Silence 2 Review: Manoj Bajpayee की एक और क्राइम थ्रिलर फिल्म मचा रही है OTT platform पर धमाल।

आज मैंने देखि है Manoj Bajpayee की एक और थ्रिलर फिल्म और आज हम बात करने वाले है Silence 2 Review के बारे में। तो ये मूवी आपको Zee5 के OTT platform पर देखने को मिलजाती है। इस मूवी में आपको Manoj Bajpayee एक Police officer के रोल में देखते है।

Silence 2 एक सीकवल है Silence मूवी का ये मूवी को भी लोजो ने बहुत प्यार किया था। और मूवी के सक्सेस को देखते हुवे मेकर्स ने इस फिल्म का सीकवल release किया।Silence फिल्म एक सस्पेंस थ्रिलर ड्रामा फिल्म है जिमे आपको मनोज जी गुनेगार को पकड़ने में जो अपना दिमाग लगती है वो आपको देखने में बहुत मजा अता है।

Director: इस मूवी के डायरेक्टर का नाम Aban Bharucha Deohans है।

Silence 2 Review

Silence 2 Review in Hindi

Silence 2 OTT पर आचुकी है और इस फिल्म को हमने आज ही देखा है। Silence 2 ke Review की बात करे तो जिसे आप बाकी क्राइम ट्रिलर मूवी देखते हो कुछ उसी प्रकार की ये फिल्म भी है।

ये फिल्म २ घंटे २२ मिनट की एक बड़ी फिल्म है मूवी को देखते वक्त आपको ऐसा जरा भी नहीं लगे गा की आप इतनी बड़ी फिल्म देख रहे हो। फिल्म के स्क्रीन प्ले इतना आपका फोकस अपने तरफ कर लेता है की आपको पता भी नहीं चलता कब यर फिल्म ख़तम होने के कगार पर आचुकी है।

२ घंटे २२ मिनट के इस फिल्म में आपको एक अच्छा डायरेक्शन और राइटिंग देखने को मिलजाता है। वैसे तो आपनें बहुत सी क्रीमर फिल्मे देखि होगी पर इस फिल्म में जो प्रेजेंट करने का तरीका है वो बड़ा अच्छा है।

मूवी को देखते वक्त आपको थोड़ा भी बोर महसूस नहीं होता है। मूवी में मनोज जी के एक्टिंग को देकते वक्त आपको बड़ा मजा आने वाला है। ये मोइवे वैसे तो 18 साल के निचे के बच्चो को नहीं देखना अल्लोव है क्यू की मूवी में थोड़ी वल्गरिटी है।

अगर में आपसे कहु की Silence vs Silence 2 हो जाए तो आप किसको बेस्ट कहो गे अगर मुझसे पूछा जाए तो मुझे personally फर्स्ट पार्ट मुझे ज्यादा पसंद आया है।

Silence 2 के IMDB rating की बात करे तो उन्होंने इस फ़िल्मी को १० में से ६.३ की रेटिंग दी है। और अगर jagruksamachar.com के रेटिंग की बात केर तो हम इस मूवी को १० में से ६.५ की रेटिंग दे रहे है।

Silence 2 Story

बात करे Silence 2 Movie Story की तो इस मूवी की कहानी कुछ ऐसे शरू होती है की एक नाईट आउट बार में ६ से ७ लोगो की हत्या हो जाती है। जिस हत्या में एक बड़ा आदमी भी मारा जाता है। सबको लगता है की खुनी का मसकद उस बड़े आदमी को मरना ही था। पर ACB Avinash Verma को कुछ गड़बड़ लगती है और वो उस लड़की का बायो डाटा निकलते है।

तब उन्हें कुछ ऐसा पता चलता है की वो दंग रह जाते है। अब आगे काया होता है अगर ये आपको जानना है तो इस मूवी को OTT पर देखना होगा। इस मूवी को आप अपने स्मार्टफोन में भी देख सकते हो।

Silence 2 OTT

Silence part 1 हो या Silence 2 इन दोनों फिल्म के OTT राइट Zee5 के पास है। इस अगर आपके पास Zee5 का सुब्स्क्रिब्सन है तो आप इस मूवी को आराम से देख सकते हो।

Silence 2 Cast

इस फिल्म में आपको Manoj Bajpayee – ACP Avinash Verma के किरदार में दीखते है। Prachi Desai आपको Inspector Sanjana के किर्दार में दिखती है। इस फिल्म में और भी किरदार है जैसे की Shruti Bapna और Parul Gulati और भी कही सारे।

Also Read

Kaam Chalu Hai Movie Review

Pushpa Teaser Review

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *