AISSEE All India Sainik School Entrance Exam, सैनिक स्कूल रिजल्ट २०२४

All India Sainik School Entrance Exam का रिजल्ट आपको मार्च २०२४ के दूसरे हफ्ते में देखने को मिल सकता है। जिन विधार्थी यो ने एग्जाम दिया है वो अपना कक्षा ६ और ९ का रिजल्ट ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर देखे सकते है exams.nta.ac लॉगिन करने के लिए आपको अपन Id और पासवर्ड डालना होगा।

NTA AISSEE 2024: अब सभी विधयति अपना रिजल्ट चेक कर सकते है, बस चेक करने के लिया आपके पास आपका एप्लीकेशन नो या फिर अपन birth day और पासवर्ड डालना है।

Sainik School Result 2024 Out now

Sainik School Result 2024 Class 6, 9 Release Date

सैनिक स्कूल २०२४ के क्लास ६ और ९ का रिजल्ट मार्च के आखिर में रिलीज़ होगा, National Testing Agency (NTA) आपका पेपर चेक करके रिजल्ट को डिक्लेअर करे गी।

अगर आपको आपका मार्कशीट डाउनलोड करना है तो इस लिंक पर क्लिक करके आप इसे डाउनलोड कर सकते हो।

कैसे चेक करे अपना AISSEE Result 2024 का रिजल्ट?

अगर आपको अपना AISSEE Result 2024 चेक करना है तो आपको National Testing Agency (NTA) के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। आप उनके वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हो बस आपको अपना Id और Password डालना होगा।

रिजल्ट चेक करने के लिया आप सैनिक स्कूल के वेब्सीट पर भी जा सकते हो जहा पर अपने अपना फ्रॉम भरा था। जैसे हे रिजल्ट डिक्लेअर होगा NTA सभी विद्याथी यो को संस या फिर नोटिफिकेशन बेज देकगी। तो आपको आप का ईमेल चेक करते रैना होगा।

Steps

Step 1: सबसे फैले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा AISSEE

Step 2: उसके बाद आपको AISSEE scorecard लिंक पर क्लिक करना है

Step 3: फिर आपके सामने लॉगिन पैनल आ जाएगा वहा पर आपको अपना जन्म तारिक और पासवर्ड डालना है

Step 4: फिर आप अपना Sainik School Result 2024 scorecard डाउनलोड कर सकते हो और देख सकते हो।

सैनिक स्कूल में पास होने के लिये कितने अंको के जरुरत होते है?

सैनिक स्कूल में पास होने के लिये category होते है। जैसे की SC, OBC और भी कही।

अगर हु काम से काम criteria की बात करे तो सरे विषय में आपको काम से काम 25% लाना होता है।
और कैंडिडेट को 40% marks AISSEE एग्जाम में लाना होता है।

सैनिक स्कूल रिजल्ट २०२४

(NTA) यानि National Testing Agency हर साल एक एग्जाम रक्ति है All India Sainik School Entrance Exam (AISSEE). जिस किसी को भी सैनिक स्कूल में एडमिशन लेना होता है उन्हें ये एग्जाम देना पड़ता है। बात करे आल इंडिया सैनिक स्कूल इंटरने एग्जाम २०२४ की तो इसका रिजल्ट आपको मार्च २०२४ के बिच में देखने को मिलसकता है।

अगर आपने ये परीक्षा दी है और आपको अपना रिजल्ट चेक करना है तो आप NTA की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हो। रिजल्ट चेक करने के लिये आपको अपना Id या (DOB) और पासवर्ड की जरुरत है।

EventDirect Link
NTA AISSEE Result 2024Click Here

सैनिक स्कूल २०२४ रिजल्ट का PDF कैसे डाउनलोड करे?

exams.nta.ac.in/AISSEEClick Here
ntaresults.nic.inClick Here

Conclusion

अगर आपको हमारी दी गई जानकारी से हेल्प हुवी होगी तो आप हमे कमेंट करके अपना एक्सपीरियंस बता सकते हो।

Xiaomi Poco X6 Neo 5G full Specification

1 thought on “AISSEE All India Sainik School Entrance Exam, सैनिक स्कूल रिजल्ट २०२४”

  1. Pingback: Xiaomi Poco X6 Neo 5G Full Specification,Price and Launch Date in India - Jagruk Samachar

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *