50 MP कैमरा और 5000 mAh की बड़ी बैटरी के सात लॉन्च हुवा Samsung Galaxy A36 स्मार्टफोन, जानिए कीमत, और स्पेसिफिकेशन

अगर आपका बजट ३० हज़ार रूपए है और आपको एक तगड़ा 5G स्मार्टफोन चाहिए जिसमे बढ़िया प्रोसेसर, भेतरीन कैमरा और बड़ी बटेर, तो सैमसंग के इस Samsung Galaxy A36 5G में आपको ये सारी चीजे देखने को मिलते है।

Samsung Galaxy A36 Full Specification

Samsung-Galaxy-A36-Full-Specification

बड़ी डिस्प्ले

सैमसंग के इस स्मार्टफोन में आपको 6.7 inches, 110.2 cm2 का पंच होल, Super AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलता है, इस फ़ोन में आपको 120Hz का फ़ास्ट रिफ्रेश मिलता है, जिसे फ़ोन काफी फ़ास्ट टच रिस्पांस करता है, इस बड़ी डिस्प्ले को प्रोटेक्ट करतने के लिए कंपनी ने इस में Corning Gorilla Glass Victus+ का सपोर्ट दिया है।

ताकद वर प्रोसेसर

Samsung Galaxy A36 5G में आपको बढ़िया परफॉरमेंस की लिए Qualcomm SM6475-AB Snapdragon 6 Gen 3 (4 nm) का चिपसेट दिया गया है, इस फ़ोन के परफॉरमेंस को बढ़ा ने के लिया कंपनी ने इस में Adreno 710 GPU भी दिया है, ये फ़ोन एंड्राइड 15 के सात लॉन्च हुवा है, और इस फ़ोन में आपको ६ एंड्राइड अपडेट देखने को मिलने वाले है।

ट्रिप्पले कैमरा

इस फ़ोन में आपको ट्रिप्पले कैमरा दिया गया है जिसे आप बढ़िया क्वालिटी के फोटोज और वीडियो निकल सके, फ़ोन में आपको 50MP का प्राइमरी लेंस 8MP का ultrawide लेंस और 5MP का micro लेंस दिया गया है।

इस फ़ोन के रियर कैमरा से आप 30fps में 4K वीडियो को रिकॉर्ड करसकते हो, फ़ोन के फ्रंट कैमरा की बात करू तो यहाँ पर आपको 12MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है, इस कैमरा से भी आप अच्छी क्वालिटी के फोटोज और 30fps में 4K क्वालिटी वीडियो निकल सकते हो।

ये भी पढ़े: DSLR कैमरा को भी पीछे छोड़ दिया vivo X200 FE स्मार्टफोन ने, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन

बड़ी बैटरी और फ़ास्ट चार्जिंग

Samsung Galaxy A36 Battery की बात करे तो इस फ़ोन में आपको 5000 mAh की बड़ी बैटरी मिलती है जिसे आप काफी समय तक सिंगल चार्ज में उसे कर सकते हो, इस बड़ी बैटरी को आप 45W के फ़ास्ट चार्जर से 100% मात्रा 68 मिनट में हो जाता है।

रैम और स्टोरेज कैपेसिटी

सैमसंग के इस फ़ोन में हमें ५ वैरिएंट देखने को मिलते है, 6GB रैम 128GB स्टोरेज, 8GB रैम 128GB स्टोरेज और 6GB रैम 256GB स्टोरेज, 8GB रैम 256GB स्टोरेज और आखरी 12GB रैम और 256GB स्टोरेज।

कीमत और उपलब्धता

Samsung Galaxy A36 स्मार्टफोन ४ वैरिएंट में उपलब्ध है, इस फ़ोन का बेस वैरिएंट 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के सात मिलता है, जिसकी कीमत ₹28,649 देखने को मिलती है, 8GB रैम और 256GB वैरिएंट की प्राइस ₹31,649 देखने को मिलता है।

बात कर इस फ़ोन के टॉप वैरिएंट 12GB रैम 256GB स्टोरेज की कीमत ₹34,649 देखने को मिलती है, इस फ़ोन को आप फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हो।

ये भी पढ़े: 200MP का कैमरा 120Hz रिफ्रेश रैट, 6000mAh की बैटरी के सात आता है, Honor 400 5G,जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में जो जानकारी दी गई है वो आपको इंटरनेट पर और ब्रांड के ओफ्फिकल वेबसाइट पर भी देखने को मिलती है समय के अनुसार इस फ़ोन के प्राइस में बदलाव आसकते है, अगर आप ये फ़ोन खरीदने का सोच रहे हो तो ब्रांड के ओफ्फिकल पेज से सारी जारकरी एक बार चेक करले।

3 thoughts on “50 MP कैमरा और 5000 mAh की बड़ी बैटरी के सात लॉन्च हुवा Samsung Galaxy A36 स्मार्टफोन, जानिए कीमत, और स्पेसिफिकेशन”

  1. Pingback: DSLR कैमरा को भी पीछे छोड़ दिया vivo X200 FE स्मार्टफोन ने, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन - Jagruk Samachar

  2. Pingback: 12,500 की कीमत 128GB स्टोरेज कैसे साथ आता है Samsung Galaxy F15 का यह 5G स्मार्टफोन - Jagruk Samachar

  3. Pingback: 200MP का कैमरा 120Hz रिफ्रेश रैट, 6000mAh की बैटरी के सात आता है, Honor 400 5G,जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन - Jagruk Samachar

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *