DSLR कैमरा को भी पीछे छोड़ दिया vivo X200 FE स्मार्टफोन ने, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन

vivo X200 FE Specification: भारत में हर कोई अभी 5G स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहे है, एक फ़ोन खरीदने से पाहिले हर कोई उस फ़ोन के स्पेसिफिकेशन को देखते है, और अपने जरूर के अनुसार फ़ोन चॉइस करते है, अब आपको ज्यादा सोच ने की जरूरत नहीं है क्यू की vivo X200 FE में आपको हर चीज़ तगड़ी देखने को मिलने वाली है।

vivo X200 FE Specification
vivo X200 FE Specification

कब होगा ये फ़ोन लॉन्च

वीवो स्मार्टफोन ब्रांड काफी समय से मार्किट में बहुत ही बढ़िया स्मार्टफोन लॉन्च कर रहे है और इस बार वो लॉन्च करने जा रहे है अपना vivo X200 FE 5G स्मार्टफोन, वीवो का ये फ़ोन 5 जुलाई, 2025 को भारत में लॉन्च होने वाला है।

बढ़िया डिस्प्ले

वीवो के इस फ़ोन में आपको 6.31 inches का पंच होल LTPO AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलने वाला है, इस फ़ोन में आपको 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+ का सपोर्ट और 4500 nits पीक ब्राइटनेस भी देखने को मिलता है।

दमदार पावर वाला प्रोसेसर

vivo X200 FE में आपको अब तक का लेटेस्ट Mediatek Dimensity 9300+ (4 nm) चिपसेट देखने को मिलने वाला है, फ़ोन के परफॉरमेंस को बढ़ाने के लिए इस फ़ोन में कंपनी ने Immortalis-G720 MC12 GPU देने वाले है, ये फ़ोन लैटेस्ट वर्शन एंड्राइड १५ पर लॉन्च होने वाला है और सात ही आपको Funtouch 15 का सपोर्ट भी देखने को मिलने वाला है।

शानदार कैमरा

vivo X200 FE में आपको ट्रिप्पले कैमरा सेटअप देखने को मिलने वाला है। रियर कैमरा की बात करे तो, 50 MP का वाइड लेंस और 50 MP का periscope telephoto लेंस और 8 MP का ultrawide लेंस देखने को मिलने वाला है।

इस फ़ोन के रियर कैमरा से आप 4k वीडियो 30fps/60fps में शूट कर सकते हो, वीवो के इस फ़ोन के सेल्फी कैमरा की बात करे तो 50 MP का फ्रंट कैमरा मलिता है, फ्रंट कैमरा से भी आप 4k क्वालिटी में वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हो।

रेम और स्टोरेज

वीवो के इस फ़ोन को कंपनी 2 वैरिएंट में लॉन्च होने वाला है, ये फ़ोन 12GB रेम और 256GB स्टोरेज और 12GB रेम और 512GB स्टोरेज के सात आने वाला है।

बड़ी बैटरी और फ़ास्ट चार्जिंग

इस फ़ोन में आपको Si/C Li-Ion 6500mAh की तगड़ी बैटरी देखने को मिलने वाली है, इस फ़ोन को आप 90W wired चरिंग को सपोर्ट करता है जिसे ये फ़ोन 100% सिर्फ 57 मिनट्स में चार्ज होने का अनुमान बता जा रहा है।

भेतरीन फीचर्स

वीवो के इस फ़ोन में आपको इंडिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिलने वाला है, इस फ़ोन में आपको ब्लूटूथ का लेटेस्ट Bluetooth वर्शन 5.4 देखने को मिलने वाला है।

वलुएअबले प्राइस

vivo X200 FE स्मार्टफोन को कंपनी 5 जुलाई को लॉन्च होने वाला है, इस फ़ोन का प्राइस अभी तक फिक्स नहीं हुवा है पर अनुमान ये लगाया जा रहा है की ये फ़ोन ₹49,990 की प्राइस पर लॉन्च हो सकता है।

ये भी पढ़े: 256GB स्टोरेज के साथ 6000mAh battery वाले Oppo Reno 14 फोन की कीमत

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में जो जानकारी दी गई है वो आपको इंटरनेट पर और ब्रांड के ओफ्फिकल वेबसाइट पर भी देखने को मिलती है समय के अनुसार इस फ़ोन के प्राइस में बदलाव आसकते है, अगर आप ये फ़ोन खरीदने का सोच रहे हो तो ब्रांड के ओफ्फिकल पेज से सारी जारकरी एक बार चेक करले।

ये भी पढ़े: 5000mAh की बैटरी, AMOLED डिस्प्ले के सात पेश है Infinix Note 12 5G स्मार्टफोन

2 thoughts on “DSLR कैमरा को भी पीछे छोड़ दिया vivo X200 FE स्मार्टफोन ने, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन”

  1. Pingback: 256GB स्टोरेज के साथ 6000mAh battery वाले Oppo Reno 14 फोन की कीमत - Jagruk Samachar

  2. Pingback: 50 MP कैमरा और 5000 mAh की बड़ी बैटरी के सात लॉन्च हुवा Samsung Galaxy A36 स्मार्टफोन, जानिए कीमत, और स्पेसिफिकेशन - Jagruk Sama

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *