New Vivo T3 5G Price in India, Specification in Hindi

Vivo T3 5G Price in India: मार्च के महीने में बहुत सर बजट फ़ोन लांच हुवे है इसी बिच एक और नया फ़ोन हमें Vivo की तरफ से देखने को मिलता है जिसका नाम वीवो ने Vivo T3 5G इस नाम से लांच किया है।

Vivo T3 5G Launch Date in India
Vivo T3 5G Price in India

वीवो के स्मार्टफोन कैमरा परफॉरमेंस के लिए जाने जाते है। उसी तरह वीवो ने अपना ये नया फ़ोन Vivo T3 को लांच करके वीवो के कस्टमर को खुश कर दिया है। दोस्तों इस आर्टिकल में हम आपको सारि जानकारी देने वाले है की Vivo T3 5G full Specification और Vivo T3 Launch Date In India और भी बहुत सारी जानकारी इस फ़ोन से रिलेटेड।

दोस्तों आपको vivo T3 5G में आपको 6.67 इनचेस का अमोलेड डिस्प्ले देखने को मिलता है। इस स्मार्टफोन में आपको 120Hz का फ़ास्ट रिफ्रेश रेट देखने को मिलता है और सात ही आपको 1800 निट्स का पीक ब्राइटनेस देखने को मिलता है। ये स्मार्टफोन एंड्राइड 14 के सात आपको देखने को मिलने वाला है।

इस डिवाइस में आपको IP54 dust resistant देखने को मिलता है परफॉरमेंस की बात करे तो इस फ़ोन में आपको Mediatek Dimensity 7200 का प्रोसेसर देखने को मिलता है जो की एक बहुत अच्छा चिपसेट है। Vivo T3 5G में दो वैरिएंट आते है एक 8Gb/128Gb और 8Gb/256Gb ये दोनों वैरिएंट में ये फ़ोन उपलब्ध है।

FeatureSpecification
LaunchAnnounced 2024, March 21; Exp. release 2024, March 27
BodyDimensions 163.2 x 75.8 x 7.8 mm or 8.0 mm
Weight 185.5 g or 188 g (6.56 oz)
Build Glass front, plastic or silicone polymer (eco leather) back, plastic frame
SIM Hybrid Dual SIM (Nano-SIM, dual stand-by)
IP54, dust and splash resistant
DisplayType AMOLED, 120Hz, 1800 nits (peak)
Size 6.67 inches, 107.4 cm2 (~86.8% screen-to-body ratio)
Resolution 1080 x 2400 pixels, 20:9 ratio (~395 ppi density)
PlatformOS Android 14, Funtouch 14
Chipset Mediatek Dimensity 7200 (4 nm)
CPU Octa-core (2×2.8 GHz Cortex-A715 & 6x 2.0 Cortex-A510)
GPU Mali-G610 MC4
MemoryCard slot microSDXC (uses shared SIM slot)
Internal 128GB 8GB RAM, 256GB 8GB RAM
Main CameraDual 50 MP, f/1.8, (wide), 1/1.95″, 0.8µm, PDAF, OIS
2 MP, f/2.4, (depth)
Features LED flash, panorama, HDR
Video 4K@30fps, 1080p@30fps, OIS
Selfie CameraSingle 16 MP, f/2.0, (wide), 1/3.1″, 1.0µm
Video 1080p@30fps
SoundLoudspeaker Yes, with stereo speakers
3.5mm jack No
CommsWLAN Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, dual-band
Bluetooth 5.3, A2DP, LE
Positioning GPS, GLONASS, GALILEO, BDS, QZSS
NFC No
Radio No
USB USB Type-C 2.0, OTG
FeaturesSensors Fingerprint (under display, optical), accelerometer, gyro, proximity, compass, flicker
BatteryType 5000 mAh, non-removable
Charging 44W wired

Vivo T3 5G Price: प्राइस की बात करे तो इस स्मार्टफोन की प्राइस आपको 17,999 देखने को मिल सकती है। दोस्तों दोनों वैरिएंट में आपको 1000 का अंतर देखने को मिल सकता है। ये फ़ोन जिस प्राइस में आ रहा है वो वैल्यू फॉर मनी है।

इस महीने में Xiaomi का Poco X6 Neo भी लांच हुवा है और Realme का Narzo 70 Pro बात करे Vivo T3 5G Launch Date की तो ये फ़ोन आपको 27 मार्च,से मार्किट में देखने को मिल जाएगा। इस फ़ोन को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन भी खरीद सकते है।

इस डिवाइस में आपको ट्रिप्पले कैमरा सेटअप देखने को मिलजाता है। जो की कुछ इस प्रकार है 50MP का मैं कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर और फ्लिकर सेंसर है। यानि की इस फ़ोन में आपको बैक में २ कैमरा देखने को मिलता है। फ्रंट में आपको 16MP का कैमरा देखने को मिलता है।

दोस्तों अगर बात करे Vivo T3 के पर्फोर्मस की तो इस फ़ोन में आपको Mediatek Dimensity 7200 का एक पावरफुल परफॉरमेंस देखने को मिलता है और सात ही आपको एंड्राइड १४ आउट ऑफ़ थे बॉक्स देखने को मिलजाता है। इस फ़ोन के अन्तुतु स्कोर की बात करे तो इस डिवाइस में आपको 718830 का अन्तुतु स्कोर देखने को मिलजाता है। फ़ोन में आपको LPDDR4x Ram देखने को मिलता है।

Vivo T3 में आपको 5000 mAh का एक बड़ा बैटरी देखने को मिलजाता है। और फ़ोन के सात आपको 44 watt का एक फ़ास्ट चार्जर भी मिलजाता है। ये फ़ोन type-c पोर्ट के सात आता है।

Vivo T3 5G Price in India

डिस्प्ले की बात करे तो इस डिवाइस में आपको 6.67 inches का एक अमोलेड डिस्प्ले देखने को मिलने वाला है जो की HDR10+ के सपोर्ट के सात आता है। इस फ़ोन मैं आपको पंच होल कैमरा देखने को मिलता है। और आपको इंडिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *