SKY Force Trailer Review: आज हम बात करने वाले है बॉलीवुड के तरफ से आने वाले एक और बड़ी स्टारर फिल्म के बारे में, जी है मैं बात करहा हु SKY Force Movie के ट्रेलर के बारे में। इस मूवी में आपको अक्षय कुमार लीड रोले में देखने को मिलने वाले है।
ये फिल्म के सच्ची घटना पर आधारित फिल्म होने वाली है, इस मूवी देश भक्ति पर आधारित है। फिल्म में आपको १९६५ में हुवे इंडिया और पाकिस्तान के बिच की लड़ाई के बारे में। ये एक एयर स्ट्राइक था और इसे इंडिया के तरफ के हुवे पाहिला एयर स्ट्राइक भी कहा जाता है।
उसी घटना से प्रेरित होकर ये फिल्म बनाई गई है, ट्रेलर को देखने के बात कही लोग इस मूवी को फाइटर मूवी से कपड़े भी करने वाले है, पर में आपको ये फिल्म फाइटर से बहुत ही अलग है।
दोस्तों में आपको ये बता दू की Sky Force Movie का ट्रेलर तो बहुत ही बढ़िया है, ट्रेलर को देख कर मेरी फिल्म से उमीदे बड चुकी है। ट्रेलर में दिखाई गए जितने भी सीन है वो बहुत है बढ़िया है, हर एक अगल में आपको अच्छे सीन देखने को मिलते है। ट्रेलर में सुने मिलने वाले हर एक डाइलोग बहुत ही बढ़िया है,अगर पूरी मूवी में इस तारा के डाइलोगे होंगे तो लगो काफी कुश हो जाऐंगे।
में आपको ये बता दू की इस फिल्म को मैडॉक फिल्म के दौरा बनाया जा रहा है, जिन होने बहुत सारि ब्लॉकबस्टर फिल्मे बनाई है, इस फिल्म को लेकर में बहुत ज्यादा एक्सीटेंड हु।
कास्ट की बात करे तो इस फिल्म में आपको अक्षय कुमार, वीर पहरिया, सारा अली खान, निम्रत कौर देखने को मिलने वाले है। इस फिल्म को संदीप केवलानी और अभिषेक अनिल कपूर।
ये फिल्म २४ जानेवारी, २०२४ को आपके नजदीखि सिनेमा घरो में देखने को मिलने वाला है। ये फिल्म हर एक हिंदुस्तानी के लिए २६ जनवरी का एक तोफा है, और हर के भारती को ये फिल्म देखने जाना चाहिए।