180cc की बाइक में आपको मिलने वाले भेतरीन फीचर्स, टीवीएस अपाचे आरटीआर 180

TVS Apache RTR 180 पूरी जानकारी

एक लाख तैंतीस हज़ार चार सौ बीस रुपये में आने वाली इस बाइक ने सबकी बोलती बंद करदी है, जी हा दोस्तों मैं बात कर रहा हु TVS Apache RTR 180 बाइक के बारे में, अगर आप एक अच्छी एवरेज और उसी के सात अच्छे लुक वाली बाइक चाहते है तो TVS कंपनी की ये बाइक आपके लिए, बढ़िया ऑप्शन है।इस बाइक की सारी जानकारी आपको इस आर्टिकल में प्राप्त होने वाले है।

TVS Apache RTR 180 बाइक लुक्स

बात करे टीवीएस अपाचे आरटीआर 180 के लुक की तो ये बाइक आपको टीवीएस अपाचे आरटीआर १६० 2v के तारा ही देखने को मिलती है। पर फिर भी इस बाइक में आपको काफी बदलाव देखने को मिलते है।

सबसे पाहिले तो इस बाइक आपको जो ग्रापिक देखने को मिलते है, वो आपको और किसी भी अपाचे बाइक में देखने को नहीं मिलते है। इस बाइक के लेदलेम आपको v२ १६० के तारा ही देखने को मिलते है। लुक और फील की बात करू तो बाइक का लुक बहुत ही प्यारा है। अगर आपको 1.5 लाख में कोई स्पोर्ट्स बाइक खरदीने हो जिसमे लुक और एवरेज भी होतो आप इस TVS Apache RTR 180 के तरफ जा सकते हो।

New TVS Apache RTR 180 Price

Also Read: Bajaj Avenger 400 : Launch Date, Price and Specification.

Yamaha Fzs Hybrid Price

TVS Apache RTR 180 स्पेसिफिकेशनस

टीवीएस अपाचे आरटीआर 180 के स्पेसिफिकेशन की बात करे तो इस बाइक में आपको 177.4 cc का पावरफुल इंजन देखने को मिलजाता है, जो की आपको 16.78 bhp @ 9000 rpm की पावर और 15.5 Nm @ 7000 rpm का टार्क प्रधान करके देता है।

इस बाइक में फ्रंट में आपको Telescopic Forks देखने को मिलजाते है, रियर सस्पेंशन की बात करे तो या पर आपको Monotube Inverted Gas-filled shox (MIG) with spring aid, मिल जाता है। बाइक में आपको सिंगल चैनल ABS मिल जाता है।

TATA Harrier EV: Launch Date, Price, And Features

TVS Apache RTR Engine

TVS Apache RTR 180 कितना माइलेज देती है

माइलेज की बात करे तो ये बाइक आपको ३८ से ४० तक का माइलेज देती है, जिससे की आप इस बाइक को अपने डेली उसे, यानि की ऑफिस और सात ही लॉन्ग ड्राइव में भी उसे कर सकते हो।

TVS Apache RTR 180 फीचर्स

फीचर्स की बात करे तो इस बाइक में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिलजाता है, जिसमे आपको SMS/Call अलर्ट भी मिलजाता है, इस बाइक में पको ३ मोड देखने को मिलजाते है, रेन, अर्बन, और स्पोर्ट्स।

TVS Apache RTR 180 Review

TVS Apache RTR 180 टायर्स

इस बाइक में फ्रंट में आपको ९०/९० सेक्शन के टायर्स मिलजाते है, जिस में आपको १७ इंच का अलॉय वील देखने को मिलता है, बात करे टायर्स की तो यहाँ पर आपको १२०/७० सेक्शन के टायर्स १७ इंच के अलॉय के सात।

2025 Bajaj Pulsar ns125 Abs Review
vivo v26 pro 5g Price, Specification And Camera

2 thoughts on “180cc की बाइक में आपको मिलने वाले भेतरीन फीचर्स, टीवीएस अपाचे आरटीआर 180”

  1. Pingback: 2025 Bajaj Pulsar NS125: Bajaj ने लॉच किया है Pulsar ns125 Abs मॉडल - Jagruk Samachar

  2. Pingback: Yamaha FZS Hybrid Price | Specification | Yamaha FZS Hybrid Full Review in Hindi - Jagruk Samachar

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *