The Shiledars Web Series
आज हम बात करने वाले है Hotstar पर रिलीज़ हुवी एक वेब सीरीज के बारे में, इस वेब सीरीज का नाम The Secret Of The Shiledars, है इस वेब सीरीज को Mujya फिल्म के डायरेक्टर Aditya Sarpotdar है, उन होने इस फिल्म के कुछ इस तारा से डायरेक्ट किया है की आप काफी हेक बाके रहने वाले है।
The Secret Of The Shiledars Web Series Review
वेब सीरीज के रिव्यु की बात करे तो इस सीरीज में आपको ६ एपिसोड देखने को मिलते है, सीरीज इतनी एंगेजिंग है की, पाहिला एपिसोड देखते वक्त पता भी नहीं चला की कब पाहिला एपिसोड ख़त्म हो गया।
जी है दोस्तों इस सीरीज को आप जब देखो गए तो आपको ऐसा लगे गा की ये एक मूवी है, ये सीरीज के अडवांटुरे और हिस्टोरिक है, इस सीरीज में आपको छत्रपति शिवजी महाराज के कहाजने के बारे में बताया जाता है। सीरीज में ऐसे काफी सिन है जिन्हे देकते वक्त आपके आखो में सामान और प्यार दिखने को मिलने वाला है।
इस सीरीज को मैंने Disney Plus HotStar पर देखा है, इस सीरीज को अप्प अपने फॅमिली के सात जरूर देखे, ऐसे सीरीज भारत में पाहिली बार बानी है सीरीज का हर सीन बहुत ही अच्छे से प्रेजेंट की या गया है।
सीरीज में आपको ६ एपिसोड देखने को मिलने वाले है, सारे एपिसोड आपको ३० से ३५ मिनट के देखने को मिलते है, कुल मिला कर ३:१५ घंटे की फिल्म ही मान लो, इस सीरीज से आपको काफी नौलेज भी मिलती है, में आपको ये सीरीज जरूर से देखने को कहता हु।