने के लिये बाइक को टाइम से सर्विस करना काफी जरुरी होता है।

ServiceKilometersDays
1st Service500 Kms45 Days
2nd Service5000 Kms180 Days
3rd Service10000 Kms365 Days
4th Service15000 Kms

कीमत क्या है इस बाइक की

Royal Enfield Hunter 350 के प्राइस की बात करे तो दिल्ली में इस बाइक की एक्स – शोरूम प्राइस ₹ 1,49,900 देखने को मिलती है, बाइक के ओन- रोड प्राइस की बात करू तो वो आपको ₹ 1,73,238 देखने को मिलती है, हर सिटी में बाइक के कीमत में आपको डिफरेंस देखने को मिलने वाला है।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में आपको जो भी जानकारी दी गई है वो सारी आपको इंटरनेट पर आसानी से उपलब्ध हो जाती है, इस बाइक में कंपनी आने अनुसार बदलाव कर सकती है, जिसकी जिमेदारी हमारी नहीं होगी इस लिए बाइक खरीद ने पाहिले एक बार ओफ्फिकल साइट और अपने नजदीकी डीलर्स से बात करले।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *